अहम जानकारी:
- Google Play के पार्टनर कुछ देशों/इलाकों में ई-बुक और ऑडियो बुक बेच सकते हैं. यहां बताई गई सुविधाएं हर देश/इलाके में उपलब्ध नहीं हैं.
- कानूनी शर्तों की वजह से Google, भारत में पहले से ऑर्डर करने की सुविधा नहीं दे सकता. आपकी किताब, भारत में Google Play Store में रिलीज़ की तारीख के दिन उपलब्ध होगी.
- पहले से ऑर्डर करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, खरीदार आपकी किताब को ऑर्डर तो कर सकते हैं, लेकिन उसे रिलीज़ की तारीख से पहले पढ़ नहीं सकते. आपकी किताब पहले से ऑर्डर करने वाले खरीदारों से, रिलीज़ की तारीख के दिन पैसे ले लिए जाते हैं और फिर वे उसे पढ़ सकते हैं.
- किसी भी फ़ाइल को अपलोड करने से पहले, पक्का करें कि आपका कॉन्टेंट Google के दिशा-निर्देशों का पालन करता हो. अगर आपको Google Play पर अपनी किताबें बेचनी हैं, तो Google Play पर किताबों के पब्लिशर के लिए बनी हमारी कॉन्टेंट नीतियां देखें.
- Analytics चार्ट और बिक्री से जुड़े लेन-देन की रिपोर्ट उस तारीख का इस्तेमाल कर सकती है, जो ग्राहक ने पहले से ऑर्डर करने के लिए चुनी है. इससे ग्राहक की दिलचस्पी के स्तर का पता लगाया जा सकता है. इस तरह के ऑर्डर में दिख रहे रेवेन्यू का पेमेंट आपको तब तक नहीं मिलेगा, जब तक कि किताब रिलीज़ नहीं हो जाती. आपके पेमेंट से मेल खाने वाली वित्तीय रिपोर्ट के लिए, Google Play पर आय की रिपोर्ट पर जाएं.
Google, आपके खाते की हर पेमेंट्स प्रोफ़ाइल के लिए, हर महीने आय की रिपोर्ट जनरेट करता है. यह रिपोर्ट ही आपको हर महीने मिलने वाले पेमेंट की रकम से मेल खाती है. लेन-देन की रिपोर्ट और खास जानकारी वाली रिपोर्ट, ऑर्डर पूरा करने की तारीख के बजाय किताब पर व्यक्ति के शुरुआती क्लिक की तारीख के मुताबिक होती है. उपलब्ध आय की रिपोर्ट की सूची को, साल के हिसाब से फ़िल्टर किया जा सकता है.
आय की रिपोर्ट डाउनलोड करना
- अपनी आय की रिपोर्ट देखने के लिए, बाईं ओर, रिपोर्ट पर क्लिक करें.
- हर पेमेंट प्रोफ़ाइल के लिए उपलब्ध रिपोर्ट की सूची को बड़ा करने के लिए, डाउन ऐरो
पर क्लिक करें.
- आपको जो रिपोर्ट चाहिए उसके बगल में मौजूद, डाउनलोड करें
पर क्लिक करें.
अपनी आय की रिपोर्ट में जानकारी देखना
आय की तारीख |
वह तारीख जब लेन-देन के लिए प्रकाशक को पैसे मिले. अगर लेन-देन, रिफ़ंड के तौर पर हुआ हो, तो आय की तारीख उस तारीख को माना जाएगा जब प्रकाशक को रिफ़ंड के तौर पर पेमेंट मिला हो. |
लेन-देन की तारीख |
लेन-देन की तारीख. |
आईडी |
लेन-देन के लिए यूनीक आइडेंटिफ़ायर. |
प्रॉडक्ट |
क्या लेन-देन खरीदारी के रूप में था या वह रेंटल था.
|
टाइप |
लेन-देन का टाइप:
|
रिलीज़ से पहले ऑर्डर |
क्या यह लेन-देन, रिलीज़ से पहले किए गए ऑर्डर से जुड़ा है.
|
संख्या |
लेन-देन में शामिल किताबों की संख्या. अगर यह संख्या नेगेटिव है, तो इसका मतलब है कि लेन-देन का रिफ़ंड कर दिया गया था. |
प्राइमरी ISBN |
किताब के प्राइमरी ISBN या अन्य आइडेंटिफ़ायर कोड से पहले, सिंगल कोटेशन का निशान लगाया जाता है, ताकि स्प्रेडशीट प्रोग्राम में पूरा ISBN दिख सके. |
इंप्रिंट का नाम |
बिक्री के समय, किताब के लिए इस्तेमाल किया गया टेंप्लेट. |
शीर्षक |
किताब का शीर्षक. |
लेखक |
किताब का लेखक. |
कीमत की ओरिजनल मुद्रा |
अन्य मुद्रा में बदली गई कीमतों के लिए, कीमत को अन्य मुद्रा में बदलने से पहले कीमत की मुद्रा. मुद्रा न बदली जाने पर, "कीमत की मुद्रा" वही रहेगी. |
असली कीमत |
अन्य मुद्रा में बदली गई कीमतों के लिए, कीमत को अन्य मुद्रा में बदलने से पहले की कीमत. मुद्रा न बदलने पर, "कीमत" वही रहेगी, लेकिन टैक्स के बिना. |
कीमत की मुद्रा |
किताब की कीमत की मुद्रा. |
कीमत [टैक्स के साथ] |
टैक्स के साथ, किताब की कीमत. |
कीमत [टैक्स के बिना] |
टैक्स के बिना, किताब की कीमत. |
किताब की बिक्री वाले देश |
वह देश जहां से खरीदार ने किताब खरीदी. |
प्रकाशक आय % |
कीमत की रकम में प्रकाशक का प्रतिशत. |
प्रकाशक की आय |
प्रकाशक को मिली आय की रकम. अगर यह संख्या नेगेटिव है, तो इसका मतलब है कि लेन-देन का रिफ़ंड कर दिया गया था. |
आय की मुद्रा |
प्रकाशक की आय की मुद्रा. |
आय की रकम |
इस लेन-देन से हुई, प्रकाशक की कुल आय. अगर यह संख्या नेगेटिव है, तो इसका मतलब है कि लेन-देन का रिफ़ंड कर दिया गया था. |
मुद्रा बदलने की दर |
अगर आय की मुद्रा और खरीदारी की मुद्रा अलग-अलग है, तो यह एक मुद्रा को दूसरी मुद्रा में बदलने की दर है. |