नया कैलेंडर बनाएं

आप अलग-अलग तरह के इवेंट का ब्यौरा रखने के लिए कैलेंडर बना सकते हैं. जैसे, आप "सॉकर" नाम का एक कैलेंडर बना सकते हैं, जिसमें आने वाले अभ्यास मैचों और मुकाबलों का पूरा ब्यौरा होगा.

एक नया कैलेंडर सेट अप करना

आप नए कैलेंडर बनाने के लिए, सिर्फ़ किसी ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं, Google Calendar ऐप्लिकेशन का नहीं. हालांकि, कैलेंडर बनाने के बाद आप उसे ब्राउज़र और ऐप्लिकेशन, दोनों जगहों से ऐक्सेस कर सकते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. बाईं ओर, "दूसरे कैलेंडर" के बगल में, दूसरे कैलेंडर जोड़ें Plusउसके बाद नया कैलेंडर बनाएं पर क्लिक करें.
  3. अपने कैलेंडर को नाम दें और उसमें जानकारी जोड़ें.
  4. कैलेंडर बनाएं क्लिक करें.
  5. अगर आप अपना कैलेंडर शेयर करना चाहते हैं, तो बाएं बार पर क्लिक करके खास लोगों के साथ शेयर करें चुनें.
सलाह: कोई कैलेंडर बनाने और शेयर करने के बाद, आप उसमें इवेंट शेड्यूल कर सकते हैं. शेयर किए गए कैलेंडर में कोई इवेंट बनाने का तरीका जानें.

वे कैलेंडर देखना जो आपने बनाए हैं

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. पेज की बाईं ओर, "मेरे कैलेंडर" सेक्शन में, उन कैलेंडर की सूची होती है जिन्हें आपने बनाए हैं.
  3. उस कैलेंडर के इवेंट देखने या छिपाने के लिए, कैलेंडर के नाम पर क्लिक करें.
  4. किसी कैलेंडर को अपनी सूची से हटाने के लिए, कैलेंडर के नाम के बगल में मौजूद विकल्प ज़्यादा उसके बाद सूची से छिपाएं पर क्लिक करें.

अपने कैलेंडर का नाम बदलना

  1. Google Calendar खोलें.
  2. पेज के बाईं ओर "मेरे कैलेंडर" के अंतर्गत, अपना कैलेंडर ढूंढें.
  3. अपने कैलेंडर के बगल में मौजूद विकल्प ज़्यादा उसके बाद सेटिंग और शेयर करना पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर मौजूद बॉक्स में, एक नया नाम चुनें.

अपने कैलेंडर का रंग बदलना

  1. Google Calendar खोलें.
  2. पेज के बाईं ओर "मेरे कैलेंडर" के अंतर्गत, अपना कैलेंडर ढूंढें.
  3. अपने कैलेंडर के बगल में मौजूद विकल्प ज़्यादा पर क्लिक करें
  4. अपने कैलेंडर के लिए कोई रंग चुनें या अपनी पसंद का रंग जोड़ें Plus पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1710171224514101029
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
88
false
false