टेंप्लेट (किताब की डिफ़ॉल्ट सेटिंग)

अहम जानकारी:

  • Google Play के पार्टनर कुछ देशों/इलाकों में ई-बुक और ऑडियो बुक बेच सकते हैं. यहां बताई गई सुविधाएं हर देश/इलाके में उपलब्ध नहीं हैं.
    • कानूनी शर्तों की वजह से Google, भारत में पहले से ऑर्डर करने की सुविधा नहीं दे सकता. आपकी किताब, भारत में Google Play Store में रिलीज़ की तारीख के दिन उपलब्ध होगी.
  • पहले से ऑर्डर करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, खरीदार आपकी किताब को ऑर्डर तो कर सकते हैं, लेकिन उसे रिलीज़ की तारीख से पहले पढ़ नहीं सकते. आपकी किताब पहले से ऑर्डर करने वाले खरीदारों से, रिलीज़ की तारीख के दिन पैसे ले लिए जाते हैं और फिर वे उसे पढ़ सकते हैं.
  • किसी भी फ़ाइल को अपलोड करने से पहले, पक्का करें कि आपका कॉन्टेंट Google के दिशा-निर्देशों का पालन करता हो. अगर आपको Google Play पर अपनी किताबें बेचनी हैं, तो Google Play पर किताबों के पब्लिशर के लिए बनी हमारी कॉन्टेंट नीतियां देखें.
  • Analytics चार्ट और बिक्री से जुड़े लेन-देन की रिपोर्ट उस तारीख का इस्तेमाल कर सकती है, जो ग्राहक ने पहले से ऑर्डर करने के लिए चुनी है. इससे ग्राहक की दिलचस्पी के स्तर का पता लगाया जा सकता है. इस तरह के ऑर्डर में दिख रहे रेवेन्यू का पेमेंट आपको तब तक नहीं मिलेगा, जब तक कि किताब रिलीज़ नहीं हो जाती. आपके पेमेंट से मेल खाने वाली वित्तीय रिपोर्ट के लिए, Google Play पर आय की रिपोर्ट पर जाएं.

टेंप्लेट की मदद से, आपको नई किताबों के लिए डिफ़ॉल्ट सेटिंग को कॉन्फ़िगर करने की सुविधा मिलती है. इससे, आपको हर किताब के लिए एक ही तरह की जानकारी बार-बार देने की ज़रूरत नहीं पड़ती. उदाहरण के लिए, किसी टेंप्लेट में पब्लिशर का लोगो अपलोड करने के बाद, अगर उसी टेंप्लेट के साथ किसी किताब को कैटलॉग में जोड़ा जाता है, तो किताब में टेंप्लेट वाला लोगो अपने-आप इस्तेमाल हो जाएगा.

जब कोई खाता बनाया जाता है, तो एक डिफ़ॉल्ट टेंप्लेट अपने-आप जनरेट हो जाता है. उस टेंप्लेट में वही सेटिंग होती हैं जिन्हें आम तौर पर कॉन्फ़िगर किया जाता है. अगर किसी किताब को जोड़ते समय, उसके लिए कोई खास टेंप्लेट इस्तेमाल करने का निर्देश नहीं दिया जाता है, तो उस किताब के लिए डिफ़ॉल्ट टेंप्लेट वाली सेटिंग को इस्तेमाल कर लिया जाएगा. अगर आपकी सभी किताबों की बुनियादी सेटिंग एक ही तरह की हैं, तो सिर्फ़ एक टेंप्लेट से आपका काम चल जाना चाहिए. आपके पास किसी भी किताब के टेंप्लेट की सेटिंग बदलने का विकल्प है.

टेंप्लेट में किए जाने वाले बदलावों का असर सिर्फ़ नई किताबों पर पड़ता है. इससे, मौजूदा किताबों की सेटिंग में कोई बदलाव नहीं होता है. इसलिए, कोई किताब जोड़ने से पहले ही, आपको टेंप्लेट कॉन्फ़िगर कर लेना चाहिए. अगर आपको मौजूदा किताबों में एक साथ कई बदलाव करने की ज़रूरत है, तो आपके पास स्प्रेडशीट इस्तेमाल करने का विकल्प है.

टेंप्लेट देखने के लिए, अपने Partner Center खाते में किताब का कैटलॉग पर जाएं. बेहतर विकल्प बटन पर क्लिक करें. उसके बाद, टेंप्लेट मैनेज करें चुनें. ऐसा करने पर, आपको अपने मौजूदा टेंप्लेट की सूची दिखेगी. जानकारी देखने या बदलने के लिए बदलाव करें लिंक पर क्लिक करें.

सामान्य सेटिंग

टेंप्लेट का नाम इस टेंप्लेट का नाम.
कलेक्शन कोड नए टेंप्लेट के लिए यह कलेक्शन कोड अपने-आप जनरेट होता है. इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता. कलेक्शन कोड का इस्तेमाल ONIX फ़ीड में या Google को स्कैनिंग के लिए किताबें भेजते समय करें.
अपने-आप डिफ़ॉल्ट सेटिंग लागू होने का विकल्प चुनें अगर इस बॉक्स को चुना जाता है, तो नई किताबों की ज़रूरी फ़ाइलें अपलोड होने और सेटिंग कॉन्फ़िगर होने के बाद, ये किताबें अपने-आप पब्लिश हो जाएंगी. अगर आपको इंटरफ़ेस में मैन्युअल तौर पर किताब की सेटिंग को कॉन्फ़िगर करना है, तो इस बॉक्स पर से सही का निशान हटाएं. ONIX या स्प्रेडशीट की मदद से मेटाडेटा का रिकॉर्ड भेजकर भी ऐसा किया जा सकता है.

ई-बुक मेटाडेटा और सेटिंग

मेटाडेटा
पब्लिशर का नाम पब्लिशर का नाम. इसे Google Books के झलक वाले पेजों पर, "... की अनुमति से दिखाए गए पेज" के रूप में, सार्वजनिक तौर पर दिखाया जाता है

सेटिंग

नीचे दी गई डिस्ट्रिब्यूशन सेटिंग में, Google Play पर किताब बेचने के विकल्प भी शामिल हैं.

DRM चालू है अगर आपको Google Play पर बेची जाने वाली किताबों पर DRM (Digital Rights Management) लागू करना है, तो इस बॉक्स को चुनें.
ई-बुक में फ़ोटो दिखाएं अगर आपके पास ई-बुक में इमेज शामिल करने का अधिकार है, तो इस बॉक्स को चुनें. अगर किसी किताब में ज़्यादा इमेज हैं, तो Google उसकी बिक्री तभी कर सकता है, जब इस बॉक्स को चुना गया हो या जब आपने कोई ईपीयूबी फ़ाइल दी हो.
सिर्फ़ वही फ़्लोइंग टेक्स्ट दिखाएं जो मैंने ईपीयूबी से उपलब्ध कराएं हैं Google ने चुनी गई किताबों को ईपीयूबी फ़ॉर्मैट में बदल दिया है. अगर Google ने आपकी किताबों का फ़ॉर्मैट बदला है, लेकिन आपको Google के ईपीयूबी वर्शन का इस्तेमाल नहीं करना है, तो इस बॉक्स को चुनें. (इस सेटिंग को नज़रअंदाज़ करके, खुद की ईपीयूबी फ़ाइलें उपलब्ध कराई जा सकती हैं).
स्कैन किए गए पेज शामिल करें अगर आपको अपनी किताबों को PDF फ़ॉर्मैट में बेचना है, तो इस बॉक्स को चुनें.
क्या यह वयस्क पाठकों के लिए है? अगर आपकी किताबें सिर्फ़ वयस्क पाठकों के लिए हैं, तो इस बॉक्स को चुनें.
कॉपी करने / चिपकाने का प्रतिशत हर किताब का वह प्रतिशत हिस्सा चुनें जिसे खरीदार कॉपी करके चिपका सकते हैं.
 

Google Search में झलक देखने की नीचे दी गई सेटिंग से, आपको यह तय करने में मदद मिलती है कि Google Books पर आपकी किताब की झलक कैसे देखी जाए. यह वैसे ही काम करता है जैसे कोई खरीदार किसी किताब की दुकान में जाकर शेल्फ़ पर रखी किताबों को देखता है. अगर किताब आपकी वेबसाइट पर बेची जाती है, तो उन लोगों के लिए साइट का लिंक जोड़ा जा सकता है जो पूरी किताब खरीदना चाहते हैं.

कितनी झलक दिखानी है किताब का वह प्रतिशत जिसकी झलक देखी जा सकती है. विकल्पों की शुरुआत 20% से होती है और इनमें 10% की बढ़ोतरी होती जाती है.
देश/इलाके ऐसे देश जहां आपको अपनी किताबों की झलक दिखाने का विकल्प जोड़ने का अधिकार है. देशों की सूची को फ़ॉर्मैट करने के लिए हमारे निर्देश देखें.
खरीदारी के लिंक का टेक्स्ट किताब को सीधे आपसे खरीदने के लिए, Google Books पर दिखाए जाने वाले लिंक का टेक्स्ट.
खरीदारी का लिंक वह यूआरएल जिसका इस्तेमाल करके, Google Books के उपयोगकर्ता सीधे आपसे किताबें खरीद सकते हैं. उपयोगकर्ताओं को किसी खास खरीदारी वाले पेज पर ले जाने के लिए, कोई पैटर्न इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे, यूआरएल में ISBN अपने-आप भर जाएगा.
पब्लिशर की वेबसाइट पब्लिशर की वेबसाइट का यूआरएल. अगर पब्लिशर का नाम और लोगो उपलब्ध कराया जाता है, तो इन्हें इस यूआरएल से लिंक कर दिया जाएगा.
पब्लिशर का लोगो पब्लिशर के लोगो की इमेज. लोगो से जुड़े दिशा-निर्देश देखें.
झलक का ब्यौरा झलक के ब्यौरे में दो अलग-अलग सेटिंग शामिल होती हैं:
  • झलक में फ़ोटो दिखाएं. अगर आपके पास किताब की झलक में इमेज दिखाने की अनुमति है, तो इस बॉक्स को चुनें.
  • PDF डाउनलोड करने की अनुमति है. अगर आपको अपनी किताबों को PDF फ़ाइलों के तौर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराना है, तो इस बॉक्स को चुनें. यह विकल्प सिर्फ़ उन किताबों पर लागू होता है जिनकी 100% झलक ("झलक टाइप" सेटिंग के मुताबिक) देखी जा सकती है.

नया टेंप्लेट जोड़ें

एक से ज़्यादा टेंप्लेट जोड़ना ज़रूरी हो, तो एक नया टेंप्लेट बनाया जा सकता है. इसके लिए, 'टेंप्लेट मैनेज करें' पेज पर जाकर, नया टेंप्लेट जोड़ें पर क्लिक करना होगा.

जब आपको अपने कैटलॉग में कोई एक किताब जोड़नी हो या एक से ज़्यादा नई किताबें जोड़ने के लिए टेंप्लेट वाली स्प्रेडशीट डाउनलोड करनी हो, तब आपको कोई टेंप्लेट चुनना पड़ता है. इससे, इन किताबों पर टेंप्लेट की सेटिंग लागू हो जाएंगी.

किताब की सूची डाउनलोड करके यह देखा जा सकता है कि किस किताब के लिए, कौनसा टेंप्लेट इस्तेमाल किया गया था. अपनी मौजूदा किताबों पर लागू किए गए टेंप्लेट को बदलने के लिए, हमसे संपर्क करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12736414628290987441
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false