Google Chat में, किसी व्यक्ति या ग्रुप को वीडियो मैसेज भेजा जा सकता है.
वीडियो मैसेज भेजना
अहम जानकारी: अगर किसी व्यक्ति को पहली बार मैसेज भेजा जाता है, तो उससे चैट करने से पहले उसे आपके मैसेज का अनुरोध स्वीकार करना होगा.
- अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
- Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
- नई चैट पर क्लिक करें.
- कोई नाम या ईमेल पता डालें.
- चैट करें पर क्लिक करें.
- नाम या ईमेल पता डालने पर, आपको सुझाव मिल सकते हैं.
- ग्रुप में डायरेक्ट मैसेज (डीएम) भेजने के लिए, ज़्यादा नाम या ईमेल पते जोड़ें.
- सबसे नीचे, जवाब देने वाले बॉक्स में, वीडियो मैसेज पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर दिखने वाले पॉप-अप में, रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए, रिकॉर्ड करें पर क्लिक करें.
- रिकॉर्डिंग रोकने के लिए, रोकें पर क्लिक करें.
- इनमें से कोई विकल्प चुनें:
- भेजें
- झलक देखें
- वीडियो की झलक देखने के बाद, उसे फिर से रिकॉर्ड करने या उसे वीडियो मैसेज के तौर पर भेजने का विकल्प चुना जा सकता है.