किताब की फ़ाइल से जुड़े दिशा-निर्देश

अहम जानकारी:

  • Google Play के पार्टनर कुछ देशों/इलाकों में ई-बुक और ऑडियो बुक बेच सकते हैं. यहां बताई गई सुविधाएं हर देश/इलाके में उपलब्ध नहीं हैं.
  • पहले से ऑर्डर करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, खरीदार आपकी किताब को ऑर्डर तो कर सकते हैं, लेकिन उसे रिलीज़ की तारीख से पहले पढ़ नहीं सकते. आपकी किताब पहले से ऑर्डर करने वाले खरीदारों से, रिलीज़ की तारीख के दिन पैसे ले लिए जाते हैं और फिर वे उसे पढ़ सकते हैं.
  • कानूनी शर्तों की वजह से Google, भारत में पहले से ऑर्डर करने की सुविधा नहीं दे सकता. आपकी किताब, भारत में Google Play Store में बिक्री के दिन उपलब्ध होगी.
  • किसी भी फ़ाइल को अपलोड करने से पहले, पक्का करें कि आपका कॉन्टेंट Google के दिशा-निर्देशों का पालन करता हो. अगर आपको Google Play पर अपनी किताबें बेचनी हैं, तो Google Play पर किताबों के पब्लिशर के लिए बनी हमारी कॉन्टेंट नीतियां देखें.
  • यह ज़रूरी नहीं है कि महीने के हिसाब से उपलब्ध बिक्री की रिपोर्ट में ऐसी जानकारी उपलब्ध हो जो हर महीने मिलने वाले पेमेंट की जानकारी से मेल खाए. पेमेंट से मेल खाने वाली वित्तीय रिपोर्ट के लिए, Google Play पर आय की रिपोर्ट पर जाएं.

ऑडियो बुक के फ़ाइल फ़ॉर्मैट

Google पर इन फ़ाइल फ़ॉर्मैट में ऑडियो बुक अपलोड की जा सकती हैं:

  • ऑडियो फ़ाइलें: .mp3, .aac, .flac, .wav, .zip, और .lpf.
  • कवर फ़ाइलें: .jpg और .png.
  • साथ में भेजी जाने वाली PDF फ़ाइल: .pdf.
  • हम ऐसी ZIP फ़ाइलें भी स्वीकार करते हैं जिनमें सिर्फ़ ऊपर दिए गए फ़ाइल फ़ॉर्मैट वाली फ़ाइलें शामिल हों.

साइज़ और क्वालिटी की सीमाएं

  • ऑडियो बुक कम से कम पांच मिनट की हो.
  • AAC एन्कोडिंग के साथ M4A (CBR को प्राथमिकता दी जाती है), >128 केबीपीएस (मोनो) या >=256 केबीपीएस (स्टीरियो).
  • MP3 (CBR को प्राथमिकता दी जाती है), >=128 केबीपीएस (मोनो) या >=256 केबीपीएस (स्टीरियो).
  • FLAC, 16 बिट/सैंपल, >=44.1 किलोहर्ट्ज़ का सैंपलिंग रेट.
  • PCM कोड में बदली गई WAV फ़ाइल, 16 बिट/सैंपल, >=44.1 किलोहर्ट्ज़ का सैंपलिंग रेट.

कवर इमेज के लिए ज़रूरी शर्तें

  • स्वीकार किए जाने वाले फ़ाइल टाइप: .png, .jpg.
  • रिज़ॉल्यूशन: कम से कम 72 डीपीआई.
  • लंबाई और चौड़ाई (पिक्सल में): कम से कम 1,024 पिक्सल; ज़्यादा से ज़्यादा 7,200 पिक्सल.
  • अनुपात: स्क्वेयर कवर इमेज इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है.

साथ में भेजा जाने वाला कॉन्टेंट

Google, ऑडियो कॉन्टेंट के साथ में भेजा जाने वाला कॉन्टेंट स्वीकार करेगा. हालांकि, वह कॉन्टेंट यहां दी गई ज़रूरी शर्तों के मुताबिक होना चाहिए:

  • कॉन्टेंट, PDF फ़ाइल में होना चाहिए
  • अगर साथ में भेजा जाने वाला कॉन्टेंट PDF फ़ाइल में नहीं है, तो उसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता
  • एक ऑडियो बुक के लिए सिर्फ़ एक PDF फ़ाइल होनी चाहिए. एक से ज़्यादा PDF फ़ाइलों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता
  • फ़ाइल का साइज़ 100 एमबी से कम होना चाहिए

एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करने के लिए, ऑडियो बुक की फ़ाइल के नाम से जुड़े दिशा-निर्देश

ऑडियो बुक की फ़ाइलों को नाम देना सिर्फ़ तब ज़रूरी है, जब एक साथ कई ऑडियो बुक अपलोड की जा रही हों.

सबमिशन

फ़ाइलों को नाम देने का तरीका

उदाहरण

पूरी ऑडियो बुक के लिए एक ऑडियो फ़ाइल

ID_1of1.mp3 (इसका सुझाव दिया जाता है)
ID.mp3 (प्रोसेस होने में 24 घंटे की देरी होगी)

9783000422560_1of1.mp3
9783000422560.mp3

एक ऑडियो बुक के लिए कई ऑडियो फ़ाइलें

ID_XofY.mp3 (इसका सुझाव दिया जाता है)
एक ऐसी ZIP फ़ाइल जिसमें सभी ऑडियो फ़ाइलें शामिल हों. ZIP को ID.zip नाम दिया जाता है. इसमें सभी ऑडियो फ़ाइलें, वर्णमाला के क्रम में मौजूद होती हैं.

किसी अन्य फ़ॉर्मैट में नाम देने पर, प्रोसेसिंग में 24 घंटे की देरी होगी, क्योंकि हम आपकी सभी फ़ाइलें आने का इंतज़ार करते हैं.

9783000422560_1of2.mp3
9783000422560_2of2.mp3


9783000422560.zip
disk_a.mp3
disk_b.mp3
कवर फ़ाइलें

<ISBN>.jpg, <ISBN>_frontcover.jpg

सामने के कवर, पीछे के कवर, और अंदर इस्तेमाल हुए कवर या फ़्लैप को अलग-अलग JPEG या PNG फ़ाइलों में भेजा जा सकता है. TIFF फ़ाइलें इस्तेमाल नहीं की जा सकतीं.

9783000422560.jpg

9783000422560_frontcover.jpg


 

साथ में भेजी जाने वाली PDF फ़ाइलें


 

<ISBN>.pdf

साथ में भेजे जाने वाले कॉन्टेंट को (सिर्फ़ .pdf फ़ॉर्मैट में) अलग से भेजा जा सकता है या उसे एक ज़िप फ़ोल्डर में ऑडियो बुक के कॉन्टेंट के साथ भेजा जा सकता है.

9783000422560.pdf

ई-बुक के फ़ाइल फ़ॉर्मैट

Google पर इन फ़ाइल फ़ॉर्मैट में किताबें अपलोड की जा सकती हैं:

  • ई-बुक के कॉन्टेंट की फ़ाइलें: .epub, .pdf.
  • कवर फ़ाइलें: .jpeg, .png, .tiff, .pdf.
  • हम ऐसी ZIP फ़ाइलें भी स्वीकार करते हैं जिनमें सिर्फ़ ऊपर दिए गए फ़ाइल फ़ॉर्मैट वाली फ़ाइलें शामिल हों.

हम .doc, .html, और कोई अन्य फ़ाइल फ़ॉर्मैट स्वीकार नहीं करते हैं.

Google Play पर अपनी किताब बेचने के लिए, आपको अपनी किताब का कॉन्टेंट .epub या .pdf में से किसी एक फ़ॉर्मैट में देना होगा. हमारा सुझाव है कि आप अपनी किताब को दोनों फ़ाइल फ़ॉर्मैट में उपलब्ध कराएं, ताकि लोगों को आपकी किताब पढ़ने के ज़्यादा विकल्प मिल सकें.

सलाह: कवर इमेज को .epub या .pdf फ़ाइल में जोड़ने के बाद भी, कवर इमेज को एक अलग फ़ाइल के तौर पर सबमिट किया जा सकता है. हम इस फ़ाइल का इस्तेमाल, किताब के कवर का थंबनेल दिखाने के लिए करते हैं.

साइज़ और क्वालिटी की सीमाएं

  • किताब में कम से कम चार पेज होने चाहिए.
  • हर फ़ाइल का साइज़ 2 जीबी से कम होना चाहिए. इस साइज़ सीमा में कवर इमेज की फ़ाइलें भी शामिल हैं.
  • कवर फ़ाइलों का रिज़ॉल्यूशन कम से कम 640 पिक्सल होना चाहिए. ऊंचाई और चौड़ाई की सीमा ज़्यादा से ज़्यादा 7,200 पिक्सल तक होनी चाहिए.

कवर इमेज के लिए ज़रूरी शर्तें

कवर फ़ाइलें .jpeg, .pdf, .tiff या .png फ़ॉर्मैट में होनी चाहिए. साथ ही, उनकी फ़ाइलों के नाम का एक्सटेंशन भी सही होना चाहिए.

खास फ़ॉर्मैट से जुड़े दिशा-निर्देश

.pdf
  • .pdf फ़ाइल में पूरी किताब होनी चाहिए या वह खास नाम की एक से ज़्यादा हिस्सों वाली फ़ाइलों में से कोई एक हिस्सा होनी चाहिए. 
  • किताब के कॉन्टेंट का सैंपल, जैसे कि किताब का कोई अंश अपलोड न करें. Google Search की झलक सेटिंग में जाकर, यह तय किया जा सकता है कि उपयोगकर्ता किताब के कितने पेजों की झलक देख सकता है.
  • .pdf फ़ाइल, पासवर्ड से सुरक्षित नहीं की जानी चाहिए. पासवर्ड से सुरक्षित फ़ाइलों को प्रोसेस नहीं किया जा सकता.
  • कॉन्टेंट की टेबल को अपने-आप जनरेट करने के लिए, .pdf फ़ाइल में बुकमार्क जोड़ें.
.epub
  • .epub फ़ाइल में सामने के कवर की इमेज होनी चाहिए.
  • .epub फ़ाइल में पूरी किताब शामिल होनी चाहिए. 
  • किताब के कॉन्टेंट का सैंपल, जैसे कि किताब का कोई अंश अपलोड न करें. यह तय करने के लिए कि लोग आपकी किताब के कितने पेजों की झलक देख सकते हैं, किताब की जानकारी इसके बाद सेटिंग में जाएं.
  • .epub फ़ाइल की EpubCheck से पुष्टि होनी चाहिए.

ई-बुक के फ़ाइल नाम

नीचे दी गई टेबल में फ़ाइल नाम के कुछ उदाहरण दिए गए हैं. इससे आपको यह तय करने में मदद मिलेगी कि फ़ाइलें किस फ़ॉर्मैट में सबमिट की जानी चाहिए.

किस आइडेंटिफ़ायर का इस्तेमाल करना है

  • अगर आपने किताब के कॉन्टेंट टैब में कोई एक किताब अपलोड की है, तो: आपको फ़ाइल नाम में आइडेंटिफ़ायर शामिल करने की ज़रूरत नहीं है. फ़ाइल नाम के एक्सटेंशन का इस्तेमाल, यह पता लगाने के लिए किया जाता है कि आपने किस तरह की फ़ाइल अपलोड की है.
  • अगर आपकी किताबों के लिए यूनीक आइडेंटिफ़ायर, जैसे: ISBN या Google से मिली GGKEY पहले से मौजूद हैं, तो: ऊपर दिए गए फ़ाइल नाम के कन्वेंशन इस्तेमाल करें, लेकिन ISBN को किताब के असली आइडेंटिफ़ायर से बदल दें. फ़ाइल को सही किताब के साथ जोड़ने के लिए, आइडेंटिफ़ायर की ज़रूरत होती है. 
    • GGKEY आइडेंटिफ़ायर के लिए, आपको GGKEY: प्रीफ़िक्स को शामिल करने की ज़रूरत नहीं है.
    • प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक ISBNs के लिए:
  • अगर आपके पास किताबों के लिए यूनीक आइडेंटिफ़ायर नहीं हैं, तो: अपने फ़ाइल नाम इस्तेमाल किए जा सकते हैं. ऊपर दिए गए फ़ाइल नाम के कन्वेंशन इस्तेमाल करें, लेकिन ISBN को अपनी पसंद के टेक्स्ट से बदलें. फ़ाइल नाम बनाते समय इन दिशा-निर्देशों का पालन करें:
    • 10 या 13 अंकों वाले नंबर इस्तेमाल न करें, क्योंकि इन्हें ISBN के तौर पर समझा जा सकता है. 
    • फ़ाइल नाम के उदाहरणों में दिए गए तरीके के अलावा, किसी और तरीके से अंडरस्कोर(_) का इस्तेमाल न करें. उदाहरण के लिए: _interior या _frontcover.
ज़रूरी जानकारी: फ़ाइलों के अधूरे सेट को प्रोसेस नहीं किया जा सकता. फ़ाइलों और उन्हें अपलोड करने के तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें.
ऐसी सिंगल .pdf फ़ाइल जिसमें कवर शामिल होता है
  • कॉन्टेंट और कवर
    • ISBN.pdf
ऐसी .pdf फ़ाइल जिसमें कवर शामिल नहीं होते हैं. अलग-अलग फ़ाइलों में दी गई कवर इमेज
  • ज़रूरी है:
    • कॉन्टेंट होता है, लेकिन कवर शामिल नहीं होता 
      • ISBN_interior.pdf
    • सामने का कवर 
      • ISBN_frontcover.jpg
      • फ़ाइल एक्सटेंशन अलग-अलग होते हैं. .tiff, .pdf, और .png फ़ाइल फ़ॉर्मैट इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
  • ज़रूरी नहीं है:
    • ज़रूरी जानकारी: अगर आपको वैकल्पिक फ़ाइलें सबमिट करनी है, तो उन्हें पहले सबमिट करें.
    • पीछे का कवर
      • ISBN_backcover.jpg
      • फ़ाइल एक्सटेंशन अलग-अलग हो सकते हैं. .tiff, .pdf, और .png फ़ाइल फ़ॉर्मैट इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
कई .pdf फ़ाइलों में बँटी किताब
  • कॉन्टेंट और कवर
    • ISBN_1of3.pdf
    • ISBN_2of3.pdf
    • ISBN_3of3.pdf

फ़ाइलों की संख्या के हिसाब से, फ़ाइल नामों की संख्या अलग-अलग हो सकती है.

.epub फ़ाइल
  • ज़रूरी है:
    • कॉन्टेंट और कवर
    • ISBN.epub
  • ज़रूरी नहीं है:
    • सामने का कवर 
      • ISBN_frontcover.jpg
      • फ़ाइल एक्सटेंशन अलग-अलग हो सकते हैं. .tiff, .png, और .pdf फ़ाइल फ़ॉर्मैट इस्तेमाल किए जा सकते हैं
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3900111902584565014
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false