Google Chat में ऑडियो मैसेज भेजना

Google Chat में किसी व्यक्ति या ग्रुप को ऑडियो मैसेज भेजा जा सकता है.

ऑडियो मैसेज भेजना

अहम जानकारी: अगर किसी व्यक्ति को पहली बार मैसेज भेजा जा रहा है, तो उससे चैट करने से पहले उसे आपके मैसेज का अनुरोध स्वीकार करना होगा.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
    • Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
  1. नई चैट पर क्लिक करें.
  2. कोई नाम या ईमेल पता डालें.
  3. चैट करें पर क्लिक करें.
    • नाम या ईमेल पता डालने पर, आपको सुझाव मिल सकते हैं.
    • ग्रुप DM भेजने के लिए, ज़्यादा नाम या ईमेल पते जोड़ें.
  1. जवाब देने वाले बॉक्स में, माइक पर क्लिक करें.
  2. पॉप-अप में, रिकॉर्डिंग को रिकॉर्ड करने और रोकने के लिए, लाल रंग के गोले को चुनें.

ध्यान दें: रिकॉर्डिंग के बाद, आपको ऑडियो मैसेज को रीस्टार्ट करने या भेजने के विकल्प मिल सकते हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
796498614537518886
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false