Google Play services के बारे में जानकारी

Google Play services एक अहम सिस्टम सॉफ़्टवेयर है. इसकी मदद से, सर्टिफ़ाइड Android डिवाइस के सभी मुख्य फ़ंक्शन सही ढंग से काम करते हैं. Google Play services की मदद से, डिवाइस से जुड़ी तीन तरह की मुख्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं:

सुरक्षा और भरोसा

Google Play services की मदद से यह पक्का किया जाता है कि आपका Android डिवाइस सुरक्षित और भरोसेमंद बना रहे. साथ ही, ये सेवाएं डिवाइस पर सुरक्षा सुविधाओं के नए अपडेट इंस्टॉल करके, इन्हें अप-टू-डेट रखती हैं. इसमें ये शामिल हैं:

डेवलपर एपीआई

Google Play services की मदद से, डेवलपर को लगातार अपडेट होते रहने वाले हज़ारों एपीआई उपलब्ध कराए जाते हैं. इससे डेवलपर ऐसे ऐप्लिकेशन बना पाते हैं जो लोगों को बेहतर क्वालिटी वाले अनुभव देते हैं. जैसे:

डिवाइस से जुड़ी मुख्य सेवाएं

Google Play services की मदद से, Android डिवाइसों पर मुख्य सेवाओं को चालू किया जाता है. उदाहरण के लिए:

  • जब लोग अपने इलाके में काम करने वाले किसी आपातकालीन नंबर पर कॉल करते हैं, तब डिवाइस की जगह की जानकारी भेजकर, Google स्थानीय आपातकालीन सेवाओं की मदद करता है.
  • ऑटोमैटिक तरीके से जानकारी भरने वाली, Google की सेवाओं की मदद से लोगों का समय बचता है और टाइप करते समय होने वाली गलतियां कम होती हैं.
  • आस-पास शेयर करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, लोग अपने संपर्काें को फ़ाइलें भेज सकते हैं या उनसे फ़ाइलें पा सकते हैं. फ़ाइलें भेजते या पाते समय, लोगों के पास अपना नाम और संपर्क की जानकारी छिपाने का विकल्प भी होता है.
  • Find My Device, किसी खोए हुए डिवाइस का पता लगाना, उसे लॉक करना या उसके डेटा को वाइप करना आसान बनाता है.
  • फ़ास्ट पेयर, आपके Google खाते का इस्तेमाल करके ब्लूटूथ ऐक्सेसरी को कनेक्ट करना आसान बनाता है.

साथ ही, जब कोई व्यक्ति अपने डिवाइस पर Google खाते में साइन इन करता है, तो वह अपनी Google सेटिंग को अपडेट कर सकता है, अपने खाते की सुरक्षा से जुड़ी सेटिंग मैनेज कर सकता है, और Google Contacts जैसे अहम डेटा को अपने सभी डिवाइसों पर सिंक कर सकता है.

Google Play services, डेटा क्यों इकट्ठा करती है

Google Play services, सर्टिफ़ाइड Android डिवाइसों का डेटा इकट्ठा करती है, ताकि डिवाइसों से जुड़ी मुख्य सुविधाएं ठीक तरह से काम कर सकें. किसी डिवाइस, ऐप्लिकेशन या ब्राउज़र पर कॉन्टेंट डिलीवर करने के लिए, आईपी पते जैसी सीमित बुनियादी जानकारी इकट्ठा करना ज़रूरी है. ये सुविधाएं आपके डिवाइस पर ठीक से काम कर सकें, इसके लिए डिवाइस बनाने वाली कंपनियां भी Google Play services को आपके डिवाइस का कुछ डेटा ऐक्सेस करने की अनुमति देती हैं. इस डेटा में आपकी जगह और संपर्कों की जानकारी जैसी चीज़ें शामिल हैं.

असल में इकट्ठा किया गया डेटा, किसी व्यक्ति के डिवाइस की सेटिंग, डिवाइस पर इंस्टॉल या इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्लिकेशन और सेवाओं, डिवाइस बनाने वाली कंपनी, और लोगों के Google खाते की सेटिंग के हिसाब से अलग-अलग होता है. कई मामलों में Google Play services, डिवाइस का डेटा इकट्ठा किए बिना उसे ऐक्सेस करेगी.

Google Play services इन चीज़ों को पक्का करने के लिए जानकारी इकट्ठा कर सकती है, ताकि ऊपर बताया गया हर फ़ंक्शन ठीक से काम कर सके:

धोखाधड़ी से बचाव और सुरक्षा

Google Play services की मदद से Google, डेटा इकट्ठा करता है. इससे लोगों, Google की सेवाओं, और तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन और सेवाओं को बुरे बर्ताव, स्पैम, और धोखाधड़ी से बचाने में मदद मिलती है. इसमें ये शामिल हैं:

  • इस बात की जानकारी कि अनुरोध कोई असल व्यक्ति कर रहा है. साथ ही, इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन की जानकारी, जिसमें मैलवेयर स्कैन के नतीजे भी शामिल होते हैं.
  • अगर किसी व्यक्ति ने डिवाइस पर साइन इन किया हुआ है या वह अपने डेटा को नए डिवाइस पर ले जाता है, तो Google खाते और लॉगिन की जानकारी.
  • खाता वापस पाने वाली सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए, Google आपके फ़ोन नंबर की जानकारी इकट्ठा कर सकता है. साथ ही, इस जानकारी की मदद से लोग उन सेवाओं में आसानी से लॉग इन कर सकते हैं जिनके इस्तेमाल के लिए फ़ोन नंबर की ज़रूरत पड़ती है (जैसे कि Google Meet).
  • हार्डवेयर आइडेंटिफ़ायर, जैसे कि IMEI, MAC पते, और सीरियल नंबर की जानकारी. इनकी मदद से, डिवाइसों में सुरक्षा से जुड़े सबसे नए अपडेट इंस्टॉल किए जाते हैं और Android नेटवर्क के रुझानों की निगरानी की जाती है. उदाहरण के लिए, इन रुझानों में यह जानकारी शामिल होती है कि अलग-अलग डिवाइस कितने दिनों तक इस्तेमाल किए गए. Google की डिवाइस कॉन्फ़िगरेशन सेवा भी Google Play services में शामिल है. यह सेवा, डेटा इकट्ठा करके यह पक्का करती है कि सभी डिवाइस अप-टू-डेट रहें और जितना हो सके उतने अच्छे से काम कर सकें.

Android नेटवर्क में सुधार करना और उसे बेहतर बनाना

Android को एक कनेक्टेड प्लैटफ़ॉर्म बनाने और उससे जुड़ी अनगिनत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए, Google Play services कई एपीआई और डिवाइस से जुड़ी मुख्य सेवाएं उपलब्ध कराती है. सेवाएं देने, उनका रखरखाव करने, और उन्हें बेहतर बनाने में मदद करने के लिए, Google इन सेवाओं और एपीआई के बारे में डेटा इकट्ठा कर सकता है. डिवाइस की सेटिंग के हिसाब से, Google किसी डिवाइस के बारे में और जानकारी भी इकट्ठा कर सकता है. उदाहरण के लिए:

  • Google यह समझने के लिए डेटा इकट्ठा करता है कि इन एपीआई का इस्तेमाल कैसे किया जाता है. इससे यह पक्का करने में भी मदद मिलती है कि ये एपीआई सही ढंग से काम कर रहे हैं या नहीं.
  • अगर किसी डिवाइस में Google से जगह की सटीक जानकारी देने की सेटिंग चालू है, तो जगह की जानकारी का इस्तेमाल, सटीक जानकारी देने के साथ-साथ जगह के हिसाब से मिलने वाली सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए भी किया जा सकता है. इस जानकारी का इस्तेमाल, आपकी पहचान ज़ाहिर किए बिना किया जाएगा.
  • अगर किसी डिवाइस पर इस्तेमाल और गड़बड़ी की जानकारी वाला कंट्रोल चालू है, तो Google उस डिवाइस के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करता है. साथ ही, Google इस बात की जानकारी भी इकट्ठा करता है कि आपका डिवाइस कितने अच्छे से काम कर रहा है. इस जानकारी की मदद से Google अपने प्रॉडक्ट और सेवाओं को बेहतर बनाता है. इनमें Google के ऐप्लिकेशन और Android डिवाइस भी शामिल हैं.

Google की सेवाएं उपलब्ध कराना

अगर कोई व्यक्ति Android पर Google के ऐप्लिकेशन और सेवाओं का इस्तेमाल करता है, तो Google उन ऐप्लिकेशन और सेवाओं को उपलब्ध कराने और उन्हें बेहतर बनाने के लिए, Google Play services से डेटा इकट्ठा करता है. उदाहरण के लिए:

  • किसी व्यक्ति की तय की गई सेटिंग के आधार पर, Google संपर्कों और बुकमार्क जैसे डेटा को सभी डिवाइसों और क्लाउड पर सिंक करने के लिए इकट्ठा करता है.
  • Google Play services, किसी व्यक्ति के Google खाते की सेटिंग को, खाते से जुड़ी सभी डिवाइसों पर सिंक करती है. साथ ही, यह खाते को सुरक्षित रखने के लिए जानकारी इकट्ठा करती है.
  • एम्बेड किया गया कोई ऐप्लिकेशन, जैसे कि Google Maps ठीक तरह से काम कर सके, इसके लिए Google Play services डेटा इकट्ठा कर सकती है.
  • Google Play services से लोगों को, कारोबारों से सीधे तौर पर बातचीत करने और उन्हें मैसेज भेजने में मदद मिलती है.
  • Google Play services से लोगों को, Google Pay का इस्तेमाल करते समय क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी मैनेज करने और टच किए बिना पेमेंट करने में मदद मिलती है. इसके अलावा, इसकी मदद से कार खोलने या चालू करने के लिए डिजिटल बटन का सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • Play Games प्रोफ़ाइल या सेवाओं का इस्तेमाल किए जाने पर, Google आपका डेटा इकट्ठा करता है.
  • जिन लोगों के डिवाइसों पर वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि में “इस डिवाइस पर ऐप्लिकेशन से जुड़ी अपनी गतिविधि सेव करें” वाली सेटिंग चालू होती है Google उनके डिवाइसों पर मौजूद ऐप्लिकेशन से जुड़ी गतिविधि का डेटा, उनके Google खातों में सेव कर सकता है. इससे, Google के ऐप्लिकेशन और सेवाओं को आपके हिसाब से सेट करने में मदद मिलती है.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
782084129660648729
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false