अपने डिवाइस पर Google Assistant को सेट अप करना

जानकारी पाने और अपने काम पूरे करने में मदद पाने के लिए Google Assistant का इस्तेमाल करें। Assistant की मदद से ये काम करें:

  • सवाल पूछें
  • कॉल करें
  • मैसेज भेजें
  • रिमाइंडर शेड्यूल करें
  • रास्ते की जानकारी पाएँ

नई Google Assistant के बारे में ज़्यादा जानें

इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध भाषाएँ देखना

Android डिवाइसों पर, Google Assistant की सुविधा इन भाषाओं में उपलब्ध है:

  • अरबी
  • बँगला
  • चीनी (सरल)
  • चीनी (पारंपरिक)
  • डैनिश
  • डच
  • अंग्रेज़ी
  • फ़्रांसीसी
  • जर्मन
  • गुजराती
  • हिन्दी
  • इंडोनेशियाई
  • इटैलियन
  • जापानी
  • कन्नड़
  • कोरियाई
  • मलयालम
  • मराठी
  • नॉर्वेजियाई
  • पोलिश
  • पुर्तगाली (ब्राज़ील)
  • पुर्तगाली (पुर्तगाल)
  • रूसी
  • स्पैनिश
  • स्वीडिश
  • तमिल
  • तेलुगु
  • थाई
  • तुर्किये
  • उर्दू
  • वियतनामी

देखना कि, क्या आपके डिवाइस में ज़रूरत के मुताबिक सभी खासियतें हैं

Google Assistant का इस्तेमाल करने के लिए आपको ऐसा डिवाइस चाहिए जिसमें ये चीज़ें हों:

  • Android 5.0 और इसके बाद के वर्शन में कम से कम 1 जीबी मेमोरी उपलब्ध होनी चाहिए। इसके अलावा, Android 6.0 और इसके बाद के वर्शन में कम से कम 1.5 जीबी मेमोरी उपलब्ध होनी चाहिए
  • Google ऐप 6.13 या इसके बाद का वर्शन
  • Google Play सेवाएं
  • 720 पिक्सल या उससे ज़्यादा स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन
  • डिवाइस की भाषा ऊपर दी गई भाषाओं में से किसी एक पर सेट होनी चाहिए
अपना Android वर्शन देखना Google app का वर्शन देखना
  1. अपने डिवाइस पर Google app Google सर्च खोलें।
  2. होम स्क्रीन पर, मेन्यू मेन्यू इसके बाद सेटिंग इसके बाद इसके बारे में जानकारी पर टैप करें।
    • ऊपर दिया गया वर्शन नंबर देखें।
  3. अगर आपके ऐप्लिकेशन का वर्शन 6.13 से पुराना है, तो Google ऐप्लिकेशन के पेज पर जाएँ।
  4. अपडेट करें पर टैप करें.
देखना कि आपके डिवाइस में Google Play सेवाएँ हैं या नहीं
  1. अपने डिवाइस पर Google Play सेवाएं पेज पर जाएँ।
  2. इंस्टॉल करें पर टैप करें.
    • अगर आपको उस पेज पर "अनइंस्टॉल करें" या "बंद करें" का विकल्प दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपके डिवाइस में पहले से ही Google Play सेवाएँ इंस्टॉल है।

सिलसिलेवार निर्देशों वाले ट्यूटोरियल से, Pixel फ़ोन पर Google Assistant इस्तेमाल करने का तरीक़ा जानें

बातचीत शुरू करना

  1. अपने डिवाइस पर, होम बटन दबाकर रखें या "Ok Google" कहें।
    • अगर Google Assistant बंद है, तो इसे चालू करने के लिए कहा जाएगा।
  2. कोई सवाल पूछें या निर्देश दें।

अहम जानकारी: Android 8.0 और इसके बाद के वर्शन वाले डिवाइसों पर, डिवाइस लॉक होने के बावजूद Google Assistant से बात की जा सकती है। इसके लिए, आपको "Ok Google" बोलना होगा। लॉक स्क्रीन पर कौनसी जानकारी दिखेगी, इसे कंट्रोल करने का तरीक़ा जानें

Assistant से क्या-क्या पूछा जा सकता है

सुझावों के लिए, अपनी Assistant से बस यह पूछें कि "तुम क्या कर सकती हो?" जानें कि आप Assistant से क्या पूछ सकते हैं

Assistant का इस्तेमाल करने के दूसरे तरीके

कीबोर्ड से टाइप करना
  1. अपने डिवाइस पर, होम बटन को दबाकर रखें।
  2. कीबोर्ड प्रकार पर टैप करें।
  3. भेजें Send Arrow पर टैप करें।
Google Assistant ऐप्लिकेशन खोलना
  1. अपने डिवाइस पर, Google Assistant ऐप्लिकेशन Assistant (iOS) खोलें।
  2. कोई सवाल पूछें या निर्देश दें।
अपने फ़ोन के किनारे दबाएँ (Pixel 2, 3, 3a और 4)
  1. अपने फ़ोन के निचले आधे हिस्से का किनारा दबाएँ।
  2. कोई सवाल पूछें या निर्देश दें।

किनारों को दबाने के लिए, हाथ के जेस्चर का तरीक़ा जानें या फ़ोन के किनारों को कितनी ज़ोर से दबाना है, इसे बदलने का तरीक़ा जानें

पावर बटन दबाकर रखना
  • Pixel 6 और इसके बाद के डिवाइसों में पावर बटन को दबाकर रखें। इन डिवाइसों में Pixel Fold भी शामिल है।
  • अगर आपको पावर बटन का इस्तेमाल करके Assistant से बात करनी है और आपके पास Pixel 4a या इसके बाद का कोई फ़ोन है (जैसे, Android 12 या इसके बाद के वर्शन पर काम करने वाला Pixel Fold), तो: 
    1. डिवाइस की सेटिंग खोलें। 
    2. इसके बाद हाथ के जेस्चर पर टैप करें।
    3. पावर बटन को दबाकर रखें।

Google Assistant से बात करने का तरीक़ा चुनना

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
  2. इसके बाद पसंदीदा इनपुट पर टैप करें।
  3. अपना पसंदीदा इनपुट चुनें।
    • बोलकर सवाल पूछने या निर्देश देने के लिए, आवाज़ पर टैप करें।
    • लिखकर सवाल पूछने या निर्देश देने के लिए, कीबोर्ड पर टैप करें।

अहम जानकारी: Pixel 6 और इसके बाद के किसी फ़ोन पर, कुछ कामों के लिए “Ok Google” बोले बिना भी Assistant से बात की जा सकती है। Pixel Fold में भी यह सुविधा उपलब्ध है। छोटे वाक्यांशों की सुविधा चालू करने का तरीक़ा जानें

इसी विषय से जुड़े लिंक

Android iPhone और iPad

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14501825912393398438
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false