Google Assistant को आपकी निजता बनाए रखने के लिए किस तरह डिज़ाइन किया गया है

Google Assistant को आपकी जानकारी को निजी और सुरक्षित बनाए रखने के हिसाब से बनाया गया है। Google Assistant की सुविधा वाले डिवाइसों में पहले से मौजूद सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे कि 'माइक म्यूट करें' बटन या कैमरा स्विच। साथ ही, आपके पास Google Assistant की सेटिंग में जाकर, यह कंट्रोल करने की सुविधा होती है कि वह Google को कौनसा डेटा भेजे।

Google Assistant आपके डेटा को निजी कैसे बनाए रखती है

हम निजता और सुरक्षा के बारे में क्वेरी के आधार पर, Google Assistant और Google Assistant की सुविधा वाले डिवाइसों, जैसे कि Google Home, Nest Mini, Nest Hub, Nest Audio वगैरह से जुड़ी कुछ मुख्य समस्याओं के बारे में साफ़ तौर पर बताना चाहते हैं।

आपने पूछा: क्या Google Assistant की सुविधा वाले डिवाइस का कैमरा हमेशा स्ट्रीम करता है?

आपने पूछा: क्या Google Assistant हर समय मेरी बातें सुनती रहती है?

जब तक Google Assistant को चालू नहीं किया जाता है, जैसे कि "Ok Google" बोलकर, तब तक वह स्टैंडबाय मोड पर रहती है। आपके डिवाइस पर स्टेटस दिखाने वाले इंडिकेटर से आपको पता चल जाएगा कि Google Assistant चालू है या नहीं। स्टैंडबाय मोड में रहने पर, यह आपकी कही बातें, Google सर्वर या किसी और को नहीं भेजती है। जब Google Assistant को चालू किया जाता है, तो यह स्टैंडबाय मोड से बाहर आती है और आपका अनुरोध Google के सर्वर को भेजती है। ऐसा तब भी हो सकता है, जब Google Assistant को शोरगुल की वजह से, “Ok Google” जैसी कोई आवाज़ सुनाई दे या बोलकर निर्देश देने की सुविधा गलती से चालू हो गई हो।

अगर आपको अपनी Google Assistant को बोलकर चालू करने वाला विकल्प बंद करना है, तो अपने डिवाइस के माइक्रोफ़ोन को म्यूट कर दें या "Ok Google" की सुविधा को बंद कर दें। डिवाइस को, बोलकर चालू करने की सुविधा बंद करने का तरीक़ा जानें

आपने पूछा: मेरे अनुरोध न करने पर भी, Google Assistant चालू क्यों हो गई?

कभी-कभी, जब Google Assistant को गलती से ऐसा लगता है कि आपको उसकी मदद चाहिए, तो वह आपके चाहे बिना भी चालू हो सकती है। उदाहरण के लिए, आपकी Google Assistant, “Ok Google” से मिलती-जुलती आवाज़ सुनकर चालू हो सकती है या फिर डिवाइस को गलती से, मैन्युअल रूप से चालू करने पर भी ऐसा हो सकता है। हम Google Assistant के गलती से चालू होने के मामलों को कम करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। अगर Google Assistant गलती से चालू हो जाती है, तो बोलें कि “Ok Google, यह तुम्हारे लिए नहीं था”। ऐसा करने से, आपकी Google Assistant, मेरी गतिविधि से, Google को सबसे हाल में भेजा गया डेटा मिटा देगी। यह सेट करने का तरीक़ा जानें कि "Ok Google" कहने पर, Google Assistant कितनी तेज़ी से आपके लिए काम करे।

Google Assistant आपकी जानकारी को निजी और सुरक्षित कैसे रखती है, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए सुरक्षा केंद्र पर जाएँ।

Google Assistant की सुविधा वाले डिवाइस को कंट्रोल करना

कैमरा बंद करना

Google Nest से कनेक्ट किए हुए, कैमरे वाले होम डिवाइसों पर किसी भी समय, Google Nest Hub Max के कैमरे को बंद किया जा सकता है। अगर आपका डिवाइस किसी तीसरे पक्ष की कंपनी ने बनाया है, तो Google Assistant की सुविधा वाले अपने डिवाइस के बारे में, इसे बनाने वाली कंपनी से पता करें

Google Assistant को बोलकर चालू करने की सुविधा बंद करना

Google Assistant के स्टैंडबाय मोड में होने पर, आपका डिवाइस ऑडियो के छोटे-छोटे स्निपेट प्रोसेस करता है। ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि जब आप “Ok Google” बोलकर इसे चालू करें, तो इसका पता लगाया जा सके। अपने डिवाइस को इन ऑडियो स्निपेट को प्रोसेस करने से रोकने के लिए:

  • स्पीकर, स्मार्ट डिसप्ले या स्मार्ट घड़ी पर माइक को म्यूट करें। अपने डिवाइस के पीछे मौजूद, माइक्रोफ़ोन के स्विच को बंद करें। जब माइक्रोफ़ोन बंद होता है, तब स्विच की लाइट नारंगी या लाल रंग की होती है। Google Nest या Home से जुड़े डिवाइसों में माइक बंद करने का तरीक़ा जानें
  • अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, “Ok Google” बोलकर Assistant को चालू करने की सुविधा बंद करें।
    1. "Ok Google, Google Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
    2. वॉइस मैच पर टैप करें।
    3. Ok Google की सुविधा बंद करें।

सलाह: “Ok Google” की सुविधा बंद करने पर, आपके पास दूसरे तरीक़ों से भी अपनी Assistant को चालू करने का विकल्प होता है। अपने डिवाइस पर, Google Assistant की सुविधा चालू करने का तरीक़ा जानें

Google Assistant की "Ok Google" के लिए संवेदनशीलता को कम या ज़्यादा करना

अलग-अलग आवाज़ें मौजूद होने से, Google Assistant की सुविधा वाले डिवाइसों की, “Ok Google” या इससे मिलते-जुलते शब्दों के लिए संवेदनशीलता पर असर पड़ सकता है। स्पीकर या स्मार्ट डिसप्ले पर, डिवाइस की संवेदनशीलता को अपने या अपने आस-पास के माहौल के हिसाब से सेट किया जा सकता है। Google Assistant की, “Ok Google” के लिए संवेदनशीलता को बदलने का तरीक़ा जानें

अपनी Google Assistant की गतिविधि मिटाना

अगर आपने वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग चालू की हुई है, तो Google Assistant के साथ होने वाली आपकी बातचीत को आपके Google खाते में सेव किया जा सकता है और इसे 'मेरी गतिविधि' में मौजूद, Google Assistant की गतिविधि में दिखाया जा सकता है। Google Assistant की गतिविधि को किसी भी समय मिटाया जा सकता है या किसी तय समय के बाद, इसे अपने-आप मिटाने का विकल्प चुना जा सकता है। Google Assistant की गतिविधि मिटाने का तरीक़ा जानें

जानें कि आपकी गतिविधि कैसे मिटाई जाती है

मिलते-जुलते संसाधन

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11983554844000289892
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false