जिस Business Profile की पुष्टि हो चुकी है उसमें किए जाने वाले बदलावों की समीक्षा की जाती है. इससे यह पक्का किया जाता है कि वह Business Profile हमारे दिशा-निर्देशों का पालन करती है. Google पर अपना कारोबार दिखाने से जुड़े दिशा-निर्देशों के बारे में ज़्यादा जानें.
आम तौर पर, बदलावों की समीक्षा करने में 10 मिनट लगते हैं.
बदलाव करने के बाद दिखने वाले स्टेटस का क्या मतलब होता है
अहम जानकारी: आपके कारोबार की जानकारी को Google किसी भी समय अपडेट कर सकता है.
सेव किए जाने के बाद आपके बदलाव इस तरह दिखते हैं:
- मंज़ूरी मिल गई है
- मंज़ूरी मिलना बाकी है
- मंज़ूरी नहीं मिली
अगर बदलावों का स्टेटस 'मंज़ूरी मिलना बाकी है' है, तो इसका मतलब है कि अब भी उनकी समीक्षा की जा रही है. आम तौर पर, समीक्षा करने में 10 मिनट लगते हैं. हालांकि, कुछ मामलों में 30 दिन भी लग सकते हैं.
आपकी प्रोफ़ाइल में, ऐसे बदलाव जिनकी समीक्षा की जा रही है, इस तरह दिखते हैं.
Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड में, जिन प्रोफ़ाइलों में बदलावों को मंज़ूरी मिलना बाकी है वे इस तरह दिखती हैं.
अगर Google, सुझाए गए बदलाव की पुष्टि नहीं कर पाता है, तो हो सकता है कि बदलावों को मंज़ूरी न मिले. आपको कारोबार की जानकारी में किए गए बदलावों को मंज़ूरी न मिलने पर अपील करने का विकल्प मिल सकता है.
Google पर अपना कारोबार दिखाने से जुड़े दिशा-निर्देशों के बारे में ज़्यादा जानें.
आपके कारोबार की जानकारी में Google की ओर से किए जाने वाले अपडेट के बारे में जानकारी
अगर हमें आपके कारोबार की जानकारी गलत होने की शिकायतें मिलती हैं, तो ऐसा हो सकता है कि हम आपके कारोबार की जानकारी अपने-आप अपडेट कर दें. ऐसा होने पर, आपको सूचना मिलेगी. साथ ही, Business Profile के "प्रोफ़ाइल में बदलाव करें" सेक्शन में भी एक सूचना दिखेगी.
हमें ये शिकायतें अलग-अलग सोर्स से मिलती हैं. इनसे हमें ग्राहकों को आपके कारोबार के बारे में सटीक और अप-टू-डेट जानकारी देने में मदद मिलती है. Business Profile में Google की ओर से किए जाने वाले अपडेट मैनेज करने का तरीका जानें.
ऐसी Business Profiles जिनकी पुष्टि नहीं की गई है
अगर आपकी प्रोफ़ाइल की पुष्टि नहीं हुई है, तो भी उस पर जाकर कारोबार की कुछ जानकारी में बदलाव किया जा सकता है. जैसे, कारोबार का नाम, कारोबार की कैटगरी, पता, खुले होने का समय, फ़ोन नंबर, और वेबसाइट.
अपने कारोबार की पूरी जानकारी में बदलाव करने के लिए, पहले आपको अपनी प्रोफ़ाइल की पुष्टि करनी होगी. Google पर अपने कारोबार की पुष्टि करने का तरीका जानें.