Google Chat में ऑडियो मैसेज भेजना

Google Chat में किसी व्यक्ति या ग्रुप को ऑडियो मैसेज भेजा जा सकता है.

ऑडियो मैसेज भेजना

अहम जानकारी: अगर किसी व्यक्ति को पहली बार ऑडियो मैसेज भेजा जा रहा है, तो उससे चैट करने से पहले उसे आपके मैसेज का अनुरोध स्वीकार करना होगा.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chat ऐप्लिकेशन या Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
    • Gmail में: सबसे नीचे, Chat पर टैप करें.
  2. सबसे नीचे मौजूद नेविगेशन मेन्यू में, नई चैट पर टैप करें.
  3. नाम या ईमेल पता डालें. इसके बाद, हो गया पर टैप करें.
    • नाम या ईमेल पता डालने पर, आपको सुझाव मिल सकते हैं.
    • ग्रुप DM भेजने के लिए, ज़्यादा नाम या ईमेल पते जोड़ें.
  4. जवाब देने वाले बॉक्स में, माइक पर टैप करें.
  5. आपका ऑडियो मैसेज रिकॉर्ड होना शुरू हो जाता है.
  6. भेजने के लिए, रोकें बटन इसके बाद भेजें पर टैप करें.
  7. रिकॉर्डिंग मिटाने के लिए, मिटाएं मिटाएं पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18121356195531982366
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false