Google Assistant आपके डेटा का इस्तेमाल कैसे करती है

Google Assistant आपके मनमुताबिक़ खोज नतीजे दिखाने के लिए, आपकी जानकारी का इस्तेमाल करती है। यहाँ मौजूद सेक्शन में, इस बारे में ज़्यादा जानकारी दी गई है कि Google Assistant आपके डेटा को कैसे इस्तेमाल करती है। साथ ही, इस डेटा को कंट्रोल करने का तरीक़ा बताया गया है।

Assistant आपके सवालों को कैसे समझती है और उनका जवाब कैसे देती है

Assistant आपकी कही गई बातों के साथ-साथ, आपके लिंक किए गए डिवाइसों और सेवाओं से मिली जानकारी का इस्तेमाल करती है। इससे, Assistant को आपके सवालों को समझने और उनका जवाब देने में मदद मिलती है। इस जानकारी का इस्तेमाल, Google की निजता नीति में बताए गए दूसरे कामों के लिए भी किया जाता है। जैसे, Google की सेवाओं को बेहतर बनाना। आपके लिंक किए गए डिवाइसों और सेवाओं से जुड़ी जानकारी के कुछ उदाहरण:

  • डिवाइस की जगह की जानकारी (ज़्यादा जानें)
  • डिवाइसों के नाम
  • टास्क, इवेंट, और अलार्म
  • इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन, संपर्क, और प्लेलिस्ट

कुछ सेटिंग और टूल ऐसे हैं जिनसे आपको अपना डेटा और निजता को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है। इन सेटिंग और टूल को ऐक्सेस करने के लिए, मेरा खाता और फिर Assistant की सेटिंग में जाएँ।

वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग चालू होने पर, Assistant के साथ हुए आपके इंटरैक्शन का टेक्स्ट और लिंक किए गए आपके डिवाइसों और सेवाओं से जुड़ी जानकारी आपके Google खाते में सेव हो जाती है। मेरी गतिविधि में जाकर, Assistant के साथ हुए इंटरैक्शन की समीक्षा करके, उन्हें मिटाया जा सकता है।

आपके पास यह भी विकल्प है कि 'मेरी गतिविधि' में जाकर, गतिविधि का डेटा अपने-आप मिटने की सेटिंग चालू कर दें। इस सेटिंग को चालू करने के लिए, आपको एक समयसीमा चुननी होगी. जैसे- 3 महीने, 18 महीने या 36 महीने। जो भी डेटा चुनी गई समयसीमा से पुराना होगा वह समय-समय पर 'मेरी गतिविधि' से अपने-आप मिट जाएगा।

Assistant की क्वालिटी को बेहतर बनाने और उसमें सुधार करने के लिए समीक्षा करने वाले लोग, Assistant से की गई आपकी क्वेरी और उससे जुड़ी जानकारी पढ़ते हैं, उसे एनोटेट करते हैं, और उसे प्रोसेस करते हैं। इस दौरान, आपकी निजता बनाए रखने के लिए हम कुछ ज़रूरी क़दम उठाते हैं। जैसे, समीक्षा करने वालों के देखने या एनोटेट करने से पहले, Assistant से की गई क्वेरी से आपके Google खाते को जोड़ने वाली जानकारी हटा दी जाती है।

जानें कि उपयोगकर्ताओं के डेटा को कैसे निजी और सुरक्षित रखा जाता है। इसके लिए, निजता और सुरक्षा के लिए बनाए गए हमारे सिद्धांत पढ़ें।

Google Assistant इस्तेमाल करने के अनुभव को आपके मनमुताबिक़ बनाने के लिए, आपके डेटा को कैसे इस्तेमाल किया जाता है

Google Assistant आसानी से इस्तेमाल किए जा सकने वाले इन-बिल्ट कंट्रोल उपलब्ध कराती है, ताकि आप अपने लिए सही निजता सेटिंग चुन सकें। आपके डिवाइस और खाते की सेटिंग के हिसाब से, Google Assistant आपके डेटा का इस्तेमाल कर सकती है, ताकि आपको आपके मनमुताबिक़ और बेहतर अनुभव दे सके। अगर वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग चालू है, तो Assistant के साथ हुए आपके इंटरैक्शन का टेक्स्ट और लिंक किए गए आपके डिवाइसों और सेवाओं से मिली जानकारी का इस्तेमाल किया जाता है। इससे Assistant को आपके मनमुताबिक़ जवाब देने में मदद मिलती है। Google Assistant आपके डेटा को कैसे इस्तेमाल कर सकती है, इस बारे में हमसे आम तौर पर पूछे जाने वाले सवाल यहाँ दिए गए हैं।

आपने पूछा: क्या Google Assistant मेरे ईमेल ऐक्सेस कर रही है?

Google Assistant, Gmail से कुछ जानकारी आपको दिखा सकती है, ताकि आप खाना फिर से ऑर्डर करने जैसे काम आसानी से कर पाएँ। Gmail के डेटा का इस्तेमाल विज्ञापन दिखाने के लिए नहीं किया जाता। Gmail की निजता और सुरक्षा सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें

आपने पूछा: क्या Google Assistant मेरी फ़ोटो ऐक्सेस कर रही है?

आपकी सेटिंग के आधार पर, आपके टीवी और Google Assistant स्मार्ट डिसप्ले जैसे डिवाइसों पर Google Photos में मौजूद फ़ोटो दिखाई जा सकती हैं। ये काम किए जा सकते हैं:

आपने पूछा: Google Assistant मेरे Google खाते में मौजूद जानकारी का इस्तेमाल कैसे कर रही है?

Google Assistant से जब मदद माँगी जाती है, तो वह आपके Google खाते में मौजूद डेटा का रेफ़रंस लेकर, आपको ज़रूरी जानकारी मुहैया कराती है। ऐसा वह Google Assistant में आपके डेटा की सेटिंग और Google Assistant की अन्य सेटिंग, जैसे कि निजी खोज नतीजे और वॉइस मैच की सेटिंग के आधार पर करती है।

यह कंट्रोल करने का तरीक़ा जानें कि Google Assistant को किस डेटा का ऐक्सेस मिले और किसका नहीं

Google Assistant कौनसा डेटा रिकॉर्ड करती है

आपने पूछा: क्या Google Assistant मेरा डेटा, मेरे Google खाते में सेव कर रही है?

वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि चालू होने पर, आपकी बातचीत का इतिहास या Google Assistant से सवाल पूछने जैसी गतिविधियाँ, आपके खाते में सेव की जाती हैं। इन्हें 'मेरी गतिविधि' पेज पर देखा जा सकता है। ये काम किए जा सकते हैं:

  • आप चाहें, तो वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि सेटिंग बंद कर दें।
  • यह विकल्प चुनें कि हर 3 या 18 महीने बाद आपकी गतिविधि से जुड़ा डेटा अपने-आप मिट जाए या फिर मैन्युअल तरीक़े से मिटाने तक सेव करके रखने का विकल्प भी चुना जा सकता है।
  • जब चाहें, अपनी गतिविधि का डेटा मैन्युअल तरीक़े से मिटाएँ।
  • मेहमान मोड चालू करें, ताकि Google Assistant से जुड़ी आपकी गतिविधियों का डेटा आपके खाते में सेव न हो और इस डेटा का इस्तेमाल आपके मनमुताबिक़ नतीजे दिखाने के लिए न किया जाए।

आपने पूछा: क्या Google Assistant मेरी ऑडियो रिकॉर्डिंग सेव करती है?

अपनी ऑडियो रिकॉर्डिंग मैनेज करने का तरीक़ा जानें

जब चाहें, अपने खाते में जाकर Google Assistant से जुड़ी अपनी गतिविधि का डेटा देखें या मिटाएँ। Google Assistant का इतिहास मिटाने का तरीक़ा जानें

चुनें कि Google Assistant के साथ कौनसा डेटा शेयर करना है

Google, डेटा को समझने और उसे मैनेज करने में हमेशा लोगों की मदद करता है।

Google Assistant के साथ जो भी शेयर करना हो उसे चुनें

कुछ ऐसी सेटिंग मौजूद हैं जो Google Assistant पर अपनी पसंद के हिसाब से बेहतर अनुभव पाने में आपकी मदद करती हैं। जब चाहें, इन सेटिंग को चालू या बंद करें।

इन सेटिंग को बंद करने पर, ये Assistant और आपके इस्तेमाल में आने वाली Google की दूसरी सेवाओं के लिए बंद हो जाती हैं। जानें कि ये सेटिंग Google Assistant इस्तेमाल करने के आपके अनुभव को आपकी पसंद के मुताबिक़ कैसे बनाती हैं

कंट्रोल करें कि Google Assistant कौनसा डेटा ऐक्सेस कर सकती है

अगर Google Assistant को डिवाइस पर आपके मनमुताबिक़ नतीजे दिखाने या उन्हें पढ़ने की अनुमति नहीं देनी है, तो उस डिवाइस के लिए निजी खोज नतीजों की सुविधा बंद करें। निजी खोज नतीजों की सुविधा बंद कर देने पर, Assistant आपको Gmail या Google Calendar जैसे अन्य Google प्रॉडक्ट और सेवाओं से भी मनमुताबिक़ नतीजे नहीं दिखाएगी। Google Assistant की सुविधा वाले डिवाइसों के लिए निजी खोज नतीजे मैनेज करने का तरीक़ा जानें

अगर Google Assistant को निजी खोज नतीजे ऐक्सेस करने की अनुमति देनी है, लेकिन Google Photos में सेव फ़ोटो को स्मार्ट डिसप्ले या टीवी पर दिखाने की अनुमति नहीं देनी है, तो इसके लिए Google Photos का ऐक्सेस बंद करें। ऐसा करने के लिए:

  1. Google Assistant ऐप्लिकेशन Assistant खोलें।
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद वीडियो और फ़ोटो पर टैप करें।
    • अगर आपको अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर नहीं दिखता है, तो पहले व्यक्तिगत अपडेट पर टैप करें।
  3. Google Photos के लिए ऐक्सेस बंद करें।
यह कंट्रोल करें कि आपके Google डेटा का इस्तेमाल विज्ञापनों के लिए कैसे किया जाए

विज्ञापन की सेटिंग में जाकर, यह कंट्रोल किया जा सकता है कि Google आपके हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए कौनसे डेटा का इस्तेमाल करे।

Assistant से जुड़ी गतिविधि को Google खाते से मिटाना

अगर आपने वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग चालू की है, तो Google Assistant के साथ होने वाली आपकी बातचीत को आपके Google खाते में सेव किया जाता है। इस बातचीत को 'मेरी गतिविधि' पेज पर मौजूद, Google Assistant से जुड़ी गतिविधि में देखा जा सकता है। जब चाहें, Google Assistant से जुड़ी अपनी गतिविधि मिटाएँ या इन गतिविधियों के अपने-आप मिटने की सेटिंग में बदलाव करें। Google Assistant से जुड़ी अपनी गतिविधि मिटाने का तरीक़ा जानें

Google Assistant से अपने खाते की गतिविधि को मिटाने के लिए कहें। उदाहरण के लिए, Google Assistant से ये कहें:

  • “Ok Google, मेरी आख़िरी बातचीत मिटाओ।"
  • “Ok Google, आज की गतिविधि मिटाओ।”

जानें कि आपकी गतिविधि कैसे मिटाई जाती है

अहम जानकारी: आपके पास, सभी डिवाइसों पर वॉइस मैच की सुविधा को बंद का विकल्प भी है। वॉइस मैच की सुविधा बंद करने के लिए, मेरे सभी डिवाइसों पर वॉइस मैच की सुविधा को बंद करें पर टैप करें।

Voice Match की सुविधा को सभी डिवाइसों के लिए बंद करना

अपने सभी डिवाइसों पर वॉइस मैच की सुविधा बंद करने पर, Google Assistant आपकी आवाज़ नहीं पहचान पाएगी। Google Assistant से जुड़ी मुख्य सुविधाएँ इस्तेमाल नहीं की जा सकेंगी। उदाहरण के लिए:

  • यह आपको निजी खोज नतीजे नहीं बताएगी, जैसे कि:
    • स्पीकर और स्मार्ट डिसप्ले जैसे शेयर किए गए डिवाइसों पर टास्क और कैलेंडर इवेंट।
    • वॉइस मैच की सुविधा बंद करने के बाद भी, हो सकता है कि आपके फ़ोन पर निजी खोज नतीजे दिखाने की सुविधा उपलब्ध रहे।
  • फ़ोन से "Ok Google" बोलने पर कोई जवाब नहीं मिलेगा। हालाँकि, शेयर किए गए डिवाइसों पर Assistant इसका जवाब देगी।
  • कुछ डिवाइसों पर फ़ेस मैच की सुविधा बंद हो जाने की वजह से, यह आपका चेहरा नहीं पहचान पाएगी।

इन सेवाओं में रजिस्टर करने के लिए ली गई ऑडियो क्लिप और फ़ोटो भी मिटा दी जाती हैं। यह बदलाव लागू होने में कुछ समय लग सकता है। कुछ पुराने डिवाइसों पर, वॉइस मैच की सुविधा को बंद करने के लिए आपको कोई दूसरा तरीक़ा अपनाना पड़ सकता है।

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11116982287825968074
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false