Business Profile पर अपनी एजेंसी रजिस्टर करना

एजेंसियों को Google से सीधे तौर पर रजिस्टर करें और खास फ़ायदे पाएं. रजिस्टर की गई एजेंसियों को खाता मैनेज करने के लिए बेहतर सुविधाएं मिलती हैं. साथ ही, एजेंसियों की ज़रूरत के हिसाब से, Google की ओर से मदद मिलती है.

एजेंसी रजिस्टर करने के फ़ायदे

Google पर एजेंसी रजिस्टर करने के ये फ़ायदे हैं:

  • Google, एजेंसी की ज़रूरत के मुताबिक मदद करता है.
  • खाते इस तरीके से डिज़ाइन किए गए हैं जिससे तीसरा पक्ष एक ही खाते से सभी प्रोफ़ाइल मैनेज कर सके.
  • उपयोगकर्ताओं के ग्रुप बनाने की सुविधा, ताकि एजेंसी में टीम मैनेज की जा सकें.
  • एजेंसी के डैशबोर्ड की मदद से, न्योतों को मैनेज करने की नई और बेहतर प्रोसेस.

रजिस्ट्रेशन करना

रजिस्ट्रेशन करने के लिए:

  1. business.google.com/agencysignup पर जाएं.
  2. अभी शुरू करें पर क्लिक करें.
  3. एजेंसी रजिस्टर करने के लिए निर्देशों का पालन करें. (आपको एक ऐसे नए Google खाते की ज़रूरत होगी जिसका इस्तेमाल करके कोई भी प्रोफ़ाइल न बनाई गई हो.)

टीम और प्रोफ़ाइलें मैनेज करना

एजेंसी रजिस्टर करने के बाद, एजेंसी के डैशबोर्ड से, टीम और प्रोफ़ाइलें ज़्यादा बेहतर तरीके से मैनेज की जा सकती हैं. एजेंसी से जुड़े सिद्धांतों के बारे में खास जानकारी यहां दी गई है:

  • संगठन: यह टॉप लेवल की ऐसी प्रोफ़ाइल है जो आपकी एजेंसी से जुड़ी होती है.
  • उपयोगकर्ता ग्रुप: यह ग्रुप, एजेंसी के उपयोगकर्ताओं को मैनेज करने के लिए बनाया जाता है. उपयोगकर्ता ग्रुप, सिर्फ़ संगठन के उपयोगकर्ता बना सकते हैं. साथ ही, उन्हें कारोबारी ग्रुप मैनेज करने की भी अनुमति दी जा सकती है.
  • कारोबारी ग्रुप: एक से ज़्यादा जगहों की जानकारी. इसे उपयोगकर्ता ग्रुप या संगठन मैनेज करता है. कारोबारी ग्रुप, सिर्फ़ संगठन के उपयोगकर्ता बना सकते हैं

एजेंसी की जगहों की जानकारी और उपयोगकर्ताओं को बेहतर तरीके से मैनेज करने के लिए, ये पांच कदम अपनाएं:

  1. किसी ऐसे Google खाते से एजेंसी को रजिस्टर करें जिसमें किसी जगह की जानकारी या कारोबारी ग्रुप सेव या मौजूद न हों.
  2. एजेंसी की जगहों की जानकारी मैनेज करने के लिए, कारोबारी ग्रुप बनाएं. एक से ज़्यादा कारोबारी ग्रुप बनाए जा सकते हैं.
  3. अपने ग्राहकों की जगह की जानकारी ऐक्सेस करें
  4. अपने संगठन के लोगों को किसी खास कारोबारी ग्रुप का ऐक्सेस देने के लिए, उपयोगकर्ता ग्रुप बनाएं. नए उपयोगकर्ता ग्रुप से जुड़ने के लिए, उपयोगकर्ताओं को न्योता दें.
    • ध्यान दें: उपयोगकर्ता, किसी भी उपयोगकर्ता ग्रुप से जुड़ने का न्योता सिर्फ़ तब स्वीकार कर सकता है, जब उसके खाते में किसी भी जगह की जानकारी या कारोबारी ग्रुप सेव या मौजूद न हो. अगर उसके खाते में जगहों की जानकारी सेव या मौजूद है, तो न्योता स्वीकार करने से पहले, उसे सारी जगहों और कारोबारी ग्रुप के ऐक्सेस छोड़ने होंगे.
  5. अगर आप पहले से ही संगठन के किसी जगह की जानकारी को मैनेज कर रहे हैं और किसी Google खाते में सेव या मौजूद जगह की जानकारी को मैनेज कर रहे हैं, तो जगह की जानकारी को संगठन के खाते में माइग्रेट करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1111275651009215421
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false