Health Connect में अपना डेटा मैनेज करना

अपने-आप डेटा मिटने की सुविधा

एक तय समय के बाद डेटा मिटने का शेड्यूल सेट करके, कंट्रोल करें कि Health Connect में आपका डेटा कितने समय तक सेव रहेगा. डेटा अपने-आप मिटने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

डेटा सोर्स और प्राथमिकता की सेटिंग

ऐप्लिकेशन सोर्स जोड़ने और ऐप्लिकेशन की प्राथमिकता का क्रम बदलने पर, कुल डेटा में बदलाव हो सकता है.

जब एक से ज़्यादा ऐप्लिकेशन एक जैसा डेटा (कदमों की संख्या) सेव करते हैं, तो वह डेटा मर्ज हो जाता है. अगर अलग-अलग ऐप्लिकेशन के डेटा में अंतर होता है, तो सूची में सबसे ऊपर मौजूद ऐप्लिकेशन के डेटा को प्राथमिकता दी जाएगी.

ऐप्लिकेशन सोर्स में ऐप्लिकेशन जोड़ना और हटाना

आपकी शारीरिक गतिविधियों या नींद से जुड़ा डेटा सेव करने वाले ऐप्लिकेशन जोड़े या हटाए जा सकते हैं. हटाया गया ऐप्लिकेशन, Health Connect में अब भी डेटा सेव करता रहेगा. हालांकि, इस ऐप्लिकेशन से मिलने वाला डेटा, कुल डेटा में शामिल नहीं किया जाएगा.

  1. अपने डिवाइस पर, Health Connect खोलें.
  2. “अनुमतियां और डेटा” में जाकर, डेटा मैनेज करें इसके बाद डेटा सोर्स और प्राथमिकता पर टैप करें.
  3. “डेटा सोर्स और प्राथमिकता” में जाकर, ये काम किए जा सकते हैं:
    • ऐप्लिकेशन सोर्स जोड़ना: कोई ऐप्लिकेशन जोड़ने के लिए, “ऐप्लिकेशन सोर्स” में जाकर, ऐप्लिकेशन जोड़ें पर टैप करें.
      • किसी ऐप्लिकेशन को जोड़ने पर, वह उस कैटगरी के कुल डेटा में, डेटा सेव करना शुरू कर देता है. जैसे, शारीरिक गतिविधियों या नींद से जुड़ा डेटा.
    • ऐप्लिकेशन सोर्स हटाना: किसी ऐप्लिकेशन को हटाने के लिए, “ऐप्लिकेशन सोर्स” में जाकर, “डेटा सोर्स और प्राथमिकता” के बगल में मौजूद, बदलाव करें संपादित करें इसके बाद हटाएं निकालें पर टैप करें.
      • कोई ऐप्लिकेशन हटाए जाने के बाद भी डेटा सेव कर सकता है. हालांकि, उस डेटा को कुल डेटा में नहीं जोड़ा जाता है.

ऐप्लिकेशन की प्राथमिकता का क्रम बदलना

अहम जानकारी: स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी के इतिहास के लिए, ऐप्लिकेशन की प्राथमिकता के क्रम को बदलने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

जब एक से ज़्यादा ऐप्लिकेशन स्वास्थ्य की जानकारी से जुड़ा एक ही तरह का डेटा ट्रैक करते हैं, तो आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि Health Connect में किस ऐप्लिकेशन के डेटा को प्राथमिकता दी जाए.

  1. अपने डिवाइस पर, Health Connect खोलें.
  2. “अनुमतियां और डेटा” में जाकर, डेटा मैनेज करें इसके बाद डेटा सोर्स और प्राथमिकता पर टैप करें.
  3. ऐप्लिकेशन सोर्स की प्राथमिकता का क्रम बदलने के लिए, “ऐप्लिकेशन सोर्स” में जाकर ऐप्लिकेशन के नाम के बगल में मौजूद, बटन को दबाकर रखें. इसके बाद, हैंडल को खींचें और छोड़ें .

डेटा की इकाइयां सेट करना

अहम जानकारी: स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी के इतिहास के लिए, डेटा की इकाईयां सेट करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

  1. अपने डिवाइस पर, Health Connect खोलें.
  2. “अनुमतियां और डेटा” सेक्शन में जाकर, डेटा मैनेज करें इसके बाद इकाइयां सेट करें पर टैप करें.
  3. अपने हिसाब से, डेटा की इकाइयां सेट करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

9936890783438005659
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false