Personal Safety ऐप्लिकेशन के लिए, Google Assistant सेट अप करना

Pixel के Personal Safety ऐप्लिकेशन में, Google Assistant की मदद से अपनी आवाज़ का इस्तेमाल करके अपने भरोसेमंद संपर्कों से तुरंत और आसानी से मदद माँगी जा सकती है। इस ऐप्लिकेशन में कई सुविधाएँ शामिल हैं। जैसे, सुरक्षा जाँच करना और आपातकालीन स्थिति में जगह की जानकारी शेयर करना।

आपातकालीन स्थिति में जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, अपनी जगह की जानकारी शेयर करना

अपनी जगह की रीयल-टाइम जानकारी को कुछ आपातकालीन संपर्कों के साथ शेयर किया जा सकता है। इसके लिए उन्हें, Google Maps की मदद से आपको ट्रैक करने के लिए, लिंक के साथ एक मैसेज मिलेगा। इसके अलावा, यह भी बताया जा सकता है कि आपने आपातकालीन स्थिति में जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा क्यों चालू की है। आपके पास सीधे ऐप्लिकेशन से आपातकालीन सेवाओं को कॉल करने का विकल्प भी है।

सुरक्षा जाँच की सुविधा का इस्तेमाल करना

आपके पास, किसी तय समयावधि के लिए सुरक्षा जाँच की सुविधा चालू करने का विकल्प है। अगर समय पर जवाब नहीं दिया जाता है, तो सुरक्षा जाँच की सुविधा, आपातकालीन स्थिति में जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा को अपने-आप चालू कर देगी। इससे आपकी जगह की लाइव जानकारी आपके आपातकालीन संपर्कों के साथ शेयर हो जाएगी। सुरक्षा जाँच के दौरान, आपातकालीन स्थिति में जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा मैन्युअल रूप से भी ट्रिगर की जा सकती है। साथ ही, आपातकालीन सेवाओं को कॉल किया जा सकता है।

सुरक्षा जाँच और आपातकालीन स्थिति में जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा किस तरह काम करती है

  • Pixel डिवाइसों (Pixel 4 और उसके बाद के मॉडल) में Google Assistant की सुविधा इन फ़ीचर को ऐक्सेस कर सकती है

सुरक्षा जाँच और आपातकालीन स्थिति में जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा सेट अप करना

Personal Safety ऐप्लिकेशन के साथ Google Assistant इस्तेमाल करने के लिए, यह तरीका अपनाएँ:

  1. अपने डिवाइस पर, पक्का करें कि Google Assistant चालू हो
  2. Personal Safety Safety ऐप्लिकेशन खोलें।
  3. आपको जिन Personal Safety सुविधाओं का इस्तेमाल करना है उन्हें सेटअप करने के लिए, स्क्रीन पर निर्देशों का पालन करें।

सलाह: फ़ोन लॉक होने पर सुरक्षा जाँच या आपातकालीन स्थिति में जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए:

Assistant की मदद से सुरक्षा जाँच की सुविधा को चालू और बंद करना

Personal Safety ऐप्लिकेशन में, सुरक्षा जाँच की सुविधा चालू या बंद करने के लिए Assistant से कहा जा सकता है। अपने डिवाइस पर सुरक्षा जाँच शुरू करने के लिए कुछ ऐसा कहें:

  • “Ok Google, सुरक्षा जाँच चालू करो।”
    • अगर समय और तारीख़ की जानकारी नहीं दी जाती, तो Assistant आपसे पूछेगी कि इसे कितने समय तक चालू रखना है। इसे ज़्यादा से ज़्यादा 24 घंटे तक चालू रखा जा सकता है।
  • “Ok Google, 30 मिनट के लिए सुरक्षा जाँच शुरू करो।”

अपने डिवाइस पर सुरक्षा जाँच रोकने के लिए, कुछ ऐसा कहें:

  • “Ok Google, सुरक्षा जाँच रोको।”

सलाह: अगर सुरक्षा जाँच को नहीं रोका जाता, तो आपातकालीन स्थिति में जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा चालू हो जाती है। Assistant आपको इस बारे में सूचना देती है कि आपातकालीन स्थिति में जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा चालू है और आपकी जगह की जानकारी को आपके आपातकालीन संपर्कों के साथ शेयर किया गया है।

Assistant की मदद से, आपातकालीन स्थिति में जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा को चालू और बंद करना

Personal Safety ऐप्लिकेशन में, आपातकालीन स्थिति में जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा को चालू या बंद करने के लिए Assistant से कहा जा सकता है। इससे आपकी जगह की लाइव जानकारी आपके तय किए गए आपातकालीन संपर्कों को मिलेगी।

अपने डिवाइस पर आपातकालीन स्थिति में जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा चालू करने के लिए, कुछ ऐसा कहें:

  • “Ok Google, आपातकालीन स्थिति में जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा शुरू करो।”

अपने डिवाइस पर आपातकालीन स्थिति में जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा बंद करने के लिए, कुछ ऐसा कहें:

  • “Ok Google, आपातकालीन स्थिति में जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा बंद करो।”

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17244564211315213131
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false