Assistant की सुविधा वाले डिवाइसों पर निजी खोज नतीजे दिखाने की अनुमति देना

Google Assistant की सुविधा वाले कुछ डिवाइसों, जैसे कि स्पीकर, स्मार्ट डिसप्ले, स्मार्ट घड़ियाँ, टीवी, और Pixel Stand का ऐक्सेस कई लोगों के साथ शेयर किया जा सकता है। आपके पास, शेयर किए गए किसी भी डिवाइस पर निजी खोज नतीजों की सुविधा चालू करने का विकल्प होता है। इससे, Google Assistant को आपके लिए ख़ास नतीजे दिखाने या पढ़ने की अनुमति दी जा सकती है। उदाहरण के लिए, Google Assistant ये चीज़ें दिखा सकती है:

  • आपके Gmail, Google Calendar, और Google Photos के नतीजे
  • YouTube या YouTube Music पर बनाई गई आपकी प्लेलिस्ट, जिन्हें आपने "निजी" के तौर पर चुना है
  • YouTube Music पर बनाई गई निजी प्लेलिस्ट, पसंद किए गए गाने, अपलोड किए गए गाने या लाइब्रेरी का कॉन्टेंट

ध्यान दें: निजी खोज नतीजाें की सेटिंग से Assistant की कुछ सुविधाएँ कंट्रोल नहीं की जा सकतीं। इनमें Spotify या Pandora जैसे तीसरे पक्षों से मिली सुविधाएँ शामिल हैं।

Pixel Stand पर, कुछ ऐप्लिकेशन की सूचना दिखाने के लिए, फ़ोन अनलॉक करना ज़रूरी होता है, भले ही आपने निजी खोज नतीजों को चालू किया हुआ हो।

निजी खोज नतीजे चालू करने पर क्या होता है, यह जानने के लिए Google की निजता नीति पर जाएँ।

निजी खोज नतीजों को चालू या बंद करना

अहम जानकारी: कुछ निजी खोज नतीजे सिर्फ़ चुनिंदा भाषाओं और देशों में उपलब्ध हैं।

स्पीकर, स्मार्ट डिसप्ले, स्मार्ट घड़ी, और टीवी डिवाइस
अहम जानकारी: Chromecast डिवाइसों के लिए, निजी खोज नतीजे की सुविधा सिर्फ़ Chromecast with Google TV पर उपलब्ध है।

होम में जोड़े गए डिवाइसों के लिए निजी खोज नतीजे की सुविधा सेट अप करना

अहम जानकारी: अगर आपने निजी खोज नतीजे और वॉइस मैच की सुविधा चालू की है, लेकिन कुछ समय बाद आप वॉइस मैच की सुविधा बंद कर देते हैं, तो निजी खोज नतीजे की सुविधा भी अपने-आप बंद हो जाएगी। आप जब चाहें, निजी खोज नतीजे की सुविधा फिर से चालू कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, आपको वॉइस मैच की सुविधा चालू नहीं करनी होगी।

जब आप होम में जोड़े गए डिवाइसों के लिए निजी खोज नतीजे की सुविधा सेट अप करते हैं, तो आप इस सुविधा को, होम में मौजूद सभी डिवाइसों के लिए चालू करते हैं। होम में जोड़े जाने वाले किसी भी नए डिवाइस के लिए, आप निजी खोज नतीजे की सुविधा अपने-आप चालू होने का विकल्प भी चुन सकते हैं। आप जब चाहें, किसी ख़ास डिवाइस पर निजी खोज नतीजे की सुविधा को बंद कर सकते हैं।

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Home ऐप्लिकेशन Google Home खोलें।
  2. सबसे नीचे, होम Home इसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें।
  3. "सुविधाएँ" में, Google Assistant इसके बाद निजी खोज नतीजे पर टैप करें।
  4. अपने होम के डिवाइसों की सेटिंग में बदलाव करें।

सलाह: आप वॉइस मैच की सुविधा को सेट अप करते समय भी, निजी खोज नतीजे की सुविधा सेट अप कर सकते हैं।

होम में जोड़े गए डिवाइसों के लिए निजी खोज नतीजे की सुविधा बंद करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Home ऐप्लिकेशन Google Home खोलें।
  2. सबसे नीचे, होम Home इसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें।
  3. “सुविधाएँ” में जाकर, Google Assistant इसके बाद निजी खोज नतीजे पर टैप करें।
  4. इस होम में जोड़े गए डिवाइसों पर, निजी खोज नतीजे की सुविधा बंद करें पर टैप करें।

किसी डिवाइस पर निजी खोज नतीजे की सुविधा चालू या बंद करना

अहम जानकारी: किसी डिवाइस पर निजी खोज नतीजे की सुविधा चालू करने से पहले, आपको होम के लिए निजी खोज नतीजे की सुविधा चालू करनी होगी।

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Home ऐप्लिकेशन Google Home खोलें।
  2. सबसे नीचे, होम Home इसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें।
  3. “सुविधाएँ” में जाकर, Google Assistant इसके बाद निजी खोज नतीजे पर टैप करें।
  4. अपने डिवाइस के नाम पर टैप करें।
    • निजी खोज नतीजे की सुविधा चालू करने के लिए: डिवाइस के नाम के आगे दिए गए बॉक्स को चुनें।
    • निजी खोज नतीजे की सुविधा को बंद करने के लिए: डिवाइस के नाम के आगे दिए गए बॉक्स से सही का निशान हटाएँ।
Google TV
  1. Google TV पर सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग को चुनें। इसके अलावा, रिमोट पर Assistant बटन को दबाकर, "सेटिंग खोलो" भी कहा जा सकता है।
  2. निजता इसके बाद Google Assistant चुनें।
  3. निजी खोज नतीजे चालू या बंद करें।
शेयर किए गए दूसरे डिवाइस
  1. iPhone या iPad पर, Google Assistant ऐप्लिकेशन Assistant (iOS) खोलें।
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे दाईं ओर, बेहतर जानें और आपकी चीज़ें पर टैप करें।
  3. स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद सेटिंग इसके बाद Assistant पर टैप करें।
  4. "Assistant की सुविधा वाले डिवाइस" में, अपना डिवाइस चुनें।
  5. "मनमुताबिक़ बनाना" में जाकर, निजी खोज नतीजे चालू या बंद करें।
ऑटो ऐक्सेसरी
Google Assistant की सुविधा वाली कुछ ऑटो ऐक्सेसरी पर, निजी खोज नतीजों को हेडफ़ोन की सेटिंग से प्रबंधित किया जाता है। इनमें Anker Roav Bolt और JBL Link Drive जैसी ऐक्सेसरी शामिल हैं। हेडफ़ोन पर निजी खोज नतीजे पाने का तरीक़ा जानें
घड़ियां

Fitbit Sense, Versa 3 स्मार्टवॉच, और WearOS का इस्तेमाल करने वाली स्मार्टवॉच के लिए:

  1. अपने iPhone पर, Google Assistant ऐप्लिकेशन Assistant (iOS) खोलें।
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें।
  3. डिवाइस इसके बाद निजी इसके बाद आपकी स्मार्टवॉच पर टैप करें।
  4. निजी खोज नतीजे चालू या बंद करें।

निजी खोज नतीजों को छिपाना

स्मार्ट डिसप्ले पर

जब अपने स्मार्ट डिसप्ले के लिए निजी खोज नतीजे की सुविधा चालू की जाती है, तो आपकी होम स्क्रीन पर सूचनाओं के तौर पर नतीजे दिखाई देते हैं। नतीजों में, आने वाले कैलेंडर इवेंट और YouTube वीडियो के सुझाव शामिल होते हैं. डिवाइस के पास मौजूद कोई भी व्यक्ति उन्हें देख और टैप कर सकता है। साथ ही, वह उन पर कार्रवाई भी कर सकता है।

निजी खोज नतीजों को सूचनाओं के तौर पर और होम स्क्रीन पर दिखने से रोकने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Home ऐप्लिकेशन Google Home खोलें।
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे, होम Home पर टैप करें।
  3. अपने स्मार्ट डिसप्ले की टाइल को दबाकर रखें।
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, डिवाइस की सेटिंग सेटिंग इसके बाद पहचानना और शेयर करना इसके बाद पहचानना और मनमुताबिक़ बनाना पर टैप करें।
    • अगर आपको यह विकल्प न मिले, तो देखें कि आपने Google Assistant से जुड़े खाते में साइन इन किया है या नहीं।
    • खाता बदलने के लिए, होम स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें। इसके बाद, कोई एक खाता चुनें।
  5. “निजी खोज नतीजे कब दिखाने चाहिए” में जाकर, पहले से न दिखाएँ को चुनें।
सलाह: जब आप निजी खोज नतीजे की सुविधा को बंद कर देंगे, तो आपको होम स्क्रीन पर और सूचनाओं के रूप में भी निजी खोज नतीजे दिखने बंद हो जाएँगे।
Google TV पर

अहम जानकारी: अमेरिका में, यह सुविधा सिर्फ़ कुछ Google TV पर उपलब्ध है।

आपको कुछ निजी खोज नतीजे, जैसे कि YouTube पर मिलने वाले सुझाव, टीवी के ऐंबियंट मोड पर और सूचनाओं के तौर पर अपने-आप मिलते हैं।

निजी खोज नतीजों को कोई भी व्यक्ति देख सकता है और उन पर कार्रवाई कर सकता है। टीवी पर Assistant की सेटिंग में जाकर, निजी खोज नतीजे दिखाने की सुविधा को बंद या मैनेज किया जा सकता है। इसके अलावा, ऐसा Home ऐप्लिकेशन की सेटिंग या Assistant ऐप्लिकेशन में जाकर भी किया जा सकता है।

निजी खोज नतीजों को ऐंबियंट मोड पर और सूचनाओं के तौर पर दिखने से रोकने के लिए:

  1. Google TV पर सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग को चुनें। इसके अलावा, रिमोट पर Assistant बटन को दबाकर, "सेटिंग खोलो" भी कहा जा सकता है।
  2. निजता इसके बाद Google Assistant चुनें।
  3. “निजी खोज नतीजे” में जाकर, अपने-आप मिलने वाले निजी खोज नतीजे कभी न दिखाएँ को चुनें। 

निजी खोज नतीजे, अन्य सेटिंग के साथ कैसे काम करते हैं

Google Photos

निजी खोज नतीजे यह कंट्रोल नहीं करते हैं कि आप स्मार्ट डिसप्ले पर, हमेशा चालू स्क्रीन मोड में अपनी फ़ोटो दिखा सकते हैं या नहीं।

Voice Match

अगर Voice Match की सुविधा चालू है, तो Google Assistant ऐसी किसी आवाज़ में पूछे जाने पर आपके निजी खोज नतीजे नहीं बताती जो आपकी आवाज़ से अलग हो। Voice Match और निजी खोज नतीजों की सुविधा इस्तेमाल करने का तरीका जानें।

मिलते-जुलते लेख

iPhone और iPad Android
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9346220659405361271
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false