अपना Android TV और रिमोट सेट अप करना

Android TV मिलने के बाद, आपको इसे सेट अप करना होगा और अपने रिमोट को उससे कनेक्ट करना होगा.

शुरू करने से पहले

देख लें कि आपके पास ये चीज़ें मौजूद हैं:

  • वाई-फ़ाई इंटरनेट कनेक्शन
  • Google खाता

अगर आपके टीवी में Android TV की सुविधा मौजूद नहीं है, तो आपको इनकी ज़रूरत होगी:

  • Android TV की सुविधा वाला बाहरी डिवाइस
  • एक ऐसा टीवी या मॉनिटर जिस पर एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हों और जिस पर HDCP की सुविधा काम करती हो 
  • एक एचडीएमआई केबल

पहला चरण: अपना Android TV कनेक्ट करना

अगर आपके टीवी में Android TV पहले से मौजूद है, तो टीवी को चालू करने के लिए प्लग को सॉकेट में लगाएं. इसके बाद, सीधे दूसरे चरण पर जाएं.  

अगर आपके पास अलग से कोई Android TV डिवाइस है, तो आपको उसे टीवी मॉनिटर से कनेक्ट करना होगा:

  1. अपने टीवी या मॉनिटर को बंद करें.
  2. अपने Android TV डिवाइस को एचडीएमआई केबल की मदद से, टीवी या मॉनिटर से कनेक्ट करें.
  3. अपने Android TV डिवाइस का प्लग किसी सॉकेट में लगाएं.

दूसरा चरण: अपने रिमोट को Android TV से जोड़ना

  1. अपना टीवी या मॉनिटर चालू करें.
  2. अपने Android TV डिवाइस के लिए सही इनपुट चुनने के लिए, Source या Input दबाएं. आपको टीवी, रिमोट, और टाइमर की इमेज दिखनी चाहिए.
  3. अपने रिमोट को टीवी से जोड़ने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

जब रिमोट, टीवी से कनेक्ट हो जाएगा, तो स्क्रीन पर सही का निशान दिखेगा. अगर यह तुरंत कनेक्ट नहीं होता है, तो तीसरे चरण को फिर से आज़माएं.

तीसरा चरण: अपना Android TV सेट अप करना

Android TV को सेट अप करने के दो तरीके हैं:

  • Android फ़ोन की मदद से क्विक स्टार्ट करना
  • रिमोट की मदद से सेट अप करना

​अगर आपने अब तक कोई भाषा नहीं चुनी है, तो साइन-अप करने की प्रोसेस शुरू करने से पहले भाषा चुनें.

क्विक स्टार्ट की मदद से सेट अप करना

  1. जब आपकी टीवी स्क्रीन पर, “क्या आप अपने टीवी को Android फ़ोन के साथ तुरंत सेट अप करना चाहते हैं?” मैसेज दिखता है, तो अपने रिमोट का इस्तेमाल करके, जारी रखें या हां चुनें.
  2. अपने Android फ़ोन पर, Google app Google Android TV का लोगो खोलें.
  3. “मेरा डिवाइस सेट अप करो” टाइप करें या बोलें.
  4. कोड मिलने तक अपने फ़ोन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें. अपने टीवी पर कोड डालें
  5. जब आपके फ़ोन पर टीवी का नाम दिखे, तो उस पर टैप करें.
  6. सेट अप पूरा करने के लिए, टीवी पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.​

ध्यान दें: आपका टीवी आपके Google खाते में अपने-आप साइन इन कर लेता है. साथ ही, टीवी उसी वाई-फ़ाई से कनेक्ट हो जाता है जिससे आपका फ़ोन कनेक्ट किया गया है.

रिमोट की मदद से सेट अप करना

  1. जब आपकी टीवी स्क्रीन पर, “क्या आप अपने टीवी को Android फ़ोन के साथ तुरंत सेट अप करना चाहते हैं?” मैसेज दिखता है, तो अपने रिमोट का इस्तेमाल करके अभी नहीं चुनें. 
  2. वाई-फ़ाई से कनेक्ट करें.                                                             
    • आपके सिस्टम को अपडेट होने में समय लग सकता है.
  3. साइन इन करें इसके बाद अपना रिमोट इस्तेमाल करें चुनें.
  4. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  5. सेट अप पूरा करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

इस विषय से मिलते-जुलते लेख

Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9231571611754247922
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
107924
false
false