वॉइस मैच की सुविधा चालू करने पर, Google Assistant आपकी आवाज़ सुनकर आपको निजी खोज नतीजे देती है। होम या Assistant की सुविधा वाले ख़ास डिवाइसों पर वॉइस मैच की सुविधा को चालू किया जा सकता है। जैसे, स्पीकर, स्मार्ट डिसप्ले या स्मार्ट घड़ी। Google Home ऐप्लिकेशन से, एक होम में ज़्यादा से ज़्यादा छह लोग वॉइस मैच की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वॉइस मैच और निजी खोज नतीजों के बारे में ज़्यादा जानें।
अहम जानकारी: आपके डिवाइस पर निर्भर करता है कि आप किन भाषाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानें कि आपके डिवाइस पर कौनसी भाषाएँ इस्तेमाल की जा सकती हैं।
वॉइस मैच की सुविधा चालू करना
अहम जानकारी: इन तरीक़ों का इस्तेमाल, Google Workspace खाते में नहीं किया जा सकता। किसी डिवाइस पर Google Workspace खाते का इस्तेमाल करने का तरीक़ा जानें।
वॉइस मैच की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको किसी Google खाते को Google Assistant की सुविधा वाले डिवाइस से लिंक करना होगा। अगर आपके एक से ज़्यादा Google खाते हैं, तो उनमें से किसी भी खाते को Google Assistant की सुविधा वाले डिवाइस से लिंक किया जा सकता है।
- Assistant की सुविधा वाले ज़्यादातर डिवाइसों पर, Google Home ऐप्लिकेशन खोलें।
- सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर Assistant की सेटिंग पर टैप करें।
- Ok Google और वॉइस मैच दूसरे डिवाइस पर टैप करें।
- अगर आपके पास एक से ज़्यादा होम हैं, तो उस होम पर टैप करें जिसमें आपको वॉइस मैच की सुविधा जोड़नी है।
- शुरू करें पर टैप करें।
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
- अगर आपको इस होम से बाद में जोड़े जाने वाले स्पीकर, Assistant की सुविधा वाले डिवाइस या स्मार्ट घड़ी पर वॉइस मैच की सुविधा को अपने-आप चालू करना है, तो ऐसे डिवाइस जो बाद में जोड़े जा सकते हैं सेटिंग को चालू करें।
अपनी आवाज़ और वॉइस मैच की सेटिंग को मैनेज करना
शेयर किए गए डिवाइसों, जैसे कि स्पीकर, Assistant की सुविधा वाले डिवाइसों, और स्मार्ट घड़ियों की सूची देखने के लिए:
- Assistant की सुविधा वाले ज़्यादातर डिवाइसों पर, Google Home ऐप्लिकेशन खोलें।
- सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर Assistant की सेटिंग पर टैप करें।
- Ok Google और वॉइस मैच दूसरे डिवाइस पर टैप करें।
- अगर आपने Google Home में एक से ज़्यादा होम बनाए हैं, तो उस होम पर टैप करें जिसमें शामिल डिवाइसों के लिए वॉइस मैच की सेटिंग देखनी है।
- शेयर किए गए जिन डिवाइसों के लिए आपने वॉइस मैच की सुविधा चालू की है उनकी सूची देखने के लिए, नीचे की ओर स्क्रोल करें।
- Assistant की सुविधा वाले ज़्यादातर डिवाइसों पर, Google Home ऐप्लिकेशन खोलें।
- सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर Assistant की सेटिंग पर टैप करें।
- Ok Google और वॉइस मैच दूसरे डिवाइस पर टैप करें।
- Assistant को फिर से अपनी आवाज़ पहचानना सिखाएँ फिर से सिखाएँ पर टैप करें।
वॉइस मैच की सुविधा बंद करना
अपने होम या किसी डिवाइस के लिए वॉइस मैच की सुविधा बंद करने पर, आपको किसी भी डिवाइस पर निजी खोज नतीजे नहीं मिलेंगे। ऐसा तब तक होगा, जब तक आप निजी खोज नतीजे दिखाने की सुविधा को फिर से सेट अप न कर दें। वॉइस मैच की सुविधा बंद करने से, मनमुताबिक़ नतीजे पाने या ऑडियो से जुड़ी Assistant की अन्य सेटिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा। नए डिवाइसों पर, Assistant न तो आपकी आवाज़ को पहचान पाएगी और न ही निजी खोज नतीजे दिखा पाएगी।
अपने होम के लिए वॉइस मैच की सुविधा बंद करना- Assistant की सुविधा वाले ज़्यादातर डिवाइसों पर, Google Home ऐप्लिकेशन खोलें।
- सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर Assistant की सेटिंग पर टैप करें।
- Ok Google और वॉइस मैच दूसरे डिवाइस पर टैप करें।
- उस होम पर टैप करें जिससे आपको अपनी आवाज़ हटानी है इस होम से वॉइस मैच की सुविधा हटाएँ हटाएँ को चुनें।
- Assistant की सुविधा वाले ज़्यादातर डिवाइसों पर, Google Home ऐप्लिकेशन खोलें।
- सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर Assistant की सेटिंग पर टैप करें।
- Ok Google और वॉइस मैच दूसरे डिवाइस पर टैप करें।
- अगर आपने Google Home में एक से ज़्यादा होम बनाए हैं, तो उस होम पर टैप करें जिसमें शामिल डिवाइसों के लिए वॉइस मैच की सेटिंग देखनी है।
- आपको जिस डिवाइस के लिए वॉइस मैच की सुविधा बंद करनी है उसके आगे मौजूद बॉक्स से सही का निशान हटाएँ।
- इसके बाद, स्क्रीन पर दिया गया तरीक़ा अपनाएँ।
- Assistant की सुविधा वाले ज़्यादातर डिवाइसों पर, Google Home ऐप्लिकेशन खोलें।
- सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर Assistant की सेटिंग पर टैप करें।
- Ok Google और वॉइस मैच दूसरे डिवाइस पर टैप करें।
- अगर आपने Google Home में एक से ज़्यादा होम बनाए हैं, तो उस होम पर टैप करें जिसके लिए वॉइस मैच की सेटिंग अपडेट करनी है।
- बाद में जोड़े जाने वाले डिवाइसों को बंद करें।
अहम जानकारी: आपके पास, सभी डिवाइसों पर वॉइस मैच की सुविधा को बंद करने का विकल्प भी है। वॉइस मैच की सुविधा बंद करने के लिए, वॉइस मैच की सुविधा को मेरे सभी डिवाइसों से हटाएँ पर टैप करें।
जानें कि आपकी आवाज़ अन्य सेटिंग के साथ कैसे काम करती है
वॉइस मैच की सुविधा कैसे काम करती हैजब Google Assistant आपकी आवाज़ पहचान लेती है, तब आपकी आवाज़ का एक नमूना बन जाता है।
- आवाज़ का यह नमूना Google के सर्वर पर बनता है और सिर्फ़ उन ही डिवाइसों पर सेव होता है जिन पर आपने वॉइस मैच की सुविधा चालू की है।
- अगर कोई व्यक्ति आपके डिवाइस से कुछ पूछता है, तो उसकी क्वेरी की प्रोसेसिंग के लिए, Google को उस व्यक्ति की आवाज़ का नमूना भेजा जाता है। इसके बाद, दोनों नमूनों की तुलना करके तय किया जाता है कि वह आपकी आवाज़ है या नहीं। प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद, आवाज़ के नमूने और तुलना के डेटा को Google तुरंत मिटा देता है।
- अगर Google आपकी आवाज़ पहचान लेता है, तो आपको डिवाइस से निजी खोज नतीजे मिल जाते हैं।
- अगर वह आवाज़ आपकी आवाज़ से मैच नहीं होती, तो डिवाइस यह मान लेता है कि क्वेरी किसी मेहमान ने पूछी है और वह निजी खोज नतीजे नहीं दिखाएगा।
- अगर Google Assistant की सुविधा वाले डिवाइस पर वॉइस मैच की सुविधा चालू नहीं है और डिवाइस सेट अप करने वाले ने निजी खोज नतीजे चालू किए हैं, तो क्वेरी करने वाले किसी भी व्यक्ति को निजी खोज नतीजे मिल जाएंगे।
- वॉइस मैच की सुविधा चालू करने पर, Google Assistant आपकी आवाज़ पहचानने के बाद ही निजी खोज नतीजे दिखाएगी।
- वॉइस मैच की सुविधा चालू करने पर, Google Assistant आपकी दिलचस्पी के हिसाब से संगीत और वीडियो के सुझाव दे सकती है. साथ ही, वह ख़ास संगीत और वीडियो सेवाएँ चुन सकती है।
- जब दूसरे लोग वॉइस मैच की सुविधा वाले Google Assistant डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, तो इन सेवाओं से जुड़े आपके मीडिया इतिहास और सुझावों में बदलाव हो सकता है।
- दूसरों को अपनी मीडिया सेवाओं का इस्तेमाल करने से रोकने के लिए, उन्हें शेयर किए गए डिवाइस पर वॉइस मैच की सुविधा चालू करके, अपना संगीत और वीडियो सेवाएँ जोड़ने के लिए कहें।
Google, आवाज़ पहचानने की टेक्नोलॉजी और उनसे जुड़ी सेवाओं को डेवलप करने के लिए, कुछ समय के लिए आपकी आवाज़ के नमूने का इस्तेमाल कर सकता है। यह नमूना, Google के सर्वर पर सेव की गई आपकी ऑडियो रिकॉर्डिंग से लिया जाता है। ऐसा तब किया जाता है, जब:
- वॉइस मैच की सुविधा चालू की हो और Search, Assistant, और Maps इस्तेमाल करने पर, Google खाते के वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि में, आवाज़ और ऑडियो गतिविधि के डेटा को सेव करने का विकल्प चुना हो।
इस सेटिंग से, Google को आवाज़ की पहचान करने वाली टेक्नोलॉजी और उसका इस्तेमाल करने वाली, Google की सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।