अपने स्पीकर पर लगी एलईडी लाइटों के बारे में जानना

आप स्पीकर की एलईडी लाइटों को देखकर बता सकते हैं कि स्पीकर पर आपको क्या निर्देश दिया जा रहा है।

अपना डिवाइस चुनना

आपके डिवाइस पर निर्भर करता है कि एलईडी लाइटें किस रंग की होंगी और वे कैसे मूव करेंगी। आपके डिवाइस की लाइटों का क्या मतलब है, यह जानने के लिए नीचे अपना डिवाइस चुनें।

Google Home Google Nest Mini Google Home Max Google Nest Audio
Google Home Google Home
Mini या Nest Mini
Google Home
Max
Google Nest
Audio
"Hey Google" बोलने पर काम करने वाले दूसरे स्पीकर

 

Google Home

Google Assistant

एलईडी लाइटों की जानकारी इसका क्या मतलब है

कई रंगों वाली लाइटें घड़ी की दिशा में घूमती और झिलमिलाती हैं

Listening

Google Assistant ने "Hey, Google" की पहचान की है और वह आपके सवाल या निर्देश का इंतज़ार कर रही है।

जानें कि आप Google Assistant से क्या पूछ सकते हैं

कई रंगों वाली लाइटें घड़ी की दिशा में लगातार घूमती हैं

Thinking

Google Assistant सोच रही है।

कई रंगों वाली लाइटें लगातार झिलमिलाती हैं

Responding

Google Assistant जवाब दे रही है।

नारंगी रंग की 4 स्थिर लाइटें

Mic muted

माइक्रोफ़ोन बंद है। Google Assistant, "Hey Google" की पहचान नहीं कर सकती या जवाब नहीं दे सकती।

माइक चालू या बंद करने के लिए, Google Home के पीछे मौजूद, माइक्रोफ़ोन का 'म्यूट करें' बटन दबाएँ। अपने डिवाइस को छूकर उसे कंट्रोल करने का तरीक़ा जानें

ध्यान दें: Google Nest और Home डिवाइस पर डेटा की सुरक्षा और निजता के बारे में ज़्यादा जानकारी यहाँ देखें।

सेट अप

एलईडी लाइटों की जानकारी इसका क्या मतलब है

सफ़ेद रंग की 4 लाइटें धीरे-धीरे झिलमिलाती हैं

Ready to set up

Google Home सेट अप के लिए तैयार है।

अपने डिवाइस को सेट अप करने का तरीक़ा जानें

नीली रंग की 4 लाइटें धीरे-धीरे झिलमिलाती हैं

Verify device

Google Home की पुष्टि आपको ही करनी होगी।

सफ़ेद रंग की 4 लाइटें घड़ी की दिशा में घूम रही हैं

Connecting Wi-Fi

Google Home वाई-फ़ाई से कनेक्ट हो रहा है।

सफ़ेद लाइटें ऊपर से नीचे की ओर जलती हैं

Downloading

Google Home अपडेट डाउनलोड कर रहा है।

सफ़ेद रंग की 6 लाइटें घड़ी की दिशा में घूम रही हैं

Installing

Google Home अपडेट इंस्टॉल कर रहा है।

डिवाइस के अपडेट से जुड़ी समस्या हल करने का तरीक़ा जानें

सिस्टम

एलईडी लाइटों की जानकारी इसका क्या मतलब है

सफ़ेद और कई रंगों वाली लाइटें घूमती और झिलमिलाती हैं।

Bootup

Google Home चालू हो रहा है।

लाइटें एक-एक कर जलती हैं, जब तक सारी नारंगी रंग की लाइटें नहीं जल जातीं

FDR

Google Home इस बात की पुष्टि कर रहा है कि आप फ़ैक्ट्री रीसेट करना चाहते हैं या नहीं।

अपने डिवाइस को फ़ैक्ट्री रीसेट करने का तरीक़ा जानें

सफ़ेद रंग की लाइटें धीरे-धीरे झिलमिलाती हैं

Alarm ringing

अलार्म बज रहा है।

अलार्म सेट करने और प्रबंधित करने का तरीक़ा जानें

सफ़ेद लाइटों का घुमाव

Timer ringing

टाइमर बज रहा है।

टाइमर सेट करने और प्रबंधित करने का तरीक़ा जानें

सफ़ेद रंग की एक स्थिर लाइट क़रीब 10 मिनट तक जलती है

Reminder / volume mute

Google Home आपको याद दिला रहा है कि एक सूचना उपलब्ध है। सूचना सुनने के लिए, कहें "Hey Google, मेरे पास कौनसी सूचनाएं हैं?"

सूचनाओं को चालू या बंद करने का तरीक़ा जानें

वॉल्यूम

एलईडी लाइटों की जानकारी इसका क्या मतलब है

जब आप आवाज़ कम या ज़्यादा करने के लिए जेस्चर (स्पर्श) का इस्तेमाल करते हैं, तब बीच में सफ़ेद रंग की एक लाइट जलती है

Reminder / volume mute

आवाज़ को म्यूट किया गया है।

अपने डिवाइस को छूकर उसे कंट्रोल करने का तरीक़ा जानें

जब आप आवाज़ कम या ज़्यादा करने के लिए हाथ के जेस्चर (स्पर्श) का इस्तेमाल करते हैं, तब सफ़ेद रंग की 1 से 10 लाइटें जलती हैं

volume level

आवाज़ का लेवल 1 से 10 है।

गड़बड़ी

एलईडी लाइटों की जानकारी इसका क्या मतलब है

नारंगी रंग की 6 स्थिर लाइटें

Long update

अपडेट में उम्मीद से ज़्यादा समय लग रहा है।

डिवाइस के अपडेट से जुड़ी समस्या हल करने का तरीक़ा जानें

Google Home Mini या Nest Mini

Google Assistant

एलईडी लाइटों की जानकारी इसका क्या मतलब है

सफ़ेद रंग की 4 लाइटें

Listening

Google Assistant ने "Hey, Google" की पहचान की है और वह आपके सवाल या निर्देश का इंतज़ार कर रही है।

जानें कि आप Google Assistant से क्या पूछ सकते हैं

सफ़ेद रंग की 4 लाइटें चमकती हैं और फिर धुंधली हो जाती हैं

Google Assistant ने "Hey Google" की पहचान की, लेकिन वह कोई सवाल या निर्देश नहीं समझ पाई।

अगर आप अनुरोध करना चाहते थे, तो फिर से कोशिश करें।

सफ़ेद लाइटें लगातार बाईं से दाईं ओर जलती हैं

Thinking

Google Assistant सोच रही है।

सफ़ेद रंग की लाइटें लगातार झिलमिलाती हैं

Responding

Google Assistant जवाब दे रही है।

सफ़ेद रंग की 4 लाइटें दो बार चमकती हैं और फिर धुंधली हो जाती हैं

Google Assistant आपके अनुरोध को समझ गई, लेकिन उसने बोलकर जवाब नहीं दिया। उदाहरण के लिए, कोई गाना चलाते समय जब आप "अगला" कहते हैं।

नारंगी रंग की 4 स्थिर लाइटें

Mic off

माइक्रोफ़ोन बंद है। Google Assistant, "Hey Google" की पहचान नहीं कर सकती या जवाब नहीं दे सकती।

माइक चालू या बंद करने के लिए, पावर कॉर्ड के पास मौजूद, माइक के स्विच को स्लाइड करें। अपने डिवाइस को छूकर उसे कंट्रोल करने का तरीक़ा जानें

ध्यान दें: Google Nest और Home डिवाइस पर डेटा की सुरक्षा और निजता के बारे में ज़्यादा जानकारी यहाँ देखें।

सेट अप

एलईडी लाइटों की जानकारी इसका क्या मतलब है

सफ़ेद रंग की लाइटें धीरे-धीरे झिलमिलाती हैं

Ready to set up

आपका स्पीकर सेट होने के लिए तैयार है।

अपने डिवाइस को सेट अप करने का तरीक़ा जानें

नीले रंग की 4 स्थिर लाइटें

Verify device

आपको ही अपने स्पीकर की पुष्टि करनी होगी।

सफ़ेद लाइटें बार-बार जलती हैं

Wi-Fi

आपका स्पीकर वाई-फ़ाई से कनेक्ट हो रहा है।

सफ़ेद लाइटें बाईं से दाईं ओर जलती हैं

Downloading

आपका स्पीकर अपडेट डाउनलोड या इंस्टॉल कर रहा है।

डिवाइस के अपडेट से जुड़ी समस्या हल करने का तरीक़ा जानें

सिस्टम

एलईडी लाइटों की जानकारी इसका क्या मतलब है

Nest Mini: आपके डिवाइस के रंग के हिसाब से, कई रंगों वाली या सफ़ेद रंग की लाइटें बाईं से दाईं ओर जलती हैं

Google Home Mini: कई रंगों वाली लाइटें बाईं से दाईं ओर जलती हैं

Bootup

आपका स्पीकर चालू हो रहा है।

सिर्फ़ Google Home Mini: लाइटें एक-एक कर जलती हैं, जब तक सारी नारंगी रंग की लाइटें नहीं जल जातीं

factory reset

आपका स्पीकर इस बात की पुष्टि कर रहा है कि आप फ़ैक्ट्री रीसेट करना चाहते हैं या नहीं।

नारंगी रंग की 4 लाइटें जलने पर रीसेट की पुष्टि की जाती है। अपने डिवाइस को फ़ैक्ट्री रीसेट करने का तरीक़ा जानें

सफ़ेद रंग की लाइटें धीरे-धीरे झिलमिलाती हैं

Alarm ringing

अलार्म या टाइमर बज रहा है।

ये काम करने के तरीक़े जानें:

सफ़ेद रंग की एक स्थिर लाइट क़रीब 10 मिनट तक जलती है

Reminder

आपका स्पीकर आपको याद दिला रहा है कि एक सूचना उपलब्ध है। सूचना सुनने के लिए, कहें "Hey Google, मेरे पास कौनसी सूचनाएं हैं?"

सूचनाओं को चालू या बंद करने का तरीक़ा जानें

वॉल्यूम

एलईडी लाइटों की जानकारी इसका क्या मतलब है

जब आप आवाज़ कम या ज़्यादा करने के लिए हाथ के जेस्चर (स्पर्श) का इस्तेमाल करते हैं, तब सफ़ेद रंग की 4 लाइटें हल्की चमकती हैं

Volume mute

आवाज़ को म्यूट किया गया है।

अपने डिवाइस को छूकर उसे कंट्रोल करने का तरीक़ा जानें

जब आप आवाज़ कम या ज़्यादा करने के लिए हाथ के जेस्चर (स्पर्श) का इस्तेमाल करते हैं, तब सफ़ेद रंग की 1 से 4 लाइटें जलती हैं

Volume change

आवाज़ का लेवल 1 से 10 है।

सिर्फ़ Nest Mini: जब संगीत चल रहा हो, तब डिवाइस के पास हाथ ले जाने पर डिवाइस चालू हो जाता है

Nest Mini ने हाथ की पहचान कर ली है।

गड़बड़ी

एलईडी लाइटों की जानकारी इसका क्या मतलब है

लाल रंग की 2 स्थिर लाइटें

Long update

अपडेट में उम्मीद से ज़्यादा समय लग रहा है।

डिवाइस के अपडेट से जुड़ी समस्या हल करने का तरीक़ा जानें

Google Home Max

Google Assistant

एलईडी लाइटों की जानकारी इसका क्या मतलब है

सफ़ेद रंग की 4 लाइटें

Listening

Google Assistant ने "Hey, Google" की पहचान की है और वह आपके सवाल या निर्देश का इंतज़ार कर रही है।

जानें कि आप Google Assistant से क्या पूछ सकते हैं

सफ़ेद रंग की 4 लाइटें चमकती हैं और फिर धुंधली हो जाती हैं

Google Assistant ने "Hey Google" की पहचान की, लेकिन वह कोई सवाल या निर्देश नहीं समझ पाई।

अगर आप अनुरोध करना चाहते थे, तो फिर से कोशिश करें।

सफ़ेद लाइटें लगातार बाईं से दाईं ओर जलती हैं

Thinking

Google Assistant सोच रही है।

सफ़ेद रंग की लाइटें लगातार झिलमिलाती हैं

Responding

Google Assistant जवाब दे रही है।

सफ़ेद रंग की 4 लाइटें दो बार चमकती हैं और फिर धुंधली हो जाती हैं

Google Assistant आपके अनुरोध को समझ गई, लेकिन उसने बोलकर जवाब नहीं दिया। उदाहरण के लिए, कोई गाना चलाते समय जब आप "अगला" कहते हैं।

नारंगी रंग की 4 स्थिर लाइटें

Mic off

माइक्रोफ़ोन बंद है। Google Assistant, "Hey Google" की पहचान नहीं कर सकती या जवाब नहीं दे सकती।

माइक चालू या बंद करने के लिए, Google Home Max के पीछे मौजूद माइक के स्विच को स्लाइड करें। अपने डिवाइस को छूकर उसे कंट्रोल करने का तरीक़ा जानें

ध्यान दें: Google Nest और Home डिवाइस पर डेटा की सुरक्षा और निजता के बारे में ज़्यादा जानकारी यहाँ देखें।

सेट अप

एलईडी लाइटों की जानकारी इसका क्या मतलब है

सफ़ेद रंग की लाइटें धीरे-धीरे झिलमिलाती हैं

Ready to set up

Google Home Max सेट अप करने के लिए तैयार है।

अपने डिवाइस को सेट अप करने का तरीक़ा जानें

नीले रंग की 4 स्थिर लाइटें

Verify device

Google Home Max की पुष्टि आपको ही करनी होगी।

सफ़ेद लाइटें बार-बार जलती हैं

Wi-Fi

Google Home Max वाई-फ़ाई से कनेक्ट हो रहा है।

सफ़ेद लाइटें बाईं से दाईं ओर जलती हैं

Downloading

Google Home Max अपडेट डाउनलोड या इंस्टॉल कर रहा है।

डिवाइस के अपडेट से जुड़ी समस्या हल करने का तरीक़ा जानें

सिस्टम

एलईडी लाइटों की जानकारी इसका क्या मतलब है

कई रंगों वाली लाइटें बाईं से दाईं ओर जलती हैं

Bootup

Google Home Max चालू हो रहा है।

लाइटें एक-एक कर जलती हैं, जब तक सारी नारंगी रंग की लाइटें नहीं जल जातीं

factory reset

Google Home Max इस बात की पुष्टि कर रहा है कि आप फ़ैक्ट्री रीसेट करना चाहते हैं या नहीं।

नारंगी रंग की 4 लाइटें जलने पर रीसेट की पुष्टि की जाती है। अपने डिवाइस को फ़ैक्ट्री रीसेट करने का तरीक़ा जानें

सफ़ेद रंग की लाइटें धीरे-धीरे झिलमिलाती हैं

Alarm ringing

अलार्म या टाइमर बज रहा है।

ये काम करने के तरीक़े जानें:

सफ़ेद रंग की एक स्थिर लाइट क़रीब 10 मिनट तक जलती है

Reminder

Google Home Max आपको याद दिला रहा है कि एक सूचना उपलब्ध है। सूचना सुनने के लिए, कहें "Hey Google, मेरे पास कौनसी सूचनाएं हैं?"

सूचनाओं को चालू या बंद करने का तरीक़ा जानें

सफ़ेद रंग की 4 लाइटें तेज़ी से झिलमिलाती हैं

Volume mute

Google Home Max एक ट्रैक को छोड़ रहा है।

अपने डिवाइस पर संगीत कंट्रोल करने का तरीक़ा जानें

सफ़ेद रंग की लाइटें धीरे-धीरे झिलमिलाती हैं

Alarm ringing

Google Home Max स्टीरियो साउंड के लिए दूसरे स्पीकर से जुड़ रहा है।

स्टीरियो साउंड के लिए दो स्पीकर जोड़ने का तरीक़ा जानें

वॉल्यूम

एलईडी लाइटों की जानकारी इसका क्या मतलब है

जब आप आवाज़ कम या ज़्यादा करने के लिए हाथ के जेस्चर (स्पर्श) का इस्तेमाल करते हैं, तब सफ़ेद रंग की 4 लाइटें हल्की चमकती हैं

Volume mute

आवाज़ को म्यूट किया गया है।

अपने डिवाइस को छूकर उसे कंट्रोल करने का तरीक़ा जानें

जब आप आवाज़ कम या ज़्यादा करने के लिए हाथ के जेस्चर (स्पर्श) का इस्तेमाल करते हैं, तब सफ़ेद रंग की 1 से 4 लाइटें जलती हैं

Volume change

आवाज़ का लेवल 1 से 10 है।

गड़बड़ी

एलईडी लाइटों की जानकारी इसका क्या मतलब है

लाल रंग की 2 स्थिर लाइटें

Long update

अपडेट में उम्मीद से ज़्यादा समय लग रहा है।

डिवाइस के अपडेट से जुड़ी समस्या हल करने का तरीक़ा जानें

Google Nest Audio

Google Assistant

एलईडी लाइटों की जानकारी इसका क्या मतलब है

सफ़ेद रंग की 4 लाइटें

Listening

Google Assistant ने "Hey, Google" की पहचान की है और वह आपके सवाल या निर्देश का इंतज़ार कर रही है।

जानें कि आप Google Assistant से क्या पूछ सकते हैं

सफ़ेद रंग की 4 लाइटें चमकती हैं और फिर धुंधली हो जाती हैं

Google Assistant ने "Hey Google" की पहचान की, लेकिन वह कोई सवाल या निर्देश नहीं समझ पाई।

अगर आप अनुरोध करना चाहते थे, तो फिर से कोशिश करें।

सफ़ेद रंग की 4 लाइटें तेज़ी से झिलमिलाती हैं

Google Assistant सुन रही है।

सफ़ेद लाइटें लगातार बाईं से दाईं ओर जलती हैं

Thinking

Google Assistant सोच रही है।

सफ़ेद रंग की लाइटें लगातार झिलमिलाती हैं

Responding

Google Assistant जवाब दे रही है।

सफ़ेद रंग की 4 लाइटें दो बार चमकती हैं और फिर धुंधली हो जाती हैं

Google Assistant आपके अनुरोध को समझ गई, लेकिन उसने बोलकर जवाब नहीं दिया। उदाहरण के लिए, कोई गाना चलाते समय जब आप "अगला" कहते हैं।

नारंगी रंग की 4 स्थिर लाइटें

Mic off

माइक्रोफ़ोन बंद है। Google Assistant, "Hey Google" की पहचान नहीं कर सकती या जवाब नहीं दे सकती।

माइक चालू या बंद करने के लिए, पावर कॉर्ड के पास मौजूद, माइक के स्विच को स्लाइड करें। अपने डिवाइस को छूकर उसे कंट्रोल करने का तरीक़ा जानें

ध्यान दें: Google Nest और Home डिवाइस पर डेटा की सुरक्षा और निजता के बारे में ज़्यादा जानकारी यहाँ देखें।

सेट अप

एलईडी लाइटों की जानकारी इसका क्या मतलब है

सफ़ेद रंग की लाइटें धीरे-धीरे झिलमिलाती हैं

Ready to set up

आपका स्पीकर सेट होने के लिए तैयार है।

अपने डिवाइस को सेट अप करने का तरीक़ा जानें

नीले रंग की 4 स्थिर लाइटें

Verify device

आपको ही अपने स्पीकर की पुष्टि करनी होगी।

सफ़ेद लाइटें बार-बार जलती हैं

Wi-Fi

आपका स्पीकर वाई-फ़ाई से कनेक्ट हो रहा है।

सफ़ेद लाइटें बाईं से दाईं ओर जलती हैं

Downloading

आपका स्पीकर अपडेट डाउनलोड या इंस्टॉल कर रहा है।

डिवाइस के अपडेट से जुड़ी समस्या हल करने का तरीक़ा जानें

सिस्टम

एलईडी लाइटों की जानकारी इसका क्या मतलब है

सफ़ेद लाइटें बाईं से दाईं ओर जलती हैं

 

आपका स्पीकर चालू हो रहा है।

सफ़ेद रंग की लाइटें धीरे-धीरे झिलमिलाती हैं

Alarm ringing

अलार्म या टाइमर बज रहा है।

ये काम करने के तरीक़े जानें:

सफ़ेद रंग की एक स्थिर लाइट क़रीब 10 मिनट तक जलती है

Reminder

आपका स्पीकर आपको याद दिला रहा है कि एक सूचना उपलब्ध है। सूचना सुनने के लिए, कहें "Hey Google, मेरे पास कौनसी सूचनाएं हैं?"

सूचनाओं को चालू या बंद करने का तरीक़ा जानें

वॉल्यूम

एलईडी लाइटों की जानकारी इसका क्या मतलब है

जब आप आवाज़ कम या ज़्यादा करने के लिए हाथ के जेस्चर (स्पर्श) का इस्तेमाल करते हैं, तब सफ़ेद रंग की 4 लाइटें हल्की चमकती हैं

Volume mute

आवाज़ को म्यूट किया गया है।

अपने डिवाइस को छूकर उसे कंट्रोल करने का तरीक़ा जानें

जब आप आवाज़ कम या ज़्यादा करने के लिए हाथ के जेस्चर (स्पर्श) का इस्तेमाल करते हैं, तब सफ़ेद रंग की 1 से 4 लाइटें जलती हैं

Volume change

आवाज़ का लेवल 1 से 20 है।

गड़बड़ी

एलईडी लाइटों की जानकारी इसका क्या मतलब है

लाल रंग की 2 स्थिर लाइटें

Long update

अपडेट में उम्मीद से ज़्यादा समय लग रहा है।

डिवाइस के अपडेट से जुड़ी समस्या हल करने का तरीक़ा जानें

"Hey Google" बोलने पर काम करने वाले दूसरे स्पीकर

Google Assistant

एलईडी लाइटों की जानकारी इसका क्या मतलब है

सफ़ेद रंग की 4 लाइटें

Listening

Google Assistant ने "Hey, Google" की पहचान की है और वह आपके सवाल या निर्देश का इंतज़ार कर रही है।

जानें कि आप Google Assistant से क्या पूछ सकते हैं

सफ़ेद रंग की 4 लाइटें चमकती हैं और फिर धुंधली हो जाती हैं

Google Assistant ने "Hey Google" की पहचान की, लेकिन वह कोई सवाल या निर्देश नहीं समझ पाई।

अगर आप अनुरोध करना चाहते थे, तो फिर से कोशिश करें।

सफ़ेद लाइटें लगातार बाईं से दाईं ओर जलती हैं

Thinking

Google Assistant सोच रही है।

सफ़ेद रंग की लाइटें लगातार झिलमिलाती हैं

Responding

Google Assistant जवाब दे रही है।

सफ़ेद रंग की 4 लाइटें दो बार चमकती हैं और फिर धुंधली हो जाती हैं

Google Assistant आपके अनुरोध को समझ गई, लेकिन उसने बोलकर जवाब नहीं दिया। उदाहरण के लिए, कोई गाना चलाते समय जब आप "अगला" कहते हैं।

नारंगी रंग की 4 स्थिर लाइटें

Mic off

माइक्रोफ़ोन बंद है। Google Assistant, "Hey Google" की पहचान नहीं कर सकती या जवाब नहीं दे सकती।

सिस्टम

एलईडी लाइटों की जानकारी इसका क्या मतलब है

सफ़ेद रंग की लाइटें धीरे-धीरे झिलमिलाती हैं

Ready to set up

आपका स्पीकर सेट होने के लिए तैयार है।

लाइटें एक-एक कर जलती हैं, जब तक सारी नारंगी रंग की लाइटें नहीं जल जातीं

factory reset

आपका स्पीकर इस बात की पुष्टि कर रहा है कि आप फ़ैक्ट्री रीसेट करना चाहते हैं या नहीं।

नारंगी रंग की 4 लाइटें जलने पर रीसेट की पुष्टि की जाती है। अपने स्पीकर को फ़ैक्ट्री रीसेट करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें।

सफ़ेद रंग की लाइटें धीरे-धीरे झिलमिलाती हैं

Alarm ringing

अलार्म या टाइमर बज रहा है।

ये काम करने के तरीक़े जानें:

वॉल्यूम

एलईडी लाइटों की जानकारी इसका क्या मतलब है

जब आप आवाज़ कम या ज़्यादा करने के लिए हाथ के जेस्चर (स्पर्श) का इस्तेमाल करते हैं, तब सफ़ेद रंग की 4 लाइटें हल्की चमकती हैं

Volume mute

आवाज़ को म्यूट किया गया है।

जब आप आवाज़ कम या ज़्यादा करने के लिए हाथ के जेस्चर (स्पर्श) का इस्तेमाल करते हैं, तब सफ़ेद रंग की 1 से 4 लाइटें जलती हैं

Volume change

आवाज़ का लेवल 1 से 10 है।
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17050807881785959440
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false