Google की सुविधाओं वाली अपनी कार में Chrome का इस्तेमाल करना

कार में Chrome का इस्तेमाल करने के लिए:

Chrome में साइन इन करना और उसे सिंक करना

Google खाते से Chrome में साइन इन करने पर, आपको अपने सभी डिवाइसों पर अपनी जानकारी मिल सकती है. साथ ही, Chrome की अतिरिक्त सुविधाओं का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

आपको साइन इन करने, सिंक की सुविधा चालू करने या जानकारी को ऑटोमैटिक भरने की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए, प्रोफ़ाइल लॉक की ज़रूरत पड़ेगी. प्रोफ़ाइल लॉक से, कार के सिस्टम में मौजूद आपका निजी डेटा सुरक्षित रहता है.

अहम जानकारी:

  • Google की सुविधाओं वाली अपनी कार में Chrome का इस्तेमाल करने पर, हर प्रोफ़ाइल के लिए सिर्फ़ एक Google खाता इस्तेमाल किया जा सकता है. किसी दूसरे खाते का इस्तेमाल करने के लिए, अपने डिवाइस पर साइन आउट करके, फिर से साइन इन करें.
  • प्रोफ़ाइल लॉक हटाने पर, आपकी कार के डिवाइस के साथ सिंक हुआ डेटा हट जाएगा.
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग इसके बाद सिंक करने की सुविधा चालू करें पर टैप करें.
  3. वह खाता चुनें जिसका आपको इस्तेमाल करना है.
  4. हां, मैं सहमत हूं पर टैप करें.
  5. प्रोफ़ाइल लॉक सेट अप करने के लिए, कार का प्रोफ़ाइल लॉक सेट करें पर टैप करें.
  6. गाड़ी बनाने वाली कंपनी के निर्देशों का पालन करें. इनमें से किसी भी विकल्प को चुना जा सकता है:
    • पैटर्न कोड का इस्तेमाल करें
    • पिन कोड का इस्तेमाल करें
    • पासवर्ड का इस्तेमाल करें

जानकारी: आपको डिवाइस की सेटिंग में प्रोफ़ाइल लॉक की सुविधा मिल सकती है. इसे हटाने के लिए, गाड़ी बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें. अपने Android डिवाइस पर लॉक सेट अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

साइन आउट करना और सिंक करने की सुविधा बंद करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. अपने नाम पर टैप करें.
  4. 'साइन आउट करें और सिंक को बंद करें' पर टैप करें.
    • सिंक की सुविधा बंद करने और साइन आउट करने पर, आपको Gmail जैसी Google की अन्य सेवाओं से भी साइन आउट कर दिया जाएगा.
    • सिंक की सुविधा को चालू किए बिना भी, फिर से साइन इन किया जा सकता है.

अपने Google खाते से सिंक की गई जानकारी मिटाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. chrome.google.com/sync पर जाएं.
  3. स्क्रोल करके 'डेटा हटाएं' पर जाएं और उस पर टैप करें.

पासवर्ड, पते या पेमेंट के तरीकों की जानकारी सेव करना और उन्हें ऑटोमैटिक भरना

सेव की गई अपनी जानकारी, जैसे कि पते या पेमेंट की जानकारी का इस्तेमाल करके, अपने-आप फ़ॉर्म भरने की अनुमति Chrome को दी जा सकती है. किसी नए फ़ॉर्म में ऑनलाइन जानकारी डालने पर, Chrome आपसे पूछ सकता है कि क्या आपको उस जानकारी को अपने Google खाते में सेव करना है. Chrome में फ़ॉर्म अपने-आप भरने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

Chrome में, अलग-अलग साइटों के लिए अपने पासवर्ड सेव किए जा सकते हैं. Chrome में अपने पासवर्ड मैनेज करने का तरीका जानें.

अहम जानकारी:

  • पासवर्ड, पतों या पेमेंट के तरीकों की जानकारी सिंक करने के लिए, आपको ये काम करने होंगे:
    • किसी Google खाते से लॉग इन करें
    • प्रोफ़ाइल लॉक सेट अप करें
  • पासवर्ड, सेव किए गए पते या पेमेंट के तरीकों की जानकारी वापस पाने के लिए, आपको सिंक करने की सुविधा चालू करनी होगी.
  • प्रोफ़ाइल लॉक हटाने पर, आपकी कार के डिवाइस के साथ सिंक हुआ डेटा हट जाएगा.
  • अपने डिवाइस पर पासवर्ड या पेमेंट के तरीकों की जानकारी सेव करने के लिए, आपको प्रोफ़ाइल लॉक सेट करना होगा.
सेटिंग में, सेव किए गए पते, पेमेंट के तरीकों की जानकारी या पासवर्ड खोजना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
    • इनमें से कोई विकल्प चुनें:
      • Password Manager
      • पेमेंट के तरीके
      • पते और अन्य जानकारी

अहम जानकारी: सेव की गई जानकारी ढूंढने या उसे ऑटोमैटिक भरने के लिए, आपको फिर से पुष्टि करने या प्रोफ़ाइल लॉक का इस्तेमाल करने के लिए कहा जा सकता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13869218896855670204
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false