हेडफ़ोन पर अपनी Assistant को कंट्रोल करने के लिए, हाथ के जेस्चर का इस्तेमाल करना

Google Assistant से बात करने के लिए अपने ईयरबड को दबाकर रखें। बात करने के बाद, ईयरबड को छोड़ दें।

आप हाथ के जेस्चर का इस्तेमाल इन कामों के लिए कर सकते हैं:

  • Google Assistant के साथ बातचीत शुरू करने और रोकने के लिए
  • फ़ोन कॉल का जवाब देने और उन्हें बंद करने के लिए
  • मीडिया चलानेे और रोकने के लिए
  • सूचनाएँ सुनने वगैरह के लिए

वे हाथ के जेस्चर (स्पर्श) जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं

आप किन जेस्चर का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह इस बात से तय होता है कि आप किस तरह के हेडफ़ोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। ज़्यादा जानने के लिए, अपने डिवाइस का निर्देश मैन्युअल या पैकेजिंग देखें या हेडफ़ोन बनाने वाली कंपनी की सहायता साइट पर जाएँ। आप उसकी साइट, Assistant की सेटिंग के ज़रिए ढूँढ सकते हैं:

 
  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
  2. डिवाइस इसके बाद अपने हेडफ़ोन के नाम पर टैप करें।
  3. "सहायता" में जाकर, सहायता पर टैप करें।

हाथ के जेस्चर (हाव-भाव), जिनका इस्तेमाल आप 3.5 मिलीमीटर जैक के तार वाले हेडफ़ोन के साथ कर सकते हैं

Assistant से सवाल पूछने या जानकारी पाने के लिए, आप तार वाले हेडफ़ोन पर हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Assistant से बात करने का तरीक़ा

घंटी की आवाज़ सुनाई देने तक ऐक्शन बटन को दबाकर रखें। इसके बाद, बटन को छोड़ें और बोलें।

Assistant से बात करने का तरीक़ा देखें

Assistant से सूचनाएँ सुनने का तरीक़ा

घंटी की आवाज़ दो बार सुनाई देने तक ऐक्शन बटन को दबाकर रखें। इसके बाद, उसे छोड़ दें।

Assistant से सूचनाएँ सुनने का तरीक़ा देखें

Android iPhone और iPad
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8270279977596481515
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false