मैसेज का जवाब देना

Google Chat में किसी मैसेज का जवाब देने के लिए:

  • बातचीत में जवाब दें.
  • स्पेस में, किसी इनलाइन थ्रेड वाले मैसेज का जवाब दें.
  • अपने जवाब में किसी मैसेज को कोट करें.
  • जवाब देने के सुझाव का इस्तेमाल करें.

मैसेज का जवाब देना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, चैट ऐप्लिकेशन या Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.

    • Gmail में: सबसे नीचे, Chat पर टैप करें.

  1. कोई बातचीत खोलें.
  2. जवाब देने वाले बॉक्स में, कोई मैसेज डालें.
  3. भेजें पर टैप करें.

थ्रेड में जवाब देना

अहम जानकारी: इनलाइन थ्रेड की सुविधा वाले स्पेस में, थ्रेड में जवाब दिया जा सकता है. इनलाइन थ्रेड की सुविधा वाले स्पेस के बारे में जानें.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, चैट ऐप्लिकेशन या Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.

    • Gmail में: सबसे नीचे, Chat पर टैप करें.

  1. सबसे नीचे मौजूद नेविगेशन मेन्यू में, स्पेस पर टैप करें.
  2. कोई स्पेस खोलें.
  3. मैसेज पर टैप करके रखें.
  4. थ्रेड में जवाब दें पर टैप करें.
  5. जवाब देने वाले बॉक्स में, अपना मैसेज डालें.
  6. भेजें पर टैप करें.

ध्यान दें:

  • जिस थ्रेड पर जवाब दिए गए हैं उसे खोलने के लिए, थ्रेड वाले मैसेज में सबसे नीचे मौजूद, जवाब देने वाले काउंटर पर टैप करें.
  • किसी स्पेस में सभी थ्रेड ढूंढने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, ऐक्टिव थ्रेड पर टैप करें.

अपने जवाब में किसी मैसेज को कोट करना

अहम जानकारी: किसी मैसेज को कोट करने पर, कोट किया गया कॉन्टेंट मूल मैसेज दिखाता है. अगर मूल मैसेज मिटा दिया गया है या उसमें बदलाव किया गया है, तो कोट किए गए कॉन्टेंट को आपके जवाब में अपडेट नहीं किया जाता.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, चैट ऐप्लिकेशन या Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.

    • Gmail में: सबसे नीचे, Chat पर टैप करें.

  1. कोई बातचीत खोलें.
  2. मैसेज पर टैप करके रखें.
  3. मैसेज पर की जाने वाली कार्रवाइयों में से, जवाब में कोट करें पर टैप करें.
  4. अपना मैसेज डालें.
  5. भेजें पर टैप करें.

कम समय में मिलने वाले जवाब देने के लिए सुझाव पाना

मैसेज का फटाफट जवाब देने के लिए, स्मार्ट जवाब की सुविधा चालू करें. स्मार्ट जवाब की सुविधा चालू होने पर, आपको Chat में जवाब देने वाले बॉक्स के ऊपर सुझाव दिखेंगे.

Chat में स्मार्ट जवाब की सुविधा चालू करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chat ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. “स्मार्ट जवाब” के बगल में मौजूद टॉगल पर टैप करें.

Gmail में स्मार्ट जवाब की सुविधा चालू करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. अपना ईमेल खाता चुनें.
  4. “Chat में स्मार्ट जवाब” के बगल में मौजूद बॉक्स पर टैप करें.

ध्यान दें:

  • जवाब देने के लिए, मैसेज के नीचे मौजूद किसी सुझाव को चुनें. जवाब देने से पहले, सुझाव में बदलाव किया जा सकता है.
  • स्मार्ट जवाब की सुविधा चालू करने से पहले, Gmail में स्मार्ट फ़ीचर और मनमुताबिक बनाने की सेटिंग चालू करें. स्मार्ट फ़ीचर और कंट्रोल के बारे में ज़्यादा जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17655779803902723859
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false