[GA4] इवेंट के बारे में जानकारी

Google Analytics के इवेंट के बारे में ज़्यादा जानें. इवेंट के अलग-अलग टाइप, उनका ग्रुप बनाने, और उनका इस्तेमाल करने बारे में भी जानकारी पाएं.

इवेंट का इस्तेमाल करके, अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर होने वाले किसी इंटरैक्शन या गतिविधि को मेज़र किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, जब कोई व्यक्ति किसी पेज को लोड करता है, किसी लिंक पर क्लिक करता है या कोई खरीदारी करता है, तो इन गतिविधियों को मेज़र करने के लिए इवेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इवेंट की मदद से, सिस्टम की परफ़ॉर्मेंस को भी मेज़र किया जा सकता है. जैसे, कोई ऐप्लिकेशन कब क्रैश हुआ या कोई इंप्रेशन कब मिला.

उदाहरण के लिए: किसी न्यूज़ वेबसाइट में "article_read", "video_play" या "newsletter_signup" जैसे इवेंट शामिल हो सकते हैं. ऐसे में, अगर कोई व्यक्ति इस वेबसाइट के किसी लेख को पूरा पढ़ेगा, तो "article_read" ट्रिगर होगा. वहीं जब कोई व्यक्ति इस वेबसाइट के किसी वीडियो को देखना शुरू करेगा, तो "video_play" ट्रिगर होगा. इसी तरह अगर कोई व्यक्ति, ईमेल पर मिलने वाले अपडेट पाने के लिए साइन अप करेगा, तो "newsletter_signup" ट्रिगर होगा. इन इवेंट को मेज़र करके, वेबसाइट का मालिक यह पता लगा सकता है कि कौनसा कॉन्टेंट लोगों को सबसे ज़्यादा पसंद आ रहा है. साथ ही, यह जानकारी भी हासिल की जा सकती है कि उपयोगकर्ता, वेबसाइट पर कौन-कौनसी गतिविधियां कर रहे हैं.

इवेंट के टाइप

इस तरह के इवेंट अपने-आप इकट्ठा होते हैं:

  • अपने-आप इकट्ठा होने वाले इवेंट ऐसे इवेंट होते हैं जो डिफ़ॉल्ट रूप से इकट्ठा होते हैं. ऐसा तब होता है, जब आपने अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर Google Analytics को सेट अप किया हो.
  • बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले इवेंट ऐसे इवेंट होते हैं जिन्हें तब इकट्ठा किया जाता है, जब आपने अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर Google Analytics को सेट अप किया हो और बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा चालू हो.

Analytics में इस तरह के इवेंट देखने के लिए, आपको उन्हें लागू करना होगा:

  • सुझाए गए इवेंट ऐसे इवेंट होते हैं जिन्हें आपने लागू किया है. हालांकि, इनके नाम और पैरामीटर पहले से तय होते हैं. इन इवेंट से, मौजूदा और आगे होने वाली रिपोर्टिंग बेहतर हो जाती है.
  • कस्टम इवेंट आपकी ओर से बनाए गए इवेंट होते हैं. कस्टम इवेंट सिर्फ़ तब बनाएं, जब दूसरे इवेंट आपकी ज़रूरत के हिसाब से काम के न हों. ज़्यादातर स्टैंडर्ड रिपोर्ट में, कस्टम इवेंट नहीं दिखते. ऐसी स्थिति में, बेहतर विश्लेषण के लिए आपको कस्टम रिपोर्ट या एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण के तरीके) सेट अप करने की ज़रूरत पड़ेगी.

यह सेटिंग कैसे काम करती है

मान लें कि कोई व्यक्ति, टैग की गई आपकी वेबसाइट के किसी लिंक पर क्लिक करता है जो उसे किसी बाहरी वेबसाइट पर ले जाता है. नीचे दी इमेज से पता चलता है कि जब उपयोगकर्ता किसी लिंक पर क्लिक करता है, तो उसके बाद क्या होता है:

1

2

3

4

उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट पर जाता है और किसी बाहरी वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करता है इस कार्रवाई की वजह से 'क्लिक इवेंट' ट्रिगर होता है और इसकी जानकारी Analytics को मिलती है. इसके बाद, Analytics इस इवेंट और इससे जुड़े पैरामीटर को रीयलटाइम रिपोर्ट में शामिल करता है Analytics, इवेंट को पूरी तरह प्रोसेस करता है ऐसा करने के बाद Analytics, रिपोर्ट, ऑडियंस वगैरह में इस्तेमाल किए गए डाइमेंशन और मेट्रिक में, इवेंट से जुड़ा डेटा दिखाता है.

इवेंट को रीयलटाइम में देखना

जब आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से कोई इवेंट भेजा जाता है, तब नीचे दी गई रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, यह पुष्टि की जा सकती है कि Analytics ने इवेंट को सही तरीके से इकट्ठा किया है या नहीं:

रीयलटाइम रिपोर्ट

रीयलटाइम रिपोर्ट में, इवेंट के नाम के हिसाब से इवेंट की संख्या कार्ड से, हर इवेंट की जानकारी मिलती है. इससे यह पता चलता है कि आपकी वेबसाइट पर आने वाले उपयोगकर्ताओं की वजह से पिछले 30 मिनट में, कौन सा इवेंट कितनी बार ट्रिगर हुआ. साथ ही, किसी इवेंट पर क्लिक करके, इवेंट के साथ रिकॉर्ड हुए इवेंट पैरामीटर भी देखे जा सकते हैं.

DebugView रिपोर्ट

DebugView रिपोर्ट आपको ऐसे सभी इवेंट दिखाती है जिन्हें किसी उपयोगकर्ता ने ट्रिगर किया है. यह तब काम आता है, जब आपको यह पुष्टि करनी हो कि आपने इवेंट और इवेंट पैरामीटर सही तरीके से सेट अप किए हैं. इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करने से पहले, आपको डीबग मोड चालू करना होगा.

मुख्य इवेंट के बारे में जानकारी

A key event is an event that measures an action that's particularly important to the success of your business. When someone triggers the event by performing the action, the key event is recorded in Google Analytics and surfaced in your Google Analytics reports.

Any event you collect can become a key event. To measure a key event, create or identify an event that measures the action and then mark the event as a key event. After you mark the event as a key event, you can see how many users perform the action and evaluate marketing performance across all channels that lead users to perform the action.

The following flow shows how to mark an event as a key event. In short, if an event is important to your business's success, you can mark the event as a key event in Analytics.

Event → Key Event

मुख्य इवेंट के बारे में ज़्यादा जानें

इवेंट के ग्रुप बनाने के बारे में जानकारी

आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर उपयोगकर्ता जिन इवेंट को ट्रिगर करते हैं उनमें से ज़्यादातर इवेंट, एक-एक करके नहीं भेजे जाते. इसके बजाय, ज़्यादातर इवेंट एक साथ ग्रुप या बैच में भेजे जाते हैं.

हालांकि, इन मामलों में इवेंट के बैच नहीं बनाए जाते:

  • कन्वर्ज़न इवेंट, ट्रिगर होने के तुरंत बाद भेज दिए जाते हैं. हालांकि, इन्हें किसी बैच में भी शामिल किया जा सकता है
  • डीबग मोड में लोड किए गए कंटेनर कभी भी इवेंट के बैच नहीं बनाते, ताकि इवेंट की जानकारी रीयलटाइम में दिख सके
  • आपके डिवाइस पर ट्रिगर होने वाले इवेंट तब भेजे जाते हैं, जब उपयोगकर्ता किसी पेज से बाहर निकलता है
  • अगर कोई ब्राउज़र, sendBeacon API पर काम नहीं करता, तो सभी इवेंट तुरंत भेज दिए जाते हैं

ध्यान दें: जब किसी उपयोगकर्ता का डिवाइस ऑफ़लाइन हो जाता है (उदाहरण के लिए, आपके ऐप्लिकेशन को ब्राउज़ करते समय उपयोगकर्ता का इंटरनेट कनेक्शन बंद हो जाए), तब Analytics उस डिवाइस पर ही कुछ समय के लिए इवेंट डेटा को सेव कर लेता है. इसके बाद, जैसे ही उपयोगकर्ता का डिवाइस वापस ऑनलाइन आता है, Analytics यह डेटा भेज देता है. Analytics, इवेंट के ट्रिगर होने के 72 घंटे बाद मिलने वाले इवेंट पर ध्यान नहीं देता.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
394131909431944137
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false