Android TV पर खरीदारी को पूरा करते समय समस्या आना

Android TV पर खरीदारी करने पर, पैसे चुकाने के कुछ तरीकों की अलग से पुष्टि करने की ज़रूरत होती है. Android TV पर खरीदारी की पुष्टि नहीं की जा सकती. 

गड़बड़ी का मैसेज मिलने पर, पैसे चुकाने के किसी दूसरे तरीके का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, फ़ोन या कंप्यूटर जैसे किसी दूसरे डिवाइस पर भी खरीदारी को पूरा किया जा सकता है.

पैसे चुकाने का कोई दूसरा तरीका चुनना

Android TV पर खरीदारी पूरी करने के लिए, पैसे चुकाने के किसी दूसरे तरीके का इस्तेमाल किया जा सकता है. पैसे चुकाने के सभी तरीकों की पुष्टि करने की ज़रूरत नहीं होती है. Google Pay में पैसे चुकाने के तरीकों को जोड़ने के बारे में जानें.

किसी दूसरे डिवाइस पर ऐप्लिकेशन खरीदें

  1. फ़ोन या कंप्यूटर पर, play.google.com पर जाएं.
  2. वेबसाइट पर उसी खाते से साइन इन करें जिससे आपने अपने Android TV पर साइन इन किया है.
  3. आपको जो ऐप्लिकेशन खरीदना है उसे खोजें.
  4. खरीदारी पूरी करने के लिए, डिवाइसों की सूची में से Android TV को चुनें.

किसी दूसरे डिवाइस पर सदस्यता शुरू करना

  1. किसी फ़ोन या कंप्यूटर का इस्तेमाल करके उस वेबसाइट पर जाएं या वह ऐप्लिकेशन खोलें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं.
  2. वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर अपनी खरीदारी को पूरा करें.
  3. अपने Android TV पर गड़बड़ी का मैसेज बंद करने के लिए, वापस जाएं चुनें.
    • ऐप्लिकेशन को खोलें. अगर आपके Android TV पर ऐप्लिकेशन नहीं है, तो उसे डाउनलोड करें
    • अपने खाते में साइन इन करें.

मिलते-जुलते लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11505389373439823216
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
107924
false
false