Google Play से होने वाली आय की रिपोर्ट

अहम जानकारी:

  • Google Play के पार्टनर कुछ देशों/इलाकों में ई-बुक और ऑडियो बुक बेच सकते हैं. यहां बताई गई सुविधाएं हर देश/इलाके में उपलब्ध नहीं हैं.
  • पहले से ऑर्डर करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, खरीदार आपकी किताब को ऑर्डर तो कर सकते हैं, लेकिन उसे रिलीज़ की तारीख से पहले पढ़ नहीं सकते. आपकी किताब पहले से ऑर्डर करने वाले खरीदारों से, रिलीज़ की तारीख के दिन पैसे ले लिए जाते हैं और फिर वे उसे पढ़ सकते हैं.
  • कानूनी शर्तों की वजह से Google, भारत में पहले से ऑर्डर करने की सुविधा नहीं दे सकता. आपकी किताब, भारत में Google Play Store में बिक्री के दिन उपलब्ध होगी.
  • किसी भी फ़ाइल को अपलोड करने से पहले, पक्का करें कि आपका कॉन्टेंट Google के दिशा-निर्देशों का पालन करता हो. अगर आपको Google Play पर अपनी किताबें बेचनी हैं, तो Google Play पर किताबों के पब्लिशर के लिए बनी हमारी कॉन्टेंट नीतियां देखें.
  • यह ज़रूरी नहीं है कि महीने के हिसाब से उपलब्ध बिक्री की रिपोर्ट में ऐसी जानकारी उपलब्ध हो जो हर महीने मिलने वाले पेमेंट की जानकारी से मेल खाए. पेमेंट से मेल खाने वाली वित्तीय रिपोर्ट के लिए, Google Play पर आय की रिपोर्ट पर जाएं.

Google, आपके खाते की हर पेमेंट्स प्रोफ़ाइल के लिए, हर महीने आय की रिपोर्ट जनरेट करता है. यह रिपोर्ट ही आपको हर महीने मिलने वाले पेमेंट की रकम से मेल खाती है. लेन-देन की रिपोर्ट और खास जानकारी वाली रिपोर्ट, ऑर्डर पूरा करने की तारीख के बजाय किताब पर व्यक्ति के शुरुआती क्लिक की तारीख के मुताबिक होती है. उपलब्ध आय की रिपोर्ट की सूची को, साल के हिसाब से फ़िल्टर किया जा सकता है.

आय की रिपोर्ट डाउनलोड करना

  1. अपनी आय की रिपोर्ट देखने के लिए, बाईं ओर, रिपोर्ट पर क्लिक करें. 
  2. हर पेमेंट प्रोफ़ाइल के लिए उपलब्ध रिपोर्ट की सूची को बड़ा करने के लिए, डाउन ऐरो नीचे की ओर वाला तीर का निशान पर क्लिक करें.
  3. आपको जो रिपोर्ट चाहिए उसके बगल में मौजूद, डाउनलोड करें डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
सलाह: अगर आय की रिपोर्ट ऐक्सेस नहीं की जा सकतीं, तो पक्का करें कि आपके पास "पेमेंट सेंटर" का ऐक्सेस हो.

अपनी आय की रिपोर्ट में जानकारी देखना

आय की रिपोर्ट में, नीचे दी गई चीज़ें शामिल होती हैं:

आय की तारीख

वह तारीख जब लेन-देन के लिए प्रकाशक को पैसे मिले. अगर लेन-देन, रिफ़ंड के तौर पर हुआ हो, तो आय की तारीख उस तारीख को माना जाएगा जब प्रकाशक को रिफ़ंड के तौर पर पेमेंट मिला हो.

लेन-देन की तारीख

लेन-देन की तारीख.

आईडी

लेन-देन के लिए यूनीक आइडेंटिफ़ायर.

प्रॉडक्ट

क्या लेन-देन खरीदारी के रूप में था या वह रेंटल था.

  • एक बार की गई खरीदारी: एक सामान्य बिक्री.
  • किराये के तौर पर की गई खरीदारी: एक सीमित अवधि का किराया. इसमें किराये की समयावधि शामिल है.

टाइप

लेन-देन का टाइप:

  • बिक्री: किताब बेची गई थी.
  • रिफ़ंड: किताब लौटा दी गई थी और रिफ़ंड कर दिया गया था.

रिलीज़ से पहले ऑर्डर

क्या यह लेन-देन, रिलीज़ से पहले किए गए ऑर्डर से जुड़ा है.

  • वे ऑर्डर जिन्हें अनुमति मिल चुकी है: खरीदार ने रिलीज़ से पहले किताब ऑर्डर की थी और वह अभी तक डिलीवर नहीं हुई. यह कैटगरी, सिर्फ़ किताब की बिक्री शुरू होने की तारीख से पहले जनरेट की गई रिपोर्ट में दिखती है.
  • रद्द किया गया ऑर्डर: रिलीज़ से पहले किए गए ऑर्डर को, डिलीवरी से पहले ही रद्द कर दिया गया था.
  • पूरा किया गया ऑर्डर: रिलीज़ से पहले किताब को ऑर्डर किया गया था और उसे डिलीवर कर दिया गया है.
  • कुछ नहीं: लेन-देन में रिलीज़ से पहले दिया गया ऑर्डर शामिल नहीं था.

संख्या

लेन-देन में शामिल किताबों की संख्या. अगर यह संख्या नेगेटिव है, तो इसका मतलब है कि लेन-देन का रिफ़ंड कर दिया गया था.

प्राइमरी ISBN

किताब के प्राइमरी ISBN या अन्य आइडेंटिफ़ायर कोड से पहले, सिंगल कोटेशन का निशान लगाया जाता है, ताकि स्प्रेडशीट प्रोग्राम में पूरा ISBN दिख सके.

इंप्रिंट का नाम

बिक्री के समय, किताब के लिए इस्तेमाल किया गया टेंप्लेट.

शीर्षक

किताब का शीर्षक.

लेखक

किताब का लेखक.

कीमत की ओरिजनल मुद्रा

अन्य मुद्रा में बदली गई कीमतों के लिए, कीमत को अन्य मुद्रा में बदलने से पहले कीमत की मुद्रा. मुद्रा न बदली जाने पर, "कीमत की मुद्रा" वही रहेगी.

असली कीमत

अन्य मुद्रा में बदली गई कीमतों के लिए, कीमत को अन्य मुद्रा में बदलने से पहले की कीमत. मुद्रा न बदलने पर, "कीमत" वही रहेगी, लेकिन टैक्स के बिना.

कीमत की मुद्रा

किताब की कीमत की मुद्रा.

कीमत [टैक्स के साथ]

टैक्स के साथ, किताब की कीमत.

कीमत [टैक्स के बिना]

टैक्स के बिना, किताब की कीमत.

किताब की बिक्री वाले देश

वह देश जहां से खरीदार ने किताब खरीदी.

प्रकाशक आय %

कीमत की रकम में प्रकाशक का प्रतिशत.

प्रकाशक की आय

प्रकाशक को मिली आय की रकम. अगर यह संख्या नेगेटिव है, तो इसका मतलब है कि लेन-देन का रिफ़ंड कर दिया गया था.

आय की मुद्रा

प्रकाशक की आय की मुद्रा.

आय की रकम

इस लेन-देन से हुई, प्रकाशक की कुल आय. अगर यह संख्या नेगेटिव है, तो इसका मतलब है कि लेन-देन का रिफ़ंड कर दिया गया था.

मुद्रा बदलने की दर

अगर आय की मुद्रा और खरीदारी की मुद्रा अलग-अलग है, तो यह एक मुद्रा को दूसरी मुद्रा में बदलने की दर है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10329659231342258393
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false