जब सेवा देने के इलाके को सूची में शामिल किया जाता है, तो इससे खरीदारों को उस इलाके के बारे में पता चलता है जहां अपने प्रॉडक्ट और सेवाएं उपलब्ध कराए जा सकते हैं.
अहम जानकारी: अगर आपके कारोबार के पते पर ग्राहकों को सेवा नहीं दी जाती है, तो Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड के "जानकारी" टैब में कोई पता न डालें. "कारोबार की जगह" फ़ील्ड खाली छोड़ दें.
सेवा देने के इलाके की जानकारी जोड़ने के लिए, आपका कारोबार इनमें से किसी एक तरह का होना चाहिए:
- घर या दुकान पर सेवा देने वाला कारोबार: ऐसा कारोबार जो ग्राहकों के पते पर जाकर सेवा मुहैया कराता है या डिलीवरी देता है, लेकिन अपने कारोबार के पते पर ग्राहकों को सेवा नहीं देता.
- उदाहरण के लिए, प्लंबर या सफ़ाई की सेवाएं देने वाले कारोबार.
- घर या दुकान पर सेवा देने वाले कारोबार, सिर्फ़ उस महानगरीय इलाके के लिए एक प्रोफ़ाइल बना सकते हैं जहां वे सेवा देते हैं.
- जिन प्रॉडक्ट या सेवाओं से जुड़े कारोबार के ग्राहकों की न्यूनतम उम्र सीमा तय होती है उन्हें स्टोरफ़्रंट के बिना, घर या दुकान पर सेवा देने वाले कारोबार के तौर पर दिखाने की अनुमति नहीं है. उदाहरण के लिए, शराब, गांजे या हथियारों से जुड़े कारोबार.
- हाइब्रिड कारोबार: ऐसा कारोबार जो ग्राहकों को अपने कारोबार के पते पर सेवा देने के साथ-साथ ग्राहकों के पते पर भी सेवा देता है या डिलीवरी करता है. अगर आपके कारोबार का कोई स्थायी ऑन-साइट साइन बोर्ड नहीं है, तो उसे स्टोर के तौर पर मंज़ूरी नहीं दी जाएगी. ऐसे कारोबार को घर या दुकान पर सेवा देने वाले कारोबार के तौर पर लिस्ट किया जाना चाहिए.
- उदाहरण के लिए, कोई रेस्टोरेंट जहां खाना परोसा भी जाता है और खाने की डिलीवरी घर या दुकान पर भी की जाती है.
- हाइब्रिड कारोबार अपने स्टोर का पता दिखा सकते हैं. साथ ही, कर्मचारियों की मौजूदगी के मुताबिक, उस पते पर मौजूद कारोबार के खुले होने का समय सेट कर सकते हैं और सेवा देने का इलाके की जानकारी दे सकते हैं.
घर या दुकान पर सेवा देने वाले अपने कारोबार के लिए ज़्यादा ग्राहकों तक पहुंचना
डिजिटल प्लैटफ़ॉर्म पर अपने कारोबार की मौजूदगी बढ़ाने के लिए, आप Local Services के साथ कारोबार का विज्ञापन चला सकते हैं. Local Services Ads की मदद से, Google पर अपने कारोबार का विज्ञापन दिखाएं. इससे आपको सीधे ऐसे संभावित ग्राहकों के बारे में जानकारी मिलेगी जो आपके कारोबार में दिलचस्पी दिखाते हैं. विज्ञापन देने की वजह से आपको यह जानकारी, फ़ोन कॉल या मैसेज के ज़रिए मिल सकती है. Local Services Ads के बारे में ज़्यादा जानें.
यह कैसे काम करता है
आप सेवा देने का इलाका, अपने कारोबार के आस-पास की दूरी के हिसाब से सेट नहीं कर सकते हैं. अगर आप सेवा देने का इलाका पहले इस तरह से सेट अप कर चुके हैं, तो आप उसमें बदलाव नहीं कर सकते. इसके बजाय, आपको शहर, पिन कोड या दूसरी तरह के इलाकों से अपना सेवा देने का इलाका बताना होगा.
ध्यान रखें:
- आप सेवा देने के ज़्यादा से ज़्यादा 20 इलाके जोड़ सकते हैं.
- सेवा देने का इलाका, कारोबार वाली जगह से दो घंटे की ड्राइविंग से ज़्यादा की दूरी पर नहीं होनी चाहिए.
अगर आप अपने कारोबार के टाइप को दुकान से बदलकर, घर या दुकान पर सेवा देने वाले कारोबार या हाइब्रिड कारोबार के तौर पर अपडेट करते हैं, तो ध्यान रखें कि:
- अगर आप कारोबार के पते पर ग्राहकों को सेवा देने के साथ-साथ किसी इलाके में भी सेवाएं देते हैं, तो: अपने कारोबार का पता और सेवा देने का इलाका, दोनों डालें.
- अगर आप अपने कारोबार के पते पर ग्राहकों को सेवाएं नहीं देते हैं, तो: पते का फ़ील्ड हटाकर सिर्फ़ सेवा देने का इलाका डालें.
अपने कारोबार के लिए सेवा देने के इलाकों को मैनेज करना
- अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
- सेवा देने के इलाके को मैनेज करने के लिए:
- Google Search में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें
जगह को चुनें.
- Google Maps में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें
कारोबार की जानकारी
जगह को चुनें.
- Google Search में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें
- “जगह और इलाके” में जाकर, “सेवा देने का इलाका” के बगल में मौजूद, पेंसिल वाला आइकॉन
चुनें.
- सेवा देने के सुझाए गए इलाके चुनें या सेवा देने के किसी इलाके की जानकारी डालें.
- आपका कारोबार जिन शहरों, पिन कोड या दूसरे इलाकों में सेवाएं देता है उनके आधार पर, सेवा देने के ज़्यादा से ज़्यादा 20 इलाकों की जानकारी सेट अप की जा सकती है.
- सेव करें को चुनें.
- अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
- सेवा देने के इलाके की जानकारी हटाने के लिए:
- Google Search में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें
जगह को चुनें.
- Google Maps में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें
कारोबार की जानकारी
जगह को चुनें.
- Google Search में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें
- “जगह और इलाके” में जाकर, “सेवा देने का इलाका” के बगल में मौजूद, पेंसिल वाला आइकॉन
चुनें.
- "सेवा देने के चुने गए इलाकों" में जाकर, उन जगहों की जानकारी हटा दें जहां आपका कारोबार सेवा नहीं देता.
- सेव करें को चुनें.
ध्यान दें: अगर आपके कारोबार की दुकान है और आपने Business Profile पर कारोबार का पता डाला है, तो सेवा देने के सभी इलाकों की जानकारी हटाई जा सकती है. प्रोफ़ाइल में कारोबार का पता जोड़ने या उसमें बदलाव करने का तरीका जानें.