एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करने वाली स्प्रेडशीट को इंपोर्ट करना

आम समस्याएं: आप स्प्रेडशीट अपलोड करके, अपने होटल की विशेषताएं अपडेट नहीं कर सकते. होटल की विशेषताएं अपडेट करने के लिए, एपीआई और डैशबोर्ड का इस्तेमाल करें. Business Profile API के बारे में ज़्यादा जानें.

आपके पास सीधे Search और Maps से अपनी प्रोफ़ाइल को मैनेज करने का विकल्प है. एक ही बार में कई प्रोफ़ाइलें मैनेज करने के लिए, Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपको Google Search पर एक और प्रोफ़ाइल जोड़नी है, तो तीन बिंदु वाला मेन्यू इसके बाद अपनी नई Business Profile जोड़ें चुनें. 

स्प्रेडशीट फ़ाइल इंपोर्ट करके, आसानी से कई जगहों की जानकारी अपडेट की जा सकती है और नई जगहों की जानकारी जोड़ी जा सकती है. स्प्रेडशीट इंपोर्ट करने के लिए:
  1. एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करने वाली स्प्रेडशीट में, कारोबार की जानकारी जोड़ें.
    • अगर जानकारी पहली बार इंपोर्ट की जा रही है, तो अपनी Business Profile में जाकर स्प्रेडशीट डाउनलोड करें. इसके लिए, आपको "फ़ाइल से जगहों की जानकारी इंपोर्ट करें" स्क्रीन पर मौजूद, टेंप्लेट डाउनलोड करें लिंक पर क्लिक करना होगा.
    • स्प्रेडशीट अपलोड करने से पहले, उसमें उन सभी जगहों की जानकारी जोड़ें जिन्हें मैनेज करने का ऐक्सेस आपके पास है.
    • अगर आपको जगह की मौजूदा जानकारी में बदलाव करना है, तो अपने खाते में जाकर जगहों से जुड़ी सबसे नई जानकारी डाउनलोड करें. इसके बाद, सीधे स्प्रेडशीट में कोई भी बदलाव करें. स्प्रेडशीट में, वही स्टोर कोड या जगह की जानकारी डालें जिसे उस कारोबार के लिए पहले से इस्तेमाल किया जा रहा हो. ऐसा करने पर, डुप्लीकेट जानकारी से बचा जा सकता है.
    • अगर आपको सिर्फ़ मौजूदा कारोबारों के कुछ खास फ़ील्ड अपडेट करने हैं, तो सिर्फ़ स्टोर कोड और बदले जाने वाले फ़ील्ड के कॉलम शामिल करें. अगर आपने गलती से कोई नया कारोबार जोड़ दिया है, तो आपको सूचना दी जाएगी कि ज़रूरी कॉलम हेडर मौजूद नहीं हैं.
    • स्प्रेडशीट का इस्तेमाल करके, स्टोर कोड को अपडेट नहीं किया जा सकता.
  2. स्प्रेडशीट अपलोड करने से पहले, डुप्लीकेट या ऐसे स्टोर कोड हटा लें जो अब मौजूद नहीं हैं. स्टोर कोड अलग-अलग होने से, यह पक्का करने में मदद मिलती है कि आपकी फ़ाइल में किया गया हर बदलाव, आपके खाते से मैनेज किए जा रहे कारोबार की सभी जगहों के लिए सही तरीके से लागू हो गया है. स्टोर कोड के बारे में ज़्यादा जानें.
  3. Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड में साइन इन करें.
  4. सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, कारोबार की जानकारी जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. इसके बाद दिखने वाले ड्रॉपडाउन मेन्यू में, कारोबार की जगहों की जानकारी इंपोर्ट करें पर क्लिक करें. स्प्रेडशीट इंपोर्ट करने के लिए, फ़ाइल चुनें पर क्लिक करें.
    • स्वीकार किए गए फ़ॉर्मेट: .xls, .xlsx, .ods, या .csv.
  6. ज़रूरी हो, तो कॉलम के हेडर ठीक करें. अगर हेडर के डुप्लीकेट मौजूद हैं या वे ऐसे किसी हेडर से मैच नहीं करते जिसे Google ने पहचाना है, तो आपको एक चेतावनी मिलेगी. स्प्रेडशीट अपलोड करते समय, उन हेडर को अनदेखा कर दिया जाता है.
    • आपकी फ़ाइल में ऐसे कॉलम हेडर शामिल हो सकते हैं जिन्हें सिस्टम नहीं पहचानता. गड़बड़ियों की पूरी सूची देखने और आगे क्या करना चाहिए, यह जानने के लिए यह चार्ट देखें.
  7. सुझाए गए बदलावों को देखने के लिए, बदलावों की झलक देखें पर क्लिक करें. आपको अपने कारोबार की जगहों से जुड़ा अपडेट दिखेगा. 
    • ​​अपडेट स्वीकार करने के लिए, लागू करें पर क्लिक करें. इसके बाद, सभी बदलावों को देखने के लिए, बदलावों को देखें पर क्लिक करें.
    • अपडेट अस्वीकार करने के लिए, रद्द करें पर क्लिक करें.
सलाह: अगर नए कारोबारों की संख्या उम्मीद से ज़्यादा है, तो पक्का करें कि आपने सही स्टोर कोड शामिल किए हों.

स्प्रेडशीट इंपोर्ट करने से जुड़ी खास जानकारी

फ़ाइल इंपोर्ट करने पर, आपको बदलावों की झलक दिखेगी.

इंपोर्ट की झलक में नीचे दी गई जानकारी होती है:

  • अपलोड की गई स्प्रेडशीट में संभावित गलतियों के लिए चेतावनी (हो सकता है कि आप कोई चेतावनी न भी देख पाएं)
  • स्प्रेडशीट अपलोड करने पर कितनी जगहों की जानकारी अपडेट की जाएगी, इससे जुड़ी खास जानकारी.
  • जानकारी डाउनलोड करें बटन. इसका इस्तेमाल करके, उस स्प्रेडशीट को डाउनलोड किया जा सकता है जिसमें बदलावों से जुड़ी जानकारी होती है.

बदलावों की समीक्षा करने के बाद, उन्हें सबमिट किया जा सकता है. इसके अलावा, फ़ाइल की दोबारा जांच करने के लिए, रद्द करें पर क्लिक करें.

बदलाव का ब्यौरा डाउनलोड करें

जानकारी डाउनलोड करने का विकल्प चुनने पर, आपको एक स्प्रेडशीट मिलेगी, जिसमें आपके खाते में किए जाने वाले बदलावों को दिखाया जाएगा. बदलावों के ब्यौरे वाली स्प्रेडशीट में हो सकता है कि आपको नीचे दिए गए शब्द दिखाई दें:

  • स्टेटस इंपोर्ट करें: स्थान में किए गए बदलाव का टाइप दिखाता है
  • अपडेट किए गए फ़ील्ड: अगर किसी जगह की स्थिति "अपडेट की गई" के तौर पर दिखती है, तो इसमें ऐसे फ़ील्ड के नाम दिखाए जाते हैं जिनमें अपलोड की गई स्प्रेडशीट की मदद से बदलाव किए गए हैं
  • गड़बड़ियां: अगर इंपोर्ट की स्थिति "गड़बड़ियां" के तौर पर दिखती है, तो इस कॉलम में गड़बड़ी का मैसेज दिखता है

जगहों की जानकारी में बदलावों की स्थिति

बदलाव का टाइप इसका क्या मतलब है
नया ये कारोबार की नई जगहें हैं. इनकी जानकारी पहले अपलोड नहीं की गई थी और अब इन्हें आपके खाते में जोड़ दिया जाएगा.

अगर कारोबार की जगहों की जानकारी नई नहीं है, तो आपके स्टोर कोड में कोई गड़बड़ी हो सकती है. उदाहरण के लिए, स्प्रेडशीट सॉफ़्टवेयर, स्टोर कोड की शुरुआत में इस्तेमाल किए गए शून्यों को निकाल सकता है. जैसे- "0004" के बजाय "4". इसकी वजह से अनजाने में ही, "नई" जगहों की जानकारी जुड़ जाती है. इसलिए, कृपया अपने स्टोर कोड की फिर से जांच करें और पक्का करें कि वे सही हों.
अपडेट अगर बदलाव लागू होते हैं, तो स्प्रेडशीट में इन कारोबारों के लिए दी गई जानकारी अपडेट कर दी जाएगी. अगर आपने कुछ समय से जानकारी अपलोड नहीं की है, तो आपको इस सेक्शन में कई बदलाव दिखेंगे. कारोबारों की जानकारी में कई अनचाहे बदलाव दिख सकते हैं, अगर:
  • आपके खाते में मौजूद जानकारी को, Maps की फ़ॉर्मैटिंग से जुड़े मानक दिशा-निर्देशों के मुताबिक बनाया गया हो.
  • किसी सेल को गलत तरीके से हटाने की वजह से, आपकी स्प्रेडशीट में मौजूद सभी वैल्यू की जगह बदल गई हो. इससे, कई कारोबारों की जानकारी में अनचाहे बदलाव हो गए हों. कृपया पक्का करें कि पंक्ति में मौजूद सभी वैल्यू, कारोबार और स्टोर कोड से मेल खाती हों. हमारा सुझाव है कि आप सबसे पहले अपने खाते से कारोबार की जानकारी डाउनलोड करें. इसके बाद, उसमें बदलाव करके फ़ाइल इंपोर्ट करें.
कोई अपडेट नहीं कारोबार की जगहों की जानकारी आपके खाते और आपकी डेटा फ़ाइल, दोनों में बिल्कुल एक जैसी दिखती है. इसमें कोई भी बदलाव करने की ज़रूरत नहीं है.
गड़बड़ियां कारोबार की जानकारी प्रोसेस करते समय कोई गड़बड़ी हुई है. इसकी ज़्यादा जानकारी इस कॉलम में मौजूद होती है. 

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17934631901768544347
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false