ऑडियो बुक अपलोड करना और बेचना

अपनी ऑडियो बुक, सीधे अपने Partner Center खाते से बेची जा सकती हैं. ऐसा करने पर, अपनी ऑडियो बुक के कैटलॉग पर आपका ज़्यादा कंट्रोल होगा. जैसे कि आपके पास ये काम करने का विकल्प होगा:

  • प्रमोशन बनाना
  • बिक्री के आंकड़े देखना
  • मेटाडेटा अपडेट करना

फ़िलहाल, यह प्रोग्राम इन देशों में चुनिंदा पब्लिशर के लिए उपलब्ध है:

  • ऑस्ट्रेलिया
  • कनाडा
  • न्यूज़ीलैंड
  • यूनाइटेड किंगडम
  • अमेरिका

अहम जानकारी: अगर आपकी ऑडियो बुक किसी डिस्ट्रिब्यूटर के ज़रिए बेची जाती हैं, तो यह फ़ॉर्म भरें. अगर किसी ऑडियो बुक के अधिकार आपके पास हैं, तो उस ऑडियो बुक को आपके डिस्ट्रिब्यूटर खाते से पार्टनर खाते पर ट्रांसफ़र किया जा सकता है. इन ऑडियो बुक को अपने डिस्ट्रिब्यूटर खाते का इस्तेमाल करके, Google Play से न हटाएं.

ऑडियो बुक अपलोड करना और बेचना

ऑडियो बुक अपलोड करके बेचना शुरू करने के लिए, आपको सबसे पहले सेवा की शर्तों को स्वीकार करना होगा.

अपने Partner Center खाते में “पेमेंट सेंटर” टैब में जाकर, उन देशों/इलाकों की पुष्टि करें या जोड़ें जहां ऑडियो बुक बेचनी हैं. उन देशों/इलाकों को जोड़ने का तरीका जानें जहां ऑडियो बुक बेचने के लिए उपलब्ध करानी है.

ऑडियो बुक को अपने पब्लिशर खाते पर ट्रांसफ़र करना

अहम जानकारी: ऐसी सभी ऑडियो बुक को अपने पब्लिशर खाते में ट्रांसफ़र करें जो फ़िलहाल डिस्ट्रिब्यूटर खाते से Google Play पर उपलब्ध हैं. इन ऑडियो बुक को Google Play Books से न हटाएं.

ऐसी किसी भी ऑडियो बुक को अपने पार्टनर खाते में ट्रांसफ़र करने के लिए यह फ़ॉर्म भरें जो फ़िलहाल डिस्ट्रिब्यूटर खाते में उपलब्ध है. ऐसा करने से, आपकी ऑडियो बुक का डेटा और उनकी समीक्षाएं हमारे स्टोर पर सेव रहती हैं.

Google Play Books पर नई ऑडियो बुक पब्लिश करना

अगर कोई ऑडियो बुक, फ़िलहाल Google Play Books पर बेचने के लिए उपलब्ध नहीं है, तो अपने खाते में इसे तुरंत अपलोड किया जा सकता है. ऑडियो बुक की फ़ाइल से जुड़े दिशा-निर्देशों के बारे में ज़्यादा जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
528000008223620338
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false