रीसाइकलिंग एट्रिब्यूट

अपनी Business Profile में रीसाइकलिंग एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके:

  • ग्राहकों को यह बताएं कि आपका कारोबार रीसाइकलिंग की सुविधा देता है
  • दिखाएं कि पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए आपका कारोबार कितना प्रतिबद्ध है

कारोबार की कैटगरी के आधार पर, इनमें से एक या उससे ज़्यादा रीसाइकलिंग एट्रिब्यूट चुनें:

  • बैटरी
  • कपड़े
  • इलेक्ट्रॉनिक सामान
  • कांच की बोतलें
  • खतरनाक घरेलू कचरे
  • इंक कार्ट्रिज
  • लाइट बल्ब
  • मेटल से बने कैन
  • प्लास्टिक बैग
  • प्लास्टिक की बोतलें
  • प्लास्टिक से बना फ़ॉम

जानें कि रीसाइकलिंग एट्रिब्यूट कैसे काम करते हैं

ये एट्रिब्यूट, आपकी Business Profile पर दिखते हैं. अगर आपने अपने कारोबार की प्रोफ़ाइल में रीसाइकलिंग एट्रिब्यूट जोड़ा है, तो आपका कारोबार रीसाइकलिंग वाले आइकॉन के साथ खोज के नतीजों में दिखता है.

रीसाइकलिंग एट्रिब्यूट में बदलाव किया जा सकता है. ये एट्रिब्यूट उन ग्राहकों के इनपुट पर भी निर्भर करते हैं जो Maps या Search में बदलाव करने का सुझाव देते हैं.

अहम जानकारी:

  • आपके नतीजे कई वजहों से दूसरों के नतीजों से अलग हो सकते हैं. जानें कि Google, स्थानीय नतीजों की रैंक कैसे तय करता है.
  • कुछ एट्रिब्यूट सिर्फ़ चुनिंदा देशों में उपलब्ध हैं:
    • देश या क्षेत्र
    • कारोबार की कैटगरी
  • एट्रिब्यूट के नाम बदले जा सकते हैं, ताकि कारोबारों को खोजने के लिए, लोग आम तौर पर जिन कीवर्ड का इस्तेमाल करते है उनके साथ एट्रिब्यूट आसानी से मेल खा सके.

एट्रिब्यूट में बदलाव करना

  1. अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
  2. प्रोफ़ाइल में बदलाव करें इसके बाद कारोबार की जानकारी पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर, ज़्यादा टैब चुनें.
  4. स्क्रोल करके "रीसाइकलिंग" कैटगरी पर जाएं और जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. एट्रिब्यूट के बगल में मौजूद, हां या नहीं विकल्प चुनें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: जब ग्राहक आपके कारोबार को ढूंढते हैं, तो कारोबार के एट्रिब्यूट दिखते हैं.

कारोबार की कई प्रोफ़ाइलों पर रीसाइकलिंग एट्रिब्यूट जोड़ना

अगर आपका कारोबार 10 या उससे ज़्यादा जगहों पर है, तो आपके पास Business Profile पर एक साथ कई एट्रिब्यूट जोड़ने का विकल्प होता है.

अगर आपके कारोबार की प्रोफ़ाइल को सेवा देने वाली तीसरे पक्ष की मार्केटिंग एजेंसी मैनेज करती है, तो एजेंसी Google Business Profile API की मदद से जगहों की जानकारी को अपडेट कर सकती है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9072452871142100125
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false