साइन अप करें और अपना व्यवसाय सत्यापित करें

Google पर Business Profile में आपका स्वागत है

पुष्टि कराएं

Google पर अपनी Business Profile बनाकर, यह मैनेज किया जा सकता है कि Google प्रॉडक्ट पर, आपका स्थानीय कारोबार किस तरह दिखे. जैसे- Maps और Search अगर आपका कोई ऐसा कारोबार है जो ग्राहकों को किसी खास जगह या खास इलाके में सेवाएं देता है, तो आपकी Business Profile की मदद से लोग आपके कारोबार को खोज सकते हैं. Google पर मौजूद पुष्टि किए गए कारोबारों को ज़्यादा भरोसेमंद माना जाता है.

अगर आपके पास अपनी Business Profile है, तो ये काम किए जा सकते हैं:

  • कारोबार की जानकारी को ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म पर अप-टू-डेट रखना
    • कारोबार के खुले होने का समय, वेबसाइट, फ़ोन नंबर, और जगह (कारोबार के आधार पर मोहल्ले का पता, सेवा देने का इलाका या लैंडमार्क) की जानकारी Google पर अपडेट करें.
    • कारोबार की ऑनलाइन मौजूदगी को कहीं से भी अप-टू-डेट रखने के लिए, Google Maps और Search का इस्तेमाल करें.
  • ग्राहकों से जुड़ना
    • कारोबार के साथ प्रॉडक्ट और सेवाओं की फ़ोटो पोस्ट करें.
    • ग्राहकों की समीक्षाएं पाएं और उनके जवाब दें.
  • नए ग्राहकों का ध्यान खींचना
    • अपने कारोबार को ऑनलाइन बेहतर तरीके से पेश करें, ताकि नए ग्राहक आपके कारोबार को ढूंढ सकें.
    • ग्राहकों को अपनी वेबसाइट पर भेजें.

जब आप अपने कारोबार का विज्ञापन करने के लिए तैयार हो जाएं, तो और भी ज़्यादा ग्राहकों तक पहुंचने के लिए, Google Ads में स्मार्ट कैंपेन की मदद लें. इसमें, जगह के हिसाब से विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.

अभी साइन अप करें

तय करना कि Business Profile आपके कारोबार के सही है या नहीं

व्यक्तिगत तौर पर सेवा देने वाले कारोबारों के लिए, Business Profile का इस्तेमाल करना

हो सकता है कि Google पर मौजूद आपकी Business Profile, आपके कारोबार के लिए फ़ायदेमंद हो.

Business Profiles को ऐसे कारोबारों के लिए बनाया गया है जो खास समय के दौरान, ग्राहकों से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क करते हैं. यह सेवा, सिर्फ़ ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म पर उपलब्ध कारोबारों या घर बेचने या किराये पर देने वाले कारोबारों के लिए नहीं है. Business Profile बनाने से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

Business Profile में एक ऐसा टूल भी है जिसकी मदद से बड़े कारोबार, एक से ज़्यादा जगहों की जानकारी मैनेज कर सकते हैं. कारोबार की एक से ज़्यादा जगहों की जानकारी मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या कारोबार की प्रोफ़ाइल बनानी है? साइन अप बटन पर क्लिक करें और इस गाइड के अगले पेज पर जाएं.

अभी साइन अप करें

सिर्फ़ ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म पर मौजूद कारोबारों के लिए स्मार्ट कैंपेन का इस्तेमाल करना

सिर्फ़ ऐसे कारोबार ही, अपनी Business Profile बना सकते हैं जो ग्राहकों को व्यक्तिगत तौर पर सेवा देते हैं. अपनी Business Profile बनाने से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

Google की मदद से, स्मार्ट कैंपेन का इस्तेमाल करके कारोबार को बढ़ाया जा सकता है. यह Google का ऑनलाइन विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म है, जिसे इस्तेमाल करना आसान है.

स्मार्ट कैंपेन बनाएं

जानें कि ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे की जाती है

आपका कारोबार ऑनलाइन किस तरह दिखे, इसे कई तरीकों से मैनेज किया जा सकता है:

इस्तेमाल शुरू करना

अभी साइन अप करें

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2891478296819241605
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false