अहम जानकारी: स्पेस के नाम, डोमेन के उन सभी सदस्यों को दिखते हैं जिनके पास Chat सेवा का ऐक्सेस होता है.
अगर आपको किसी संगठन या कुछ लोगों से, किसी विषय, प्रोजेक्ट या एक जैसी रुचि वाले विषयों पर बातचीत करनी हो, तो Google Chat में स्पेस बनाएं. Chat में मौजूद स्पेस के बारे में ज़्यादा जानें.
कोई नया स्पेस बनाना
- अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
- Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
- नई चैट स्पेस बनाएं पर क्लिक करें.
- स्पेस का नाम डालें.
- ज़रूरी नहीं: स्पेस का अवतार जोड़ने के लिए, कोई इमोजी चुनें पर क्लिक करें. इसके बाद, कोई कोई इमोजी चुनें.
- बनाएं पर क्लिक करें.
सलाह: स्पेस बनाने के बाद, ये काम किए जा सकते हैं:
- लोगों को स्पेस में जोड़ना
- स्पेस में ऐप्लिकेशन जोड़ें
- फ़ाइलें शेयर करें
- टास्क असाइन करें
- स्पेस की सेटिंग मैनेज करना