मैसेज (एसएमएस) भेजने की सुविधा को iMessage से Google Messages पर ले जाना

नए Android फ़ोन पर मैसेज पाने के लिए, Apple के iMessage की जगह Android के Messages का इस्तेमाल करें. 

सिलसिलेवार निर्देशों वाले ट्यूटोरियल की मदद से, Pixel फ़ोन पर मैसेज पाने का तरीका जानें.

अपने iPhone से सिम कार्ड निकालने से पहले नीचे दी गई बात का ध्यान रखें

iPhone से सिम कार्ड निकालने से पहले, iMessage को ज़रूर बंद कर लें. ऐसा न करने पर, हो सकता है कि आपके एसएमएस/मल्टीमीडिया मैसेज (एमएमएस) नए फ़ोन के बजाय, पुराने iPhone पर ही जाते रहें.

iMessage को बंद करना

  1. अपने iPhone पर सेटिंग पर जाएं.
  2. मैसेज पर टैप करें.
  3. iMessage को बंद पर सेट करें.

ग्रुप चैट फिर से शुरू करना

अगर आप ऐसे दोस्तों के साथ ग्रुप चैट कर रहे हैं जिनके पास iPhone हैं, तो उनके मैसेज पाने के लिए नई ग्रुप चैट शुरू करें. आपके दोस्त भी नई ग्रुप चैट शुरू कर सकते हैं. 

अगर आप अपने iPhone से सिम कार्ड निकाल चुके हैं, तो नीचे दिया गया तरीका अपनाएं

अगर अब आपके पास अपना पुराना iPhone मौजूद नहीं है या आप पहले ही सिम कार्ड निकाल चुके हैं, तो Apple से अनुरोध करें कि वह iMessage पर रजिस्टर किया गया आपका फ़ोन नंबर हटा दे.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
17410392061433798268
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false
false