एक साथ कई प्रोफ़ाइलों की जानकारी डाउनलोड करना

प्रोफ़ाइल की जानकारी को स्प्रेडशीट के तौर पर डाउनलोड किया जा सकता है. साथ ही, अपनी पसंद के स्प्रेडशीट टूल की मदद से इसका डेटा अपडेट किया जा सकता है. इसके बाद, स्प्रेडशीट को Business Profile पर अपलोड किया जा सकता है.

प्रोफ़ाइलों को स्प्रेडशीट में डाउनलोड करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Business Profile में साइन इन करें.
  2. उन प्रोफ़ाइलों को चुनें जिन्हें डाउनलोड करना है. इसके बाद, सबसे ऊपर दाएं कोने में कार्रवाइयां पर क्लिक करें.
  3. “डाउनलोड” सेक्शन में, कारोबार पर क्लिक करें.
  4. आप यह चुन सकेंगे कि आपके डाउनलोड सेक्शन में, Google अपडेट की जानकारी और फ़ोटो शामिल हों या नहीं.
    • Google अपडेट शामिल करने के लिए, “Google अपडेट शामिल करें” के आगे मौजूद बॉक्स में सही का निशान लगाएं.
      ध्यान दें: Google अपडेट के बारे में ज़्यादा जानें.
    • फ़ोटो शामिल करने के लिए, "फ़ोटो शामिल करें" के आगे मौजूद बॉक्स में सही का निशान लगाएं.
  5. वह फ़ाइल प्रकार चुनें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
  6. डाउनलोड करें पर क्लिक करें.

स्प्रेडशीट वैल्यू

स्प्रेडशीट डाउनलोड करने पर, आपको डाउनलोड की गई सभी प्रोफ़ाइलों के डेटा के साथ-साथ यह जानकारी भी दिखेगी:

  • गड़बड़ियां: इस कॉलम में ऐसे फ़ील्ड दिखते हैं जिनमें गलत, अधूरा या एक जैसा डेटा नहीं होता है. आपको यह कॉलम सिर्फ़ तब दिखेगा, जब कम से कम किसी एक डाउनलोड की गई प्रोफ़ाइल में कोई गड़बड़ी हो.  गड़बड़ियां ठीक करने का तरीका जानें.
  • Google अपडेट: इस कॉलम में ऐसे फ़ील्ड ग्रुप दिखते हैं जिनमें Google अपडेट की वजह से बदलाव हुआ हो, जैसे कि पता या फ़ोन नंबर. आपको यह कॉलम सिर्फ़ तब दिखेगा, जब कम से कम किसी एक डाउनलोड की गई जगह की जानकारी में Google अपडेट की वजह से बदलाव हुआ हो. Google अपडेट के बारे में ज़्यादा जानें. 
  • [अपडेट किया गया]: इस कॉलम में आपकी दी गई जानकारी के बगल में वह जानकारी दिखती है जिसमें Google अपडेट की वजह से बदलाव हुआ हो. उदाहरण के लिए, अगर आपके पास रविवार को कारोबार खुले होने के समय पर Google अपडेट हैं, तो आपको “[अपडेट किया गया] रविवार को कारोबार खुले होने का समय” लेबल का कॉलम दिखाई देगा, जिसमें Google के अपडेट किए गए काम के घंटे शामिल होते हैं. यह “रविवार को कारोबार खुले होने का समय” वाले लेबल के कॉलम के बगल में होगा, जिसमें आपके दिए गए काम के घंटे शामिल होते हैं. खाली सेल का मतलब है कि उस फ़ील्ड के लिए कोई अपडेट नहीं है. आपको यह कॉलम सिर्फ़ तभी दिखाई देगा, जब आपने अपनी स्प्रेडशीट डाउनलोड करने के दौरान “Google अपडेट शामिल करें” चुना हो.
  • [मिटाया गया]: इस कॉलम में दिखता है कि आपके कारोबार की कौनसी जानकारी Google अपडेट की वजह से हट गई है. उदाहरण के लिए, अगर आपने यह जानकारी दी थी कि आपका कारोबार मंगलवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक खुलता है और Google की टीम को अन्य स्रोतों से पता चलता है कि आपका कारोबार मंगलवार को बंद रहता है, तो "[अपडेट किया गया] मंगलवार का समय" कॉलम में आपको "[मिटाया गया]" दिखेगा. आपको यह सिर्फ़ तब दिखेगा, जब आपने स्प्रेडशीट डाउनलोड करते समय “Google अपडेट शामिल करें” विकल्प को चुना हो.

ध्यान दें: कुछ वेब ब्राउज़र में 'डाउनलोड करें' बटन काम नहीं करता. डाउनलोड करने की सुविधा जिन ब्राउज़र के साथ काम करती है उनके बारे में ज़्यादा जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3561422049986006388
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false