सूचना

यह लेख 'पार्टनर केंद्र' के नए वर्शन के लिए है. अगर किसी किताब को चुनने पर आपको "मेटाडेटा" टैब दिखाई देता है, तो आप 'पार्टनर केंद्र' का पुराना वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं. एक किताब जोड़ने के बारे में पढ़ें.

नई किताब झटपट शुरू करने की गाइड जोड़ें

नई किताब जोड़ने के लिए क्विकस्टार्ट गाइड

Play Books Partner Center में आपको इन चीज़ों के सिलसिलेवार निर्देश मिलेंगे कि कैसे:

  • Google Play पर किताबें बेचें.
  • Google Book की खोजने की सुविधा की मदद से, अपनी किताबें खोजे जाने लायक बनाएं.
पहला चरण: नई किताब जोड़ना

Play Books Partner Center में नई किताब जोड़ने के लिए:

  1. Play Books Partner Center में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए नेविगेशन पैनल में, किताब का कैटलॉग पर क्लिक करें.
  3. दाईं ओर, किताब जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. अगर आपके खाते में कई टेंप्लेट हैं, तो चुनें कि कौनसा टेंप्लेट लागू करना है.
  5. नई किताब जोड़ने के लिए क्विकस्टार्ट गाइड:
    • Google Play पर ई-बुक बेचें
    • Google Play पर ऑडियो बुक बेचें
    • अपने-आप बोलकर सुनाने वाली ऑडियो बुक बनाएं
    • सिर्फ़ Google Play Books पर किताब की झलक दिखाएं
  6. "किताब का आईडी" चुनें:
    • अगर आपके पास कोई ISBN या EAN नहीं है, तो Google की ओर से जनरेट किया गया, किताब का आईडी (GGKEY) पाएं पर क्लिक करें. आपको GGKEY असाइन किए जाने के बाद, सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
    • अगर आपके पास ISBN या EAN है, तो बॉक्स में ISBN या EAN डालें.
  7. सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
दूसरा चरण: किताब का ब्यौरा देना

"किताब की जानकारी" टैब में, किताब के बारे में जानकारी दी जाती है. इस टैब में पांच सेक्शन होते हैं:

  • किताब के बारे में जानकारी
  • शैलियां
  • योगदान देने वाले लोग
  • सीरीज़
  • सेटिंग
पेज में सबसे ऊपर जाकर, इन सेक्शन के बीच नेविगेट किया जा सकता है.

किताब के बारे में

किताब के बारे में टैब में, किताब का नाम, ब्यौरा, पब्लिशर, पब्लिकेशन की तारीख, और सीरीज़ की जानकारी डाली जाती है.
अहम जानकारी: अपनी किताब को पब्लिश कराने के लिए, आपको किताब का नाम जोड़ना होगा.

यहां दी गई जानकारी डाली जा सकती है

  • टाइटल
  • सबटाइटल
  • ब्यौरा
  • किताब का आईडी
  • भाषा
  • पब्लिशर
  • फ़ॉर्मैट
  • पेज की संख्या (ई-बुक)
  • अवधि (ऑडियो बुक)
  • रिलीज़ की तारीख
  • पब्लिकेशन की तारीख
  • छोटा किया गया है? (ऑडियो बुक)
  • कम से कम उम्र
  • ज़्यादा से ज़्यादा उम्र
  • क्या यह वयस्क पाठकों के लिए है?
  • मिलती-जुलती किताबें
किताब के मेटाडेटा के बारे में ज़्यादा जानें.

शैलियां

अहम जानकारी: किताबों के पब्लिकेशन के लिए, कम से कम एक शैली जोड़ना ज़रूरी है. सभी शैलियां, एक ही सब्जेक्ट स्टैंडर्ड से होनी चाहिए.

अपनी किताब की शैली चुनने के लिए:

  1. शैली टैब में, डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  2. ड्रॉपडाउन से, कोई सब्जेक्ट स्टैंडर्ड चुनें.
    • Play Store में शैलियां, BISAC (बुक इंडस्ट्री सब्जेक्ट ऐंड कैटगरी) पर आधारित होती हैं. इस वजह से हम BISAC का इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं. दूसरे सब्जेक्ट स्टैंडर्ड का इस्तेमाल करने पर, अन्य सभी कोड को BISAC से मिलते-जुलते सब्जेक्ट स्टैंडर्ड के हिसाब से अपने-आप बदल दिया जाता है.
  3. शैली का नाम या कोड डालें.
  4. अपनी खोज से मिलती-जुलती शैलियों में से चुनें.
  5. ज़्यादा शैलियां जोड़ने के लिए, शैली जोड़ें पर क्लिक करें.
    • हम हर किताब के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा तीन शैलियों का सुझाव देते हैं.
    • पहली शैली किताब के लिए सबसे ज़्यादा काम की होनी चाहिए.
    • सभी शैलियों के लिए, एक ही सब्जेक्ट स्टैंडर्ड का इस्तेमाल करें.
  6. सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें.

योगदान देने वाले लोग

एक बार में, योगदान देने वाले सिर्फ़ एक व्यक्ति को जोड़ा जा सकता है. योगदान देने वाले को जोड़ने के लिए:

  1. “नाम” वाले फ़ील्ड में, योगदान देने वाले का नाम डालें.
  2. डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  3. योगदान देने वाले की भूमिका चुनें.
  4. वैकल्पिक: योगदान देने वाले की बायोग्राफ़ी जोड़ें.
  5. योगदान देने वाले ज़्यादा लोगों को जोड़ने के लिए, योगदान देने वाले को जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. पहले से लेकर तीसरे चरण को दोहराएं.
  7. सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: ऑडियो बुक को चलाने के लिए नैरेटर चुनना ज़रूरी है.

ऑडियो बुक के लिए नैरेटर की सेटिंग

आपने जिस तरह की ऑडियो बुक अपलोड की है उसके आधार पर, ह्यूमन नैरेटर या मशीनी आवाज़ का विकल्प चुनें. अगर आपने एआई की मदद से बनाई गई ऑडियो बुक अपलोड की है, तो मशीनी आवाज़ का विकल्प चुनें.

ड्रॉप-डाउन में, इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:

  • मशीनी आवाज़ - नैरेटर की जानकारी नहीं है
  • मशीनी आवाज़ - पुरुष
  • मशीनी आवाज़ - महिला
  • मशीनी आवाज़ - असली अभिनेता की आवाज़ पर आधारित है
अहम जानकारी: Google Play Books की मदद से जनरेट की गई, अपने-आप बोलकर सुनाने वाली सभी ऑडियो बुक के लिए मशीनी आवाज़ को अपने-आप चुना जाता है.

सीरीज़

“सीरीज़” टैब आपको अपनी किताब को एक नई या मौजूदा सीरीज़ में जोड़ने की सुविधा देता है.

मौजूदा सीरीज़

किसी मौजूदा सीरीज़ में किताब जोड़ने के लिए:

  1. + मौजूदा सीरीज़ में जोड़ें पर क्लिक करें.
  2. टेक्स्ट बॉक्स में, सीरीज़ का नाम डालें.
  3. मेन्यू से कोई विकल्प चुनें.
  4. किताब के लिए सीरीज़ का टाइप चुनें इसके बाद सेव करें.
  5. सीरीज़ में किताब का नंबर डालें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

नई सीरीज़

नई सीरीज़ बनाना

सेटिंग

सेटिंग टैब में यह चुना जा सकता है कि Google Play Books और Google के अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर किताब का टाइटल किस तरह दिखेगा.

ई-बुक की सेटिंग

सेटिंग टैब के बारे में ज़्यादा जानें.

बेहतर सेटिंग

  • क्या Google Play Books पर फ़ोटो दिखानी हैं?
  • क्या कवर के बाद खाली पेज जोड़ना है?
  • क्या अडजस्ट होने वाला टेक्स्ट बनाना है?
  • क्या आपको PDF फ़ाइल दिखानी है?
  • पढ़ने का क्रम (ईपीयूबी को छोड़कर, दूसरी फ़ाइलों के लिए)
  • देश/इलाके
  • क्या Google Books पर किताब की झलक में फ़ोटो दिखानी हैं?
  • किताब के प्रिंट किए गए वर्शन को बेचने वाली साइट का नाम
  • किताब के प्रिंट किए गए वर्शन के लिए लिंक
  • पब्लिशर की वेबसाइट
  • पब्लिशर का लोगो
  • सभी पेजों के लिए डाउनलोड करने की सुविधा चालू करें
  • क्या आपको बिक्री शुरू होने की तारीख से पहले झलक दिखाने की सुविधा चालू करनी है?

ऑडियो बुक की सेटिंग

  • सैंपल की अवधि
    • सैंपल की अवधि मिनट में या किताब की अवधि के प्रतिशत (%) के रूप में सेट करें.
    • डिफ़ॉल्ट: किताब की अवधि का 10%, कम से कम 1 मिनट और ज़्यादा से ज़्यादा 30 मिनट होना चाहिए.
तीसरा चरण: कॉन्टेंट और कवर फ़ाइलें अपलोड करना
कॉन्टेंट टैब में, अपनी किताब के कॉन्टेंट और कवर की फ़ाइलें अपलोड करें.

बुनियादी शर्तें

आपकी किताब के कॉन्टेंट और कवर के लिए बुनियादी शर्तें यहां दी गई हैं:

ई-बुक

  • ई-बुक के कॉन्टेंट की फ़ाइलें: .epub और .pdf.
  • कवर फ़ाइलें: .jpeg, .png, .tiff, और .pdf.

ऑडियो बुक

  • ऑडियो फ़ाइलें: .mp3, .aac, .flac, .wav, .zip, और .lpf.
  • कवर फ़ाइलें: .jpg और .png.
  • साथ में भेजी जाने वाली PDF फ़ाइल: .pdf.

अहम जानकारी: हम ऐसी ZIP फ़ाइलें भी स्वीकार करते हैं जिनमें सिर्फ़ ऊपर दिए गए फ़ाइल फ़ॉर्मैट वाली फ़ाइलें शामिल हों.

अपनी फ़ाइलों के नाम रखने के तरीके के साथ-साथ, ज़रूरी शर्तों की पूरी सूची के लिए, फ़ाइल और अपलोड से जुड़ी ज़रूरी शर्तें देखें.

फ़ाइल प्रोसेस होने की स्थिति

Google, आपकी फ़ाइलों को हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर उपलब्ध कराने के लिए, उन्हें प्रोसेस करेगा. कॉन्टेंट टैब में, फ़ाइलें प्रोसेस होने की स्थिति देखी जा सकती है. किताब की स्थिति बताने वाले मैसेज के बारे में ज़्यादा जानें.

कॉन्टेंट की समीक्षा करने वाले लोग

Google Play पर आपकी किताब कैसी दिखती है, यह जानने के लिए कॉन्टेंट की समीक्षा करने वाले लोगों को जोड़ा जा सकता है. वे किताब पढ़ने की सुविधा वाले किसी भी डिवाइस पर, किताब को खरीदे बिना ही उसे पढ़ सकते हैं. बिक्री के लिए उपलब्ध होने से पहले ही, कॉन्टेंट की समीक्षा करने वाले लोगों को किताब का ऐक्सेस दिया जा सकता है. कॉन्टेंट की समीक्षा करने के बारे में ज़्यादा जानें.
चौथा चरण: कीमत से जुड़ी सेटिंग तय करना

कीमत टैब में, किताब को बेचने के लिए कीमतें सेट करें. कीमत से जुड़ी सेटिंग जोड़ने के लिए:

  1. मुद्रा के बगल में मौजूद, डाउन ऐरो  पर क्लिक करें और मुद्रा चुनें.
  2. कीमत लिखें.
  3. कीमत के बगल वाले फ़ील्ड में, डाउन ऐरो पर क्लिक करें और वह जगह चुनें जहां कीमत लागू होगी.
    • सूची में किसी देश को तुरंत खोजने के लिए, उस देश के नाम का पहला अक्षर डालें.
    • “दुनिया भर में” या “यूरो एरिया” का विकल्प चुनने पर, उन देशों को हटाया जा सकता है जहां आपको किताब उपलब्ध नहीं करानी.
  4. ज़्यादा कीमतें जोड़ने के लिए, कीमत जोड़ें पर क्लिक करें और पहले चरण से लेकर चौथे चरण तक दोहराएं.
  5. सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
Google Play पर किताब की कीमतों के बारे में ज़्यादा जानें.

अन्य सेटिंग

किताबों के लिए, कीमत से जुड़ी अन्य सेटिंग भी जोड़ी जा सकती हैं.

अन्य सेटिंग की सूची

  • क्या टैक्स शामिल है?
  • लागू होने की तारीखें
किताब की कीमत से जुड़ी अन्य सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

लागू कीमतें

अगर पेमेंट सेंटर में मुद्रा बदलकर कीमत दिखाने की सुविधा चालू की जाती है, तो Google को मुद्रा बदलने के लिए एक ही कीमत उपलब्ध कराई जा सकती है. एक से ज़्यादा बुनियादी कीमतें सबमिट की जा सकती हैं और हर कीमत के लिए, देशों के नाम तय किए जा सकते हैं. किताबों के लिए मुद्रा बदलने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.
पांचवां चरण: समीक्षा करना और पब्लिश करना

किताब पब्लिश करने से पहले, समीक्षा करें टैब में जाकर पुष्टि करें कि सभी जानकारी सही है. पिछले टैब पर वापस जाने के लिए, किसी भी फ़ील्ड पर क्लिक करें.

किताब की सेटिंग पूरी करने के बाद, पब्लिश करें पर क्लिक करें. किताब, 24 घंटे के अंदर पब्लिश हो जाएगी.

किताब का ब्यौरा

“किताब के ब्यौरे” में देखें कि इन फ़ील्ड में दी गई जानकारी सही है या नहीं:

  • नाम
  • लेखक
  • ब्यौरा
  • शैलियां
  • पब्लिशर

कॉन्टेंट और कवर

"कॉन्टेंट और कवर" में जाकर पक्का करें कि आपका पूरा कॉन्टेंट अपलोड हो गया है.

किताब की कीमतें

“किताब की कीमतें” में जाकर देखें कि इन फ़ील्ड में दी गई जानकारी सही है या नहीं:

  • इलाका
  • आपकी चुनी गई कीमत
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16962954104299873850
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false