Business Profile के लिए कैटगरी चुनने का तरीका

अपना कारोबार मैनेज करें

कैटगरी से आपके कारोबार की जानकारी मिलती है. इनकी मदद से, उन ग्राहकों से जुड़ा जा सकता है जो आपके प्रॉडक्ट या सेवाओं को खोजते हैं.

उदाहरण के लिए, अगर आपके कारोबार की मुख्य कैटगरी “पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट” है, तो जब कोई व्यक्ति रेस्टोरेंट, इटैलियन रेस्टोरेंट या पिज़्ज़ा खोजेगा, तब Google उससे जुड़े स्थानीय खोज के नतीजों में आपके कारोबार को दिखा सकता है. कैटगरी, Google पर आपके कारोबार की स्थानीय रैंकिंग को प्रभावित करने वाली कई वजहों में से एक है. स्थानीय रैंकिंग के बारे में जानें.

आपका कारोबार किस तरह का है, इसे देखते हुए कैटगरी का इस्तेमाल, आपके कारोबार को स्थान लेबल असाइन करने के लिए भी किया जा सकता है.

अपने कारोबार की कैटगरी चुनना

अपने कारोबार के लिए ऐसी मुख्य कैटगरी चुनें जिससे कारोबार की पूरी और सटीक जानकारी मिलती हो. अपने कारोबार की कैटगरी डालने के लिए, ड्रॉप-डाउन में दिखने वाली कोई कैटगरी चुनें.

  • उदाहरण के लिए, "सलॉन" के बजाय “नेल सलॉन” चुनें.

अगर आपकी पसंद के मुताबिक कैटगरी उपलब्ध नहीं है, तो कोई ऐसी सामान्य कैटगरी चुनें जिससे आपके कारोबार की सटीक जानकारी मिलती हो. आपके पास कैटगरी बनाने का विकल्प नहीं होता है.

डिपार्टमेंट कैटगरी

ग्राहकों को खास डिपार्टमेंट या सेवाओं के बारे में ज़्यादा जानकारी देने के लिए, अन्य कैटगरी चुनें. हालांकि, हर प्रॉडक्ट या सेवा के लिए कैटगरी न जोड़ें. अपने मुख्य कारोबार की पूरी जानकारी देने के लिए, दी गई सूची में से कम से कम कैटगरी का इस्तेमाल करें.

  • उदाहरण के लिए, अगर आपकी किराने की दुकान है और आपकी दुकान पर दवाइयां और खाने की चीज़ें (डेली) भी मिलती हैं, तो मुख्य कैटगरी के तौर पर “किराने की दुकान” चुनें. साथ ही, “दवाइयों की दुकान” और “खाने की चीज़ों की दुकान (डेली)” को दूसरी कैटगरी के तौर पर जोड़ें. कैटगरी चुनने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर आपके कारोबार में सार्वजनिक रूप से काम करने वाले ऐसे डिपार्टमेंट हैं जो अलग इकाइयों के तौर पर काम करते हैं, तो उनकी अपनी प्रोफ़ाइल होनी चाहिए. मुख्य प्रोफ़ाइल में उनकी कैटगरी न जोड़ें.

  • उदाहरण के लिए, अगर आपका हेल्थ क्लब का कारोबार है और उसमें अलग से कैफ़े है, तो कारोबार की प्रोफ़ाइल में “कैफ़े” कैटगरी न जोड़ें. इसके बजाय, जिनका कैफ़े का काम है, उनके कारोबार की अलग प्रोफ़ाइल बनाई जा सकती है और उसमें मुख्य कैटगरी के तौर पर “कैफ़े” जोड़ा जा सकता है. डिपार्टमेंट के बारे में ज़्यादा जानें.
कारोबार की कैटगरी के हिसाब से खास सुविधाएं

आपका कारोबार किस तरह का है, इसके आधार पर आपको कारोबार की प्रोफ़ाइल के लिए कुछ खास सुविधाएं मिल सकती हैं. उदाहरण के लिए:

अहम जानकारी: कारोबार के लिए कोई कैटगरी जोड़ने या मौजूदा कैटगरी में बदलाव करने पर, आपको कारोबार की फिर से पुष्टि करने के लिए कहा जा सकता है. इससे Google को पुष्टि करने में मदद मिलती है कि आपके कारोबार की जानकारी सटीक है.

Search और Maps पर, कारोबार की कैटगरी जोड़ना या उनमें बदलाव करना

  1. अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
  2. कारोबार की जानकारी में बदलाव करने के लिए:
    • Google Search में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें को चुनें.
    • Google Maps में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें इसके बाद कारोबार की जानकारी को चुनें.
  3. "कारोबार के बारे में जानकारी" में जाकर, कारोबार की कैटगरी को चुनें.
    • अपने कारोबार की मुख्य कैटगरी जोड़ने या उसमें बदलाव करने के लिए: “मुख्य कैटगरी” बॉक्स में जाकर, कोई कैटगरी डालें और वहां दिख रहे विकल्पों में से कोई कैटगरी चुनें.
    • अन्य कैटगरी जोड़ने के लिए: अन्य कैटगरी जोड़ें को चुनें. इसके बाद, “अन्य कैटगरी” बॉक्स में जाएं. कोई कैटगरी डालें और वहां दिख रहे विकल्पों में से किसी एक को चुनें.
  4. सेव करें को चुनें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5284896825172348178
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false