कारोबार की जगहों के ग्रुप का मालिकाना हक पाना और उन्हें मैनेज करना

कारोबार की जगहों के ग्रुप (पहले इन्हें कारोबारी खातों के तौर पर जाना जाता था) की मदद से, अलग-अलग एडमिन के लिए एक से ज़्यादा जगहों को मैनेज करना आसान हो जाता है. कारोबार की जगहों का ग्रुप/कारोबारी खाते के उपयोगकर्ता दो तरह के होते हैं: मालिक और मैनेजर.

Owners and managers of business accounts

क्या आप किसी कारोबार की जगहों का ग्रुप/कारोबारी खाते के बजाय, प्रोफ़ाइल के मालिकों और मैनेजर को खोज रहे हैं? यहां क्लिक करें.

कारोबार की जगहों का ग्रुप/कारोबारी खाते के मालिक

Business account owner

कारोबार की जगहों का ग्रुप/कारोबारी खातों के एक से ज़्यादा मालिक हो सकते हैं, लेकिन मुख्य मालिक सिर्फ़ एक ही होता है. मालिक और मुख्य मालिक के अधिकार एक जैसे होते हैं, लेकिन मुख्य मालिक तब तक खुद को कारोबार की जगहों का ग्रुप/कारोबारी खाते से नहीं हटा सकता, जब तक वह किसी और उपयोगकर्ता को मुख्य मालिकाना हक ट्रांसफ़र नहीं कर देता.

सिर्फ़ कारोबार की जगहों का ग्रुप/कारोबारी खाते के मालिक ही, खाते के मालिक और मैनेजर को जोड़ और हटा सकते हैं, कारोबार की जगहों का ग्रुप/कारोबारी खाते को मिटा सकते हैं या किसी दूसरे मालिक को कारोबार की जगहों का ग्रुप/कारोबारी खाता ट्रांसफ़र कर सकते हैं.

Google Groups को कारोबार की जगहों के ग्रुप/कारोबारी खाते के मैनेजर या मालिकों के तौर पर नहीं जोड़ा जा सकता.

कारोबार की जगहों का ग्रुप/कारोबारी खाते के मैनेजर

Business account manager

कारोबार की जगहों का ग्रुप/कारोबारी खाते के मैनेजर, कारोबार की जगहों का ग्रुप/कारोबारी खाते में जगहों को जोड़ सकते हैं, हटा सकते हैं, और उनमें बदलाव कर सकते हैं. वे अलग-अलग जगहों के मैनेजर को भी जोड़ सकते हैं या हटा सकते हैं.

सिर्फ़ कारोबार की जगहों का ग्रुप/कारोबारी खाते के मालिक ही, कारोबारी ग्रुप/कारोबारी खाते के मैनेजर को खाते से जोड़ सकते हैं. Google Groups को कारोबारी प्रोफ़ाइलों के मैनेजर या मालिक के तौर पर नहीं जोड़ा जा सकता.

अपने खाते में साइन इन करने पर, आपको "खाते, जिनके आप मालिक हैं या जिन्हें मैनेज करते हैं" पेज दिखेगा. अगर आप किसी कारोबार की जगहों का ग्रुप/कारोबारी खाते के मालिक या मैनेजर हैं, तो आपको कारोबार की जगहों का ग्रुप/कारोबारी खाते के नीचे अपने ऐक्सेस के लेवल के बारे में एक नोट दिखेगा: "आप कारोबार की जगहों का ग्रुप/कारोबारी खाते के मालिक हैं" या "आप कारोबार की जगहों का ग्रुप/कारोबारी खाते के मैनेजर हैं".

कारोबार की जगहों का ग्रुप/कारोबारी खाते के मालिक और कारोबार की जगहों का ग्रुप/कारोबारी खाते के मैनेजर के क्या-क्या अधिकार हैं, इसके बारे में खास जानकारी: 

क्षमता खाता मालिक खाता मैनेजर
कारोबार की जगहों का ग्रुप/कारोबारी खाते के मैनेजर को जोड़ना और हटाना  
कारोबार की जगहों का ग्रुप/कारोबारी खाता मिटाना  
कारोबार की जगहों का ग्रुप/कारोबारी खाते का मालिकाना हक ट्रांसफ़र करना  
खाते में जगहें जोड़ना, उनमें बदलाव करना, और उन्हें मिटाना
जगहों का मालिकाना हक, अलग-अलग कारोबार की जगहों का ग्रुप/कारोबारी खाते को ट्रांसफ़र करना

कारोबार की जगहों का ग्रुप/कारोबारी खाता बनाने और मालिकों और मैनेजर को जोड़ने के तरीके के बारे में जानें.

अलग-अलग जगहों के मालिक और मैनेजर

खातों के मालिक और मैनेजर की तरह ही, अलग-अलग जगहों के भी मालिक और मैनेजर होते हैं. जो लोग कारोबार की जगहों का ग्रुप/कारोबारी खाते के मालिक या मैनेजर नहीं हैं उन्हें अलग-अलग जगहों के मालिक या मैनेजर बनने का न्योता दिया जा सकता है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11258878891475064836
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false