होटल की Business Profile बनाना

अपने होटल की जानकारी मैनेज करना

आम समस्याएं: आप स्प्रेडशीट अपलोड करके, अपने होटल की विशेषताएं अपडेट नहीं कर सकते. होटल की विशेषताएं अपडेट करने के लिए, एपीआई और डैशबोर्ड का इस्तेमाल करें. Business Profile API के बारे में ज़्यादा जानें.
होटल की Business Profile सेट अप करने का यह तीसरा कदम है.

अपने होटल की जानकारी को अपडेट करते रहें. इससे ग्राहकों को आपके होटल की अप-टू-डेट जानकारी मिलेगी.

होटल की सुविधाओं में बदलाव करना

Google, आपके होटल की सुविधाओं की खास जानकारी देता है. ग्राहक इसे Search और Maps पर देख सकते हैं. अगर आपको लगता है कि इसमें कोई जानकारी गलत है, तो आप इसे अपने डैशबोर्ड में बदल सकते हैं. अगर आप किसी गड़बड़ी या दूसरी समस्या की वजह से इस जानकारी को नहीं बदल पा रहे हैं, तो हमसे संपर्क करें. हम आपकी मदद करेंगे.

विशेषताओं में बदलाव करना

जिन होटल की Business Profile की पुष्टि की जा चुकी है उनके मालिक, Business Profile के “होटल की विशेषताएं” सेक्शन में जाकर, सेवाओं और सुविधाओं में बदलाव कर सकते हैं.

कारोबार की विशेषताओं में बदलाव करने के लिए:

  1. अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
  2. प्रोफ़ाइल में बदलाव करें चुनें.
  3. होटल की जानकारी चुनें. इससे जानकारी में बदलाव करने के लिए एक अलग टूल खुल जाएगा.
  4. वह विशेषता खोजें जिसे होटल की जानकारी में जोड़ना है.
  5. सेव करें चुनें.

पर्यावरण को ध्यान में रखकर किए जाने वाले काम की जानकारी जोड़ना

पर्यावरण के प्रति जागरूक ग्राहकों का ध्यान खींचने के लिए, अपने होटल में पर्यावरण को ध्यान में रखकर किए जाने वाले काम की जानकारी अपनी प्रोफ़ाइल पर शेयर करें. पर्यावरण को ध्यान में रखकर किए जाने वाले काम की जानकारी को प्रोफ़ाइल पर जोड़ने का तरीका जानें.

होटल की विशेषताएं जोड़ना

'होटल की विशेषताएं' विकल्प की मदद से, संभावित ग्राहक एक नज़र में ही आपके होटल की कुछ सुविधाएं देख सकते हैं. ये चमकदार और रंगीन आइकॉन के साथ नज़र आती हैं. ये प्लेसशीट में आपकी सुविधाओं के बगल में दिखती हैं. होटल की विशेषताओं में "पालतू जानवर लाए जा सकते हैं," "मुफ़्त वाई-फ़ाई", और "मुफ़्त पार्किंग" जैसी जानकारी शामिल हो सकती है.

विशेषताएं बताना सभी होटल के लिए ज़रूरी नहीं है. अगर किसी होटल की विशेषता के बारे में गलत जानकारी दी गई है, तो कृपया सहायता टीम से संपर्क करें.

क्लास रेटिंग को समझना

जिन होटल की समीक्षा Google ने की है उन्हें क्लास रेटिंग मिली होती है. अगर आपको लगता है कि आपके होटल को मिली क्लास रेटिंग गलत है या Google पर आपके होटल को कोई रेटिंग नहीं मिली है, तो मदद पाने के लिए, हमारे सहायता केंद्र में बताए गए तरीके से हमारी सहायता टीम से संपर्क करें.

Google की ओर से दी जाने वाली होटल की क्लास रेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

होटल के लिस्ट किए गए, खुले होने के समय के बारे में जानकारी पाना

होटल के खुले होने के समय में कोई बदलाव नहीं हो सकता, क्योंकि वे ग्राहकों के लिए 24 घंटे खुले रहते हैं. अगर आपको होटल के खुले होने के समय से जुड़ा कोई सवाल पूछना है, तो हमारे सहायता केंद्र पर जाएं या हमारी सहायता टीम से संपर्क करें.

बुकिंग लिंक के बारे में जानकारी पाना

आपके होटल की प्रोफ़ाइल पर दिखने वाले बुकिंग लिंक और किराये की जानकारी, Google Hotel Ads और मुफ़्त बुकिंग लिंक से मिलती है. अगर आपको इस सुविधा से जुड़ा कोई सवाल पूछना है, तो Google Hotel Ads की सहायता टीम से संपर्क करें.

होटल के मालिक, अब Business Profile की मदद से, Google के साथ होटल के किराये की जानकारी मैन्युअल तरीके से शेयर कर सकते हैं. अपने कारोबार की प्रोफ़ाइल में, कमरों के किराये और उनकी उपलब्धता की जानकारी जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें.

होटल में मौजूद दूसरे कारोबारों को अलग Business Profile के तौर पर जोड़ना

आपके होटल में मौजूद दूसरे सभी कारोबारों के लिए, आप अलग से कारोबारी प्रोफ़ाइल बना सकते हैं. हालांकि, ऐसा तब ही किया जा सकता है, जब उन कारोबारों की सेवा लेने के लिए आपको अलग से पैसे चुकाने पड़ते हों. उदाहरण के लिए, अगर होटल में रेस्टोरेंट, लाउंज, स्टोर या स्पा हैं और ग्राहक, होटल में कमरा बुक किए बिना उन जगहों पर जा सकते हैं, तो ऐसे कारोबारों के लिए अलग से प्रोफ़ाइल बनाई जा सकती है.

अपने होटल में किसी कारोबार के मौजूद होने की जानकारी सेट करना

अगर आपके होटल में स्पा या कोई अन्य दुकान भी है, तो ग्राहकों को इसकी जानकारी देने के लिए सहायता टीम से संपर्क करें.

Google इस बात की गारंटी नहीं देता है कि Maps और Search पर कारोबार के खोजे जाने पर यह जानकारी दिखेगी या नहीं.

सुविधाओं में बदलाव करने के लिए, अपनी कारोबारी प्रोफ़ाइल की पुष्टि करना

अपने डैशबोर्ड में दिख रही सभी सुविधाओं में बदलाव करने के लिए, आपको अपने होटल की कारोबारी प्रोफ़ाइल पर दावा करके उसकी पुष्टि करनी होगी.

अगर आप होटल की सुविधाओं की जानकारी में बदलाव नहीं कर पा रहे हैं या कोई जानकारी गलत दिख रही है, तो सहायता टीम से संपर्क करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12747686382319040013
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false