Google Chat में हुई बातचीत की खास जानकारी पाना

Google Workspace खाते का इस्तेमाल करने वाले लोग, बातचीत की खास जानकारी पाने की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिन स्पेस में नहीं पढ़े गए कई मैसेज होते हैं उनकी खास जानकारी अपने-आप दिखती है. कुछ उपयोगकर्ता, होम पेज पर उन बातचीत की खास जानकारी देखने का अनुरोध कर सकते हैं जिनमें नहीं पढ़े गए मैसेज मौजूद होते हैं.

स्पेस में हुई बातचीत की खास जानकारी पाने की सुविधा चालू या बंद करना

अगर आप किसी स्पेस का हिस्सा हैं और आपने उसके कई मैसेज नहीं पढ़े हैं, तो बातचीत की खास जानकारी पाने की सुविधा के चालू होने पर आपको उन मैसेज की खास जानकारी मिल जाएगी. खास जानकारी अपने-आप:

  • उन बातचीत में दिखती है जिनमें नहीं पढ़े गए मैसेज मौजूद होते हैं.

  • अंग्रेज़ी में दिखती है.

अहम जानकारी: बातचीत की खास जानकारी पाने की सुविधा, सिर्फ़ Google Workspace खातों के लिए उपलब्ध है.

Google Chat में बातचीत की खास जानकारी पाने की सुविधा चालू या बंद करना
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat खोलें.
  2. सेटिंग  इसके बाद बातचीत की खास जानकारी पर क्लिक करें.
  3. "नहीं पढ़े गए कई मैसेज के साथ स्पेस में खास जानकारी दिखाएं" के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं या हटाएं.
Gmail में Chat के लिए, बातचीत की खास जानकारी पाने की सुविधा चालू या बंद करना
  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सेटिंग  इसके बाद सभी सेटिंग देखें इसके बाद Chat और Meet पर क्लिक करें.
  3. चैट की सेटिंग मैनेज करें इसके बाद बातचीत की खास जानकारी पर क्लिक करें.
  4. "नहीं पढ़े गए कई मैसेज के साथ स्पेस में खास जानकारी दिखाएं" के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं या हटाएं.

Gemini का इस्तेमाल करके, नहीं पढ़ी गई बातचीत की खास जानकारी होम पेज पर देखना

अहम जानकारी: ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते का इस्तेमाल करने वाले लोग, Gemini for Google Workspace ऐड-ऑन के ज़रिए, इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. Gemini की सुविधाओं और प्लान के बारे में जानें.

Gemini का इस्तेमाल करके ग्रुप मैसेज, स्पेस, थ्रेड वगैरह में नहीं पढ़े गए मैसेज की खास जानकारी पाई जा सकती है. खास जानकारी पाने की सुविधा इनके लिए उपलब्ध नहीं है:

  • 1:1 बातचीत
  • बॉट के मैसेज
  • ऐसी बातचीत जिनका इतिहास सेव नहीं किया गया है

सलाह: होम पेज पर बातचीत और स्पेस की खास जानकारी देखने के लिए, Gmail में स्मार्ट फ़ीचर की सेटिंग चालू करें.

होम स्क्रीन पर, नहीं पढ़ी गई बातचीत की खास जानकारी पाना

इस इमेज में, उन स्पेस और बातचीत की खास जानकारी होम स्क्रीन पर देखने का तरीका बताया गया है जिनमें नहीं पढ़े गए मैसेज मौजूद हैं

आपके पास होम पेज पर उस बातचीत या स्पेस को चुनने का विकल्प है जिसके नहीं पढ़े गए मैसेज की खास जानकारी आपको देखनी है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat खोलें या Gmail में मौजूद Chat खोलें.
  2. उस बातचीत या स्पेस पर कर्सर ले जाएं जिसकी खास जानकारी आपको होम पेज पर देखनी है.
  3. खास जानकारी पर क्लिक करें.

जनरेट किए गए आउटपुट के बारे में सुझाव/राय देना या उसकी शिकायत करना

फ़िलहाल, Gemini for Google Workspace सीख रहा है. इसलिए, हो सकता है कि यह आपके अनुरोध को पूरा न कर पाए. सुझाव, शिकायत या राय को लोग आसानी से पढ़ सकते हैं. इसलिए, कृपया ऐसा डेटा सबमिट न करें जिसमें निजी, गोपनीय या संवेदनशील जानकारी शामिल हो.

अगर आपको ऐसा सुझाव मिलता है जो गलत है या आपको सुरक्षित नहीं लग रहा है, तो अपना सुझाव/राय दें या शिकायत करें. आपके सुझाव, शिकायत या राय से, Workspace की उन सुविधाओं को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है जो एआई का इस्तेमाल करती हैं. साथ ही, Google ज़्यादा कोशिश कर सकता है कि एआई पहले से भी बेहतर तरीके से काम करे.

  1. जनरेट किए गए आउटपुट में सबसे नीचे, अच्छा सुझाव या खराब सुझाव पर क्लिक करें.
  2. पॉप-अप विंडो में, वह डेटा चुना जा सकता है जिसे आपको अपने सुझाव, शिकायत या राय के साथ शेयर करना है. इसमें ज़्यादा जानकारी और आउटपुट भी शामिल हैं. अगर आपको कोई डेटा शेयर नहीं करना है, तो उसके बगल में दिए गए बॉक्स से सही का निशान हटाएं.
    • अगर आपने खराब सुझाव को चुना है, तो आगे बढ़ें को चुनकर, अपनी समस्या चुनें और अपने सुझाव, शिकायत या राय में उसके बारे में ज़्यादा जानकारी दें.
  3. सबमिट करें पर क्लिक करें.

इस सुविधा के बारे में सामान्य सुझाव/राय देने या इसकी शिकायत करने के लिए सबसे ऊपर, सहायता सहायता और सुझाव इसके बाद Google को सुझाव, शिकायत या राय भेजें पर जाएं. Chat में सुझाव, शिकायत या राय भेजने के बारे में ज़्यादा जानें.

किसी कानूनी समस्या की शिकायत करने के लिए, अनुरोध करें.

Gemini से मिलने वाले सुझावों से जुड़ी जानकारी

  • Gemini से मिलने वाले सुझाव, Google की राय से अलग हो सकते हैं. इसलिए, Google को इन सुझावों के लिए ज़िम्मेदार नहीं मानना चाहिए.
  • मेडिकल, कानूनी, वित्तीय या अन्य पेशेवर सलाह के लिए, Gemini से मिलने वाले सुझावों पर भरोसा न करें.
  • Gemini से मिलने वाला सुझाव गलत या आपत्तिजनक हो सकता है. आपके सुझाव, शिकायत या राय से Gemini को बेहतर और सुरक्षित बनाने में मदद मिलती है.
  • Google Workspace Enterprise के असली उपयोगकर्ता, इसकी मदद से सुझाव भेज सकते हैं. असली उपयोगकर्ताओं को यह सूचना दी जाती है कि सुझाव, शिकायत या राय में निजी, संवेदनशील या गोपनीय जानकारी न दें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14964958169958032282
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false