किसी बातचीत को 'पढ़ी गई' या 'नहीं पढ़ी गई' के तौर पर मार्क करना

Google Chat में, बातचीत पर 'नहीं पढ़ी गई' का निशान लगाया जा सकता है, ताकि उन्हें बाद में देखा जा सके. किसी बातचीत को खोले बिना भी, उसे 'पढ़ी गई' के तौर पर मार्क किया जा सकता है.

जब किसी बातचीत पर 'नहीं पढ़ी गई' का निशान लगाया जाता है, तो आपकी बातचीत की सूची में, उसके बगल में एक बिंदु दिखता है.

किसी बातचीत को 'पढी गई' या 'नहीं पढ़ी गई' के तौर पर मार्क करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chat ऐप्लिकेशन या Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
    • Gmail में: सबसे नीचे, Chat पर टैप करें.
  1. अपनी बातचीत की सूची में, बातचीत पर टैप करके रखें.
  2. पढ़ी गई का निशान लगाएं या नहीं पढ़ी गई का निशान लगाएं पर टैप करें.

सलाह: किसी बातचीत को 'पढ़ी गई' या 'नहीं पढ़ी गई' के तौर पर मार्क करने के अन्य तरीकों में ये भी शामिल हैं:

  • DM या स्पेस में सबसे ऊपर, बातचीत के नाम पर टैप करें. इसके बाद, इसके बाद पढ़ी गई का निशान लगाएं या नहीं पढ़ी गई का निशान लगाएं पर टैप करें.
  • किसी बातचीत में अलग-अलग मैसेज देखने के लिए, मैसेज टैप करके रखें. इसके बाद,इसके बाद नहीं पढ़ा गया का निशान लगाएं पर टैप करें. ऐसा करने से, बातचीत में मौजूद मैसेज के ऊपर “नहीं पढ़ा गया” मैसेज वाली लाइन जुड़ जाती है.

नहीं पढ़ी गई बातचीत को ढूंढना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chat ऐप्लिकेशन या Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
    • Gmail में: सबसे नीचे, Chat पर टैप करें.
  1. सबसे नीचे मौजूद नेविगेशन मेन्यू में, होम पर टैप करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, नहीं पढ़ा गया पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9177170491538084178
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false