Google Chat इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जानकारी

Google Chat में ये काम किए जा सकते हैं: छोटे-छोटे सवाल पूछना, डायरेक्ट मैसेज (DM) भेजना, ग्रुप चैट में साथ मिलकर काम करना, टीम के प्रोजेक्ट के लिए वर्चुअल स्पेस बनाना वगैरह.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

Google Chat को बेहतर बनाने के बारे में जानकारी

Chat के पिछले वर्शन में उपलब्ध सुविधाएं

Chat की मौजूदा सुविधाएं

Gmail में, DM और स्पेस को “Chat” और “स्पेसे” टैब में बांट दिया जाता है. Gmail में, DM और स्पेसे को “Chat” टैब में शामिल किया जाता है. “स्पेस” टैब अब Gmail में उपलब्ध नहीं है.
हाल की बातचीत, ऐसे मैसेज जिनमें आपका नाम टैग किया गया है या स्टार के निशान वाले मैसेज एक ही जगह पर ढूंढने के लिए, कोई शॉर्टकट नहीं है. Chat में इन नए शॉर्टकट का इस्तेमाल करके, अपने काम के ईमेल तेज़ी से ढूंढें: होम, टैग किया गया, और स्टार के निशान वाला.
मोबाइल पर, “चैट” और “स्पेसे” के बीच नेविगेट किया जा सकता है. मोबाइल पर, “Chat” टैब में जाने पर, सबसे नीचे एक नेविगेशन बार दिखता है. होम पेज, DM, स्पेस, नाम टैग करें, और स्टार के निशान वाले मैसेज के बीच स्विच किया जा सकता है या नई चैट शुरू की जा सकती है.
Chat में और Gmail में मौजूद Chat में नई चैट शुरू करने के कई तरीके हैं. नई चैट शुरू करें बटन का इस्तेमाल करके, कोई बातचीत या स्पेस शुरू करें.

Chat की सुविधाओं का इस्तेमाल करना

मुख्य मेन्यू में ये काम किए जा सकते हैं:

  • नई चैट शुरू करना. इसके तहत, एक या एक से ज़्यादा लोगों को डायरेक्ट मैसेज (DM) किया जा सकता है. इसके अलावा, प्रोजेक्ट पर मिलकर काम करने के लिए कोई स्पेस भी बनाया जा सकता है.
  • अलग-अलग शॉर्टकट का इस्तेमाल करके, अपनी बातचीत ऐक्सेस करना.
  • अपने सभी DM और स्पेस ढूंढना.

Chat में होम पेज का इलस्ट्रेशन, जिसमें आपको अपनी सभी बातचीत एक ही जगह पर मिल सकती हैं

Chat ऐप्लिकेशन में सबसे नीचे  (या जब आप Gmail ऐप्लिकेशन में सबसे नीचे मौजूद, Chat खोलें पर ), नीचे दिए गए नेविगेशन मेन्यू पर टैप करके इनके बीच स्विच करें:

होम पेज  अपनी सभी बातचीत को ढूंढें. साथ ही, सभी या नहीं पढ़ी गई बातचीत के बीच स्विच करें.
डायरेक्ट मैसेज 

आपके और दूसरों के बीच के सभी DM ढूंढें. एक या एक से ज़्यादा लोगों को DM भेजा जा सकता है.

स्पेस  आपने जो स्पेस बनाए हैं या जिनमें शामिल हुए हैं उन्हें ढूंढें. 

टैग किए गए मैसेज 

वे सभी मैसेज देखें जिनमें आपको टैग किया गया है.
नई चैट  नई बातचीत शुरू करें.

DM या स्पेस बनाना

नई चैट  पर टैप करने पर, DM भेजने के लिए एक या उससे ज़्यादा लोगों को जोड़ा जा सकता है. इसके अलावा, मेन्यू में जाकर कोई दूसरा विकल्प भी चुना जा सकता है:

कोई स्पेस बनाना

किसी विषय, प्रोजेक्ट या एक जैसी दिलचस्पी वाले विषयों पर बातचीत करने के लिए स्पेस बनाएं. स्पेस को एक अलग नाम और अवतार दिया जा सकता है.

स्पेस ब्राउज़ करना

आपके संगठन ने जिन स्पेस को बनाया है उन्हें देखें. अगर ऑफ़िस, स्कूल या दूसरे संगठन के लिए Chat का इस्तेमाल किया जाता है, तो आपको अपने संगठन के दूसरे लोगों के बनाए गए स्पेस दिख सकते हैं.

ऐप्लिकेशन ढूंढना

ऐसे Chat ऐप्लिकेशन ढूंढें जो आपके काम को ऑटोमैटिक तरीके से करने में मदद कर सकते हैं.

मैसेज के अनुरोध

अपने संगठन से बाहर के लोगों के भेजे गए मैसेज के अनुरोधों को ढूंढें. अगर ऑफ़िस, स्कूल या दूसरे संगठन के लिए Chat का इस्तेमाल किया जाता है, तो हो सकता है कि मैसेज भेजने वाले लोग आपके संगठन से बाहर के हों.

मैसेज भेजना और उनका जवाब देना

किसी मैसेज को भेजने या उसका जवाब देने के लिए, Chat में जवाब देने वाली जगह का इस्तेमाल करें. Chat में मैसेज का जवाब देने के कई तरीके हैं.

Chat में DM की इमेज, जिसमें जवाब देने की जगह और बातचीत को दिखाया गया है

जवाब देने पर, ये काम किए जा सकते हैं:

मैसेज भेजना

आपने जो मैसेज लिखा है उसे भेजें.

फ़ाइलें शेयर करने के साथ-साथ और भी बहुत कुछ करना

Google Drive में मौजूद फ़ाइलें शेयर करने, Calendar पर न्योता सेट अप करने वगैरह के विकल्प देखें.

मीटिंग शुरू करना Google Meet का इस्तेमाल करके, किसी दूसरे व्यक्ति के साथ तुरंत वीडियो कॉल शुरू करें.
फ़ोटो शेयर करना  भेजने के लिए कोई फ़ोटो चुनें.
फ़ोटो खींचना  भेजने के लिए कोई फ़ोटो खींचें.
GIF शेयर करना

ऐनिमेशन वाली GIF का इस्तेमाल करके प्रतिक्रिया दें.

वीडियो मीटिंग को जोड़ना

वीडियो मीटिंग में Google Meet का लिंक जोड़ें.

मीटिंग शेड्यूल करना इवेंट जोड़ें Google Calendar पर न्योता जोड़ें.
Drive की फ़ाइल जोड़ना  Google Drive में मौजूद कोई फ़ाइल जोड़ें.
मैसेज की फ़ॉर्मेटिंग करना

टेक्स्ट को बोल्ड या इटैलिक करें, बुलेट पॉइंट का इस्तेमाल करें या रंग जोड़ें.

मैसेज में बदलाव करना बदलाव करें

भेजे गए मैसेज में बदलाव करें.

मैसेज मिटाना मिटाएं

भेजा गया मैसेज मिटाएं.

मैसेज पर प्रतिक्रिया देना

इमोजी जोड़ें.

किसी मैसेज को कोट करना

सीधे तौर पर जवाब देने के लिए, Chat में पिछले मैसेज को कोट करें.

थ्रेड शुरू करना इनलाइन थ्रेडिंग वाले स्पेस में, मैसेज के आधार पर नई थ्रेड बनाएं.

मैसेज खोजना

मैसेज ढूंढने के लिए, Chat में सबसे ऊपर दिए गए खोज बार का इस्तेमाल करें. खोजने के लिए, इस तरह के मैसेज के हिसाब से फ़िल्टर किया जा सकता है:

  • कुछ खास लोगों ने भेजा है
  • किसी खास बातचीत या स्पेस में भेजा गया है
  • इनमें दस्तावेज़, स्प्रेडशीट, स्लाइड वगैरह शामिल हैं
  • किसी खास तारीख की सीमा के दौरान भेजा गया
  • इनमें लिंक शामिल हैं
  • जिसमें आपका नाम टैग किया गया है
  • वे बातचीत जिनके आप सदस्य हैं

मैसेज, हाल ही के मैसेज या खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों के हिसाब से कितने काम के हैं के हिसाब से भी क्रम से लगाए जा सकते हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7110751801402856622
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false