Google Assistant का नया वर्शन आपके फ़ोन और ऐप्लिकेशन के लिए पहले से मौजूद है. इससे आपको काम पूरा करने में आसानी होती है. आप सिर्फ़ अपनी आवाज़ की मदद से मैसेज भेज सकते हैं, किसी को कॉल कर सकते हैं, कॉल का जवाब दे सकते हैं और रास्ते की जानकारी पाने के अलावा, और भी बहुत कुछ कर सकते हैं.
आपको क्या करना होगा
Google Assistant के नए वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, Pixel 4 और उसके बाद के वर्शन के साथ-साथ Pixel Fold में इन चीज़ों की ज़रूरत होती है:
- 10.73 और उसके बाद के वर्शन वाला Google ऐप्लिकेशन.
- Google Play services.
- इनमें से किसी एक पर सेट की गई Assistant की भाषा: अरबी, बांग्ला, चाइनीज़ (सिंप्लिफ़ाइड), चाइनीज़ (ट्रेडिशनल), डेनिश, डच, अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, जर्मन, गुजराती, हिन्दी, इंडोनेशियन, इटैलियन, जैपनीज़, कन्नड़, कोरियन, मलयालम, मराठी, नॉर्वीजन, पोलिश, पॉर्चुगीज़ (ब्राज़ील), पॉर्चुगीज़ (पुर्तगाल), रशियन, स्पैनिश, स्वीडिश, तमिल, तेलुगु, थाई, टर्किश, उर्दू, और वियतनामीज़. जल्द ही इसमें और भाषाएं भी जोड़ी जाएंगी.
नई Google Assistant से बात करना
- अपनी आवाज़ या फ़ोन का इस्तेमाल करें:
- आवाज़ का इस्तेमाल करना: "Hey Google" या "Ok Google" कहें.
- फ़ोन के किनारे दबाना: Pixel 2 से लेकर Pixel 4 में, फ़ोन के निचले आधे हिस्से को किनारे से दबाकर रखें. फ़ोन के किनारे दबाने का तरीका जानें.
- बटन दबाना: Pixel 6 और उसके बाद के वर्शन वाले फ़ोन में (इनमें Pixel Fold भी शामिल है), पावर बटन दबाकर रखें.
- कोई सवाल पूछें या निर्देश दें. उदाहरण के लिए, "आज का मौसम कैसा है?" या "10 मिनट का टाइमर सेट करो" कहें.
- Assistant का जवाब सुनें.
ध्यान दें: अगर आपके पास Pixel 4 या उसके बाद के वर्शन वाला ऐसा फ़ोन है (इनमें Pixel Fold भी शामिल है) जिस पर Android 12 और उसके बाद का वर्शन काम करता हो, तो पावर बटन का इस्तेमाल करके Assistant से बात की जा सकती है. इसके लिए, आपको ये चरण अपनाने होंगे: डिवाइस की Settings सिस्टम हाथ के जेस्चर पावर बटन दबाकर रखें. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
Assistant से बातचीत जारी रखना
- फ़ोन पर "Ok Google" कहें। इसके बाद, अपना सवाल पूछें या कोई निर्देश दें।
- Assistant का जवाब सुनें।
- बातचीत जारी रखने के लिए, दूसरा सवाल पूछें या कोई निर्देश दें।
Assistant से क्या-क्या पूछा जा सकता है
फ़ोटो लें, ऐप्लिकेशन खोलें, अपनी सेटिंग बदलें, और जवाब पाएँ। उदाहरण के लिए:
- "ब्लूटूथ चालू करो।"
- "स्क्रीनशॉट लो।"
- "सेल्फ़ी लो।"
- "Twitter पर सोनू निगम को ढूँढो।"
- "स्पैनिश बोलने में मेरी मदद करो।"
- "आवाज़ की रिकॉर्डिंग शुरू करो।"
- "अशोक के बारे में Wikipedia पर खोजो।"
Assistant से क्या-क्या पूछा जा सकता है, इसके और उदाहरण देखें।
"Ok Google" बोले बिना काम पूरे करना
अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ इनमें उपलब्ध है:
- इंग्लिश, फ़्रेंच, जर्मन, इटैलियन, जैपनीज़, और स्पैनिश में। जल्द ही और भी भाषाएँ उपलब्ध होंगी।
- Pixel Buds Pro, Pixel 6, और उसके बाद के वर्शन के साथ-साथ Fold पर, जब आपने सिर्फ़ एक भाषा चुनी हो।
- Pixel फ़ोन पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
- छोटे वाक्यांश पर टैप करें।
- हर छोटे वाक्यांश को चालू या बंद करने के लिए, दाईं ओर मौजूद स्लाइडर पर टैप करें।
आने वाले कॉल (इनकमिंग) के लिए छोटे वाक्यांशों की सुविधा चालू करने पर, हो सकता है कि कभी-कभी कॉल अनजाने में कनेक्ट हो जाएँ। उदाहरण के लिए:
- अगर आप तब "जवाब दो" बोल दें, जब आपको पता न हो कि फ़ोन की घंटी बज रही है या फ़ोन साइलेंट मोड में है
- अगर कोई और "जवाब दो" बोल दे
- अगर Google Assistant "जवाब दो" जैसी कोई आवाज़ सुन ले
छोटे वाक्यांशों का इस्तेमाल करने के लिए, आपको अपनी भाषा डाउनलोड करनी पड़ सकती है।
- Google app खोलें।
- अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें।
- सेटिंग वॉइस सेटिंग ऑफ़लाइन बोली पहचानने की सुविधा उपलब्ध भाषा पैक पर टैप करें।
- वह भाषा चुनें जिसका इस्तेमाल करके आपको Google Assistant से बात करनी है।
- डाउनलोड करें पर टैप करें।
Google Assistant की सेटिंग खोलना
- "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें या अपने फ़ोन पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन और सूचनाएँ Assistant Assistant की सभी सेटिंग देखें पर जाएँ।
- सबसे ऊपर, आपको ज़्यादा इस्तेमाल होने वाली सेटिंग दिखेंगी।
- किसी ख़ास सेटिंग को खोजने के लिए: सबसे ऊपर, खोज सेटिंग पर टैप करें।
आपके पास Google Assistant का नया वर्शन नहीं है
अगर आपको स्क्रीन में सबसे नीचे रोशनी की हलचल नहीं दिखती है, तो इसका मतलब है कि आपके डिवाइस में Assistant का पुराना वर्शन है। Google Assistant का नया वर्शन डाउनलोड करने के लिए, यह जानकारी देखें:
Google Assistant का नया वर्शन काम करे, इसके लिए पक्का करें कि ये सेटिंग इस्तेमाल की जा रही हों:
- Assistant की भाषा इंग्लिश (अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, भारत), फ़्रेंच, जर्मन, इटैलियन, जैपनीज़ या स्पैनिश पर सेट हो। Google Assistant से बात करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली भाषा बदलने के लिए, 'भाषा बदलें या जोड़ें' सेटिंग पर जाएँ।
- Assistant के साथ सिर्फ़ एक भाषा में बात की जाती हो। अगर आपने Assistant के लिए एक और भाषा सेट की है, तो उसे हटा दें।
- आप तीसरे पक्ष के लॉन्चर का इस्तेमाल नहीं करते हैं।