इवेंट बनाना

आप अपने कंप्यूटर या डिवाइस से Google Calendar इवेंट बना सकते हैं.

इवेंट बनाना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Calender ऐप्लिकेशनCalendar खोलें.
  2. बनाएं शामिल करेंइसके बाद इवेंट इवेंट पर टैप करें.
  3. अपने इवेंट के बारे में जानकारी डालें. जब आप जगह या तारीख जैसी ज़्यादा जानकारी डालते हैं, तो आपको सुझाव मिलते हैं.
  4. 'हो गया' पर टैप करें.
  5. ज़रूरी नहीं: अगर आप यह बदलना चाहते हैं कि आप किस कैलेंडर में इवेंट जोड़ते हैं, तो सबसे ऊपर जाएं और कैलेंडर के नाम पर टैप करें.

काम पूरा होने के बाद, आप इवेंट की इस तरह की जानकारी में बदलाव कर सकते हैं:

  • तारीख
  • जगह
  • समय
  • किसे न्योता भेजा गया है
  • इवेंट किसको दिखाई दे
    ज़रूरी जानकारी: अगर आप अपना कैलेंडर शेयर नहीं करेंगे, तो आपको अपने इवेंट के लिए, 'इवेंट किसको दिखाई दे' की सेटिंग नहीं दिखाई देगी.

बदलाव पूरा हो जाने के बाद, सेव करें पर टैप करना न भूलें.

शेयर किए गए कैलेंडर में कोई इवेंट बनाना

अहम जानकारी: शेयर किए गए कैलेंडर में इवेंट बनाने के लिए, सबसे पहले:

 

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Calendar ऐप्लिकेशन Calendar खोलें.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, बनाएं जोड़ेंइसके बाद इवेंट इवेंट पर टैप करें.
  3. इवेंट के लिए शीर्षक और जानकारी जोड़ें.
  4. Calendar event के बगल में, कैलेंडर के नाम पर टैप करें. आपको उन सभी कैलेंडर की एक सूची दिखेगी जिनके लिए आप इवेंट बना सकते हैं.
  5. अपने पसंदीदा कैलेंडर पर टैप करें.
  6. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेव करें पर टैप करें. इवेंट की जानकारी में, कैलेंडर के नाम के साथ-साथ उसे बनाने वाले व्यक्ति का नाम भी दिखता है.

सलाह: आप जन्मदिन या छुट्टियों के कैलेंडर के लिए, इवेंट नहीं बना सकते.

खाली समय स्लॉट पर टैप करके इवेंट बनाना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Calender ऐप्लिकेशनCalendar खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यूमेन्यू उसके बाद दिन, 3 दिनया हफ़्ता उसके बाद इनके किसी खाली समय पर टैप करें.
  3. इवेंट का समय बदलने के लिए, इवेंट के ऊपर या नीचे वाले सर्कल को टैप करके खींचें और छोड़ें.
  4. इवेंट का शीर्षक जोड़ें, मेहमानों को न्योता दें या कमरे जोड़ें.
  5. यह पता करने के लिए कि मेहमान किस समय उपलब्ध हैं, नीचे स्वाइप करें या शेड्यूल देखें पर टैप करें.
  6. जगह, सूचनाएं, और ब्यौरा जैसी इवेंट की जानकारी में बदलाव करने के लिए, "सेव करें" के बगल में मौजूद इवेंट के सबसे ऊपर स्वाइप करें.
  7. सेव करें पर टैप करें.

इवेंट के विकल्प

पूरे दिन चलने वाला इवेंट बनाना
  1. अपने iPhone या iPad पर, Calender ऐप्लिकेशनCalendar खोलें.
  2. बनाएं जोड़ें उसके बाद इवेंट पर टैप करें.
  3. अपने इवेंट की जानकारी डालें.
  4. 'पूरे दिन' के बगल में दिए गए बॉक्स पर टैप करें.
  5. सेव करें पर टैप करें.

आपको उस दिन के लिए, पेज में सबसे ऊपर पूरे दिन के इवेंट दिखेंगे.

बार-बार होने वाला इवेंट बनाएं

आप बार-बार होने वाला इवेंट बना सकते है. बार-बार होने वाला इवेंट बनाने और उसे मैनेज करने का तरीका जानें.

वीडियो मीटिंग जोड़ना

अगर आप ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते से Calendar का इस्तेमाल करते हैं, तो उसमें Meet वीडियो मीटिंग की सुविधा जोड़ दी जाती है. ऐसा तब होता है, जब आप बुलाए गए लोगों को जोड़ने के बाद सेव करें पर टैप करते हैं.

किसी वीडियो मीटिंग को मैन्युअल तरीके से जोड़ने के लिए, वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग जोड़ें उसके बाद सेव करें पर टैप करें.

सलाह: अगर आप ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते से Calendar का इस्तेमाल करते हैं, तो Google Workspace Marketplace से तीसरे पक्ष के कॉन्फ़्रेंसिंग ऐप्लिकेशन जोड़ सकते हैं. Calendar के कुछ और टूल पाएं.

अपने इवेंट के लिए रंग चुनना

इवेंट बनाते समय आप वह रंग चुन सकते हैं जिसमें वह इवेंट आपके कैलेंडर में दिखेगा. इवेंट के लिए आप जो रंग चुनते हैं, उसे लोग तभी देख सकेंगे जब आपने उन्हें आपके कैलेंडर में बदलाव करने की अनुमति दी हो. अपने कैलेंडर की अनुमतियों को मैनेज करने का तरीका जानें.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Calender ऐप्लिकेशनCalendar खोलें.
  2. पहले से मौजूद किसी इवेंट पर टैप करें.
  3. बदलाव करें बदलाव करें पर टैप करें.
  4. स्क्रोल करके किसी रंग को चुनें.
  5. सेव करें पर टैप करें.

इवेंट में बदलाव करना या रद्द करना

इवेंट में बदलाव करना
  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Calender ऐप्लिकेशन Calendar खोलें.
  2. वह इवेंट खोलें, जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  3. बदलाव करें बदलाव करें पर टैप करें.
  4. अपने इवेंट में बदलाव करें, फिर हो गया पर टैप करें.

सलाह: इवेंट को किसी दूसरी जगह पर ले जाने के लिए, इसे खींचें और अपने कैलेंडर में नए समय और तारीख पर छोड़ें.

इवेंट मिटाना
  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Calender ऐप्लिकेशन Calendar खोलें.
  2. वह इवेंट खोलें जिसे आप मिटाना चाहते हैं.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा 더보기 पर टैप करें.
  4. मिटाएं उसके बाद इवेंट मिटाएं पर टैप करें.

मिलते-जुलते लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7871106246669161388
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
88
false
false