Assistant की सुविधा वाले डिवाइसों पर निजी खोज नतीजे दिखाने की अनुमति देना

Google Assistant की सुविधा वाले कुछ डिवाइसों, जैसे कि स्पीकर, स्मार्ट डिसप्ले, स्मार्ट घड़ियाँ, टीवी, और Pixel Stand का ऐक्सेस कई लोगों के साथ शेयर किया जा सकता है। शेयर किए गए किसी भी डिवाइस पर निजी खोज नतीजों की सुविधा चालू करें। इससे, Google Assistant को आपके लिए ख़ास नतीजे दिखाने या पढ़ने की अनुमति दी जा सकती है। उदाहरण के लिए, Google Assistant ये चीज़ें दिखा सकती है:

  • आपके Gmail, Google Calendar, और Google Photos के नतीजे
  • YouTube पर बनाई गई आपकी प्लेलिस्ट, जिन्हें आपने "निजी" के तौर पर सेट किया है
  • YouTube Music पर बनाई गई निजी प्लेलिस्ट, पसंद किए गए गाने, अपलोड किए गए गाने या लाइब्रेरी का कॉन्टेंट

अहम जानकारी: निजी खोज नतीजों की सेटिंग से, Spotify या Pandora जैसे तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन से मिलने वाली Assistant की सुविधाओं को कंट्रोल नहीं किया जा सकता। निजी खोज नतीजे की सुविधा को चालू करने पर भी Pixel Stand पर कुछ ऐप्लिकेशन की सूचनाएँ दिखाने के लिए फ़ोन को अनलॉक करना ज़रूरी होता है।

Google निजता नीति पर जाकर, ज़्यादा जानें कि निजी खोज नतीजे की सुविधा को चालू करने पर क्या होता है।
Android iPhone और iPad

निजी खोज नतीजे की सुविधा को चालू या बंद करना

अहम जानकारी: कुछ निजी खोज नतीजे सिर्फ़ चुनिंदा भाषाओं और देशों में उपलब्ध हैं।

निजी खोज नतीजों को छिपाना

जानें कि निजी खोज नतीजे की सुविधा अन्य सेटिंग के साथ कैसे काम करती है

Google Photos

आपके स्मार्ट डिसप्ले पर दिखने वाले निजी खोज नतीजे यह कंट्रोल नहीं करते कि एंबिएंट मोड में फ़ोटो दिखाई जा सकती हैं या नहीं।

वॉइस मैच

अगर वॉइस मैच की सुविधा चालू है, तो Google Assistant ऐसी किसी आवाज़ में पूछे जाने पर आपके निजी खोज नतीजे नहीं बताती जो आपकी आवाज़ से अलग हो। निजी खोज नतीजे की सुविधा और वॉइस मैच की सुविधा को इस्तेमाल करने का तरीक़ा जानें

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

7842329967387136316
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false