Google Chat में नेविगेट करना

चैट के नेविगेशन पैनल का इस्तेमाल करके:

  • किसी एक व्यक्ति या ग्रुप को डायरेक्ट मैसेज भेजें
  • टीम प्रोजेक्ट के लिए, वर्चुअल स्पेस बनाएं
  • डायरेक्ट मैसेज और स्पेस ढूंढें

Chat की सुविधाओं का इस्तेमाल करना

नेविगेशन पैनल में, ये काम किए जा सकते हैं:

नई चैट शुरू करें प्रोजेक्ट पर मिलकर काम करने के लिए कोई डायरेक्ट मैसेज (डीएम) या स्पेस खोलना है, तो नई चैट पर क्लिक करें.
अपनी बातचीत की खास जानकारी देखना

होम में जाकर, अपने सभी स्पेस और मैसेज ढूंढें. होम पेज पर सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग में अपने हिसाब से बदलाव किए जा सकते हैं.

  • अपनी होम स्क्रीन पर थ्रेड ढूंढने के लिए, थ्रेड पर क्लिक करें.
  • अपनी होम स्क्रीन पर, नहीं पढ़े गए सभी मैसेज देखने के लिए, नहीं पढ़ा गया को चालू करें.
  • "होम" सेक्शन के ही किसी नए पैनल में, चुनिंदा डायरेक्ट मैसेज (डीएम) या स्पेस को खोलने के लिए, स्प्लिट पैनल मोड को टॉगल करें.
आपको टैग किए गए सभी मैसेज ढूंढना “शॉर्टकट” में जाकर, टैग किया गया है पर क्लिक करें.
स्टार के निशान वाले मैसेज ढूंढना “शॉर्टकट” में जाकर, स्टार के निशान वाला पर क्लिक करें.

शॉर्टकट के नीचे, आपको अपने सभी डायरेक्ट मैसेज (डीएम) और स्पेस दिखेंगे. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में से कोई विकल्प चुना जा सकता है:

शॉर्टकट

इन्हें तुरंत ऐक्सेस करें:

  • होम:
    • अपनी सभी बातचीत ढूंढें:
      • सभी बातचीत या नहीं पढ़ी गई बातचीत के बीच टॉगल करें.
      • सभी बातचीत या थ्रेड दिखाने के लिए चुनें.
    • "होम" सेक्शन के ही किसी नए पैनल में, चुनिंदा डायरेक्ट मैसेज (DM) या स्पेस को खोलने के लिए, स्प्लिट पैनल मोड को टॉगल करें.
  • टैग किए गए मैसेज: वे सभी मैसेज देखें जिनमें किसी ने आपका नाम सीधे तौर पर टैग किया है.
  • स्टार के निशान वाले: उन अहम मैसेज को ट्रैक करें जिन पर आपने स्टार का निशान लगाया है.

डायरेक्ट मैसेज

अपने और दूसरों के बीच के सभी डायरेक्ट मैसेज (डीएम) ढूंढें. एक या उससे ज़्यादा लोगों को डायरेक्ट मैसेज (डीएम) भेजा जा सकता है.

सेक्शन

अपने सभी डायरेक्ट मैसेज ढूंढना:

  • सेक्शन के हिसाब से व्यवस्थित किए गए स्पेस और ऐप्लिकेशन.
  • वे डायरेक्ट मैसेज (डीएम) जिन्हें आपने अपनी पसंद के सेक्शन में भेजा है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
11371423449725731561
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false
false
false