अगर आपकी Universal Analytics प्रॉपर्टी में gtag.js या analytics.js टैग का इस्तेमाल हुआ है, तो GA4 सेटअप असिस्टेंट विज़र्ड आपकी Universal Analytics प्रॉपर्टी की टैगिंग को फिर से इस्तेमाल कर सकता है. इसमें खास बात यह है कि अगर analytics.js टैग को Google Tag Manager जैसे किसी दूसरे टैग मैनेजमेंट सिस्टम से डिप्लॉय किया गया है, तो इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा. इस टैग का दोबारा इस्तेमाल करने से, अपने वेब पेजों में मैन्युअल रूप से टैग नहीं जोड़ना पड़ता. इसके लिए, 'कनेक्ट किए गए साइट टैग' सुविधा का इस्तेमाल किया जाता है.
आपकी GA4 प्रॉपर्टी में वेबसाइट डेटा ट्रांसफ़र होता रहे, इसके लिए अपनी Universal Analytics प्रॉपर्टी और कनेक्ट किए गए साइट टैग कॉन्फ़िगरेशन को बनाए रखना होगा.
यह कैसे काम करता है
इस हिस्से में, कनेक्ट किए गए साइट टैग के काम करने की जानकारी दी गई है.
- एक अन्य
gtag(‘config’, ‘G-XXXXXXXXXX’)
कॉल किया जाता है. इसमें कोई पैरामीटर नहीं होता है. इससे Google Analytics 4 टैग कंटेनर डाउनलोड होता है और यह Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को अपने-आप एक page_view इवेंट भेजता है. - इवेंट के बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा चालू होने पर, आपके चुने हुए इवेंट Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में अपने-आप इकट्ठा किए जाते हैं. वहीं, Universal Analytics प्रॉपर्टी में यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी.
अहम जानकारी: अगर कनेक्ट किए गए साइट टैग को लोड करने के लिए analytics.js का इस्तेमाल किया जाता है, तो Google Analytics 4 में इवेंट के बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा बंद हो जाएगी. इस सुविधा का इस्तेमाल जारी रखने के लिए, अपने analytics.js टैग की जगह gtag.js (Google टैग) का इस्तेमाल करें.
gtag('event')
के ज़रिए Universal Analytics प्रॉपर्टी को भेजे जाने वाले सभी इवेंट, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को भी भेजे जाते हैं.- कनेक्ट किए गए साइट टैग के लिए यह ज़रूरी है कि पूरी साइट पर gtag.js या analytics.js स्निपेट, दोनों में से कोई एक ही टैग होना चाहिए. इसके साथ ही, वह टैग किसी एक Universal Analytics प्रॉपर्टी से कंट्रोल होना चाहिए. टैग को मैन्युअल तौर डाला गया है या Google Tag Manager जैसे किसी टैग मैनेजमेंट सिस्टम से डिप्लॉय किया गया है, इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. अगर आपकी Universal Analytics प्रॉपर्टी को मिक्स इंप्लीमेंटेशन से डेटा मिलता है, यानी कि कुछ पेज analytics.js या Google Tag Manager से टैग किए गए हैं और कुछ पेज gtag.js से, तो हमारा सुझाव है कि आप अपनी साइट को सिर्फ़ gtag.js (Google टैग) का इस्तेमाल करके फिर से टैग करें. अगर Google Tag Manager का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो GA4 टैग को डिप्लॉय करें.
इन बातों पर ध्यान दें
कनेक्ट किए गए Google Analytics 4 टैग की मदद से, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को डेटा भेजा जा सकता है. इसके लिए, डिप्लॉय किए गए टैग में बदलाव करने की ज़रूरत नहीं होती. सबसे अच्छे नतीजे पाने के लिए, पक्का करें कि आपकी पूरी साइट gtag.js या analytics.js स्निपेट का इस्तेमाल करके टैग की गई है. हालांकि, इसके लिए Google Tag Manager जैसे किसी टैग मैनेजमेंट सिस्टम से डिप्लॉय किए जाने वाले टैग का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. अलग-अलग तरह के Google Analytics टैग का इस्तेमाल करने पर, डेटा रिपोर्ट में अंतर दिख सकता है.
अगर पेज पर analytics.js का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो Google Analytics 4 में मिलने वाली सभी सुविधाओं का फ़ायदा नहीं मिल सकता. यहां कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिनमें बताया गया है कि analytics.js का इस्तेमाल करने पर, Google Analytics 4 के टैगिंग कंट्रोल पर क्या असर पड़ सकता है:
- इवेंट के बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा काम नहीं करेगी
- gtag.js एपीआई का इस्तेमाल करके, Google Analytics 4 टैग को कॉन्फ़िगर करने के विकल्प बहुत सीमित होंगे. साथ ही, एपीआई का इस्तेमाल करके अन्य कमांड नहीं जोड़े जा सकेंगे.
हमारा सुझाव है कि आप Google Analytics के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, अपने पेज पर Google टैग का इस्तेमाल करें. इसकी मदद से, Google Analytics 4 की सभी सुविधाएं मिल पाती हैं.
कनेक्ट किए गए साइट टैग को जोड़ना / हटाना
अगर आपने Universal Analytics प्रॉपर्टी को डेटा भेजने के लिए किसी वेबसाइट टैग को कॉन्फ़िगर किया है, तो GA4 प्रॉपर्टी जैसे दूसरे डेस्टिनेशन को डेटा भेजने के लिए, इस टैग का फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है. अपनी Universal Analytics प्रॉपर्टी में ऐसा किया जा सकता है:
कनेक्ट किए गए साइट टैग को जोड़ने का तरीका
- अपने Google Analytics खाते में साइन इन करें और पक्का करें कि आप अपनी Universal Analytics प्रॉपर्टी में हैं.
- एडमिन पर क्लिक करें.
- प्रॉपर्टी कॉलम में, ट्रैकिंग की जानकारी पर क्लिक करें. इसके बाद, ट्रैकिंग कोड पर क्लिक करें.
- कनेक्ट किए गए साइट टैग पर क्लिक करें. इसके लिए, आपको नीचे की ओर स्क्रोल करना पड़ सकता है.
- कनेक्ट किए गए टैग पेज पर, उस टैग का आईडी डालें जिसे जोड़ना है. इसके बाद, अगर आप चाहें, तो टैग के लिए कोई नाम डालें.
- कनेक्ट करें पर क्लिक करें.
analytics.js की मदद से, कनेक्ट किए गए साइट टैग को चालू करना
ऊपर दिया गया तरीका अपनाकर, कनेक्ट किए गए टैग पेज पर जाएं और Google टैग आईडी जोड़ें. Google Analytics 4 को डेटा भेजने के लिए, analytics.js टैग का फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए, कनेक्ट किए गए टैग को analytics.js के ज़रिए चालू करें बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
कनेक्ट किए गए साइट टैग को हटाने का तरीका
- अपने Google Analytics खाते में साइन इन करें और पक्का करें कि आप अपनी Universal Analytics प्रॉपर्टी में हैं.
- एडमिन पर क्लिक करें.
- प्रॉपर्टी कॉलम में, ट्रैकिंग की जानकारी पर क्लिक करें. इसके बाद, ट्रैकिंग कोड पर क्लिक करें.
- कनेक्ट किए गए साइट टैग पर क्लिक करें. इसके लिए, आपको नीचे की ओर स्क्रोल करना पड़ सकता है.
- कनेक्ट किए गए टैग पेज पर, जिस टैग को हटाना है उसकी लाइन पर जाएं. इसके बाद, > टैग हटाएं पर क्लिक करें.
कनेक्ट किए गए साइट टैग वाले पेज पर GA4 टैग जोड़ना
अगर आपको GA4 टैग जोड़ने के बाद भी, कनेक्ट किए गए मौजूदा साइट टैग अपने पेज पर बनाए रखने हैं, तो इन नियमों का पालन करें और पक्का करें कि इवेंट GA4 पर सही तरीके से भेजे गए हैं:
- अगर पेज पर analytics.js का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो analytics.js टैग से पहले दिखने के लिए, पेज में सबसे ऊपर Google टैग जोड़ें.
हमारा सुझाव है कि आप अपने पेज पर, सही कॉन्फ़िगरेशन वाला सिर्फ़ एक Google टैग इंस्टेंस हमेशा रखें
- अगर Google Tag Manager का इस्तेमाल करके, Universal Analytics टैग को डिप्लॉय किया जा रहा है, तो GA4 टैग जोड़ने के लिए यह तरीका अपनाएं.
यह पक्का करें कि आपने नीचे बताए गए तरीके से, "ऑन-पेज कॉन्फ़िगरेशन के डुप्लीकेट इंस्टेंस को अनदेखा करें" विकल्प को चालू कर दिया हो.
ऑन-पेज कॉन्फ़िगरेशन के डुप्लीकेट इंस्टेंस को अनदेखा करना
अगर किसी टैग को एक ही पेज पर दो या उससे ज़्यादा बार कॉन्फ़िगर किया जाता है, तो इससे डुप्लीकेट डेटा या मिक्स सेटिंग मिल सकती हैं. ऑन-पेज कॉन्फ़िगरेशन के निर्देशों के डुप्लीकेट इंस्टेंस को अनदेखा करने के लिए, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में इस विकल्प को चालू करें.
- एडमिन पेज पर, डेटा कलेक्शन और डेटा में बदलाव करना सेक्शन में जाकर डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें.
- जिस डेटा स्ट्रीम को कॉन्फ़िगर करना है उस पर क्लिक करें.
- सबसे नीचे मौजूद Google टैग सेक्शन में, टैग सेटिंग कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें.
- Google टैग स्क्रीन पर, एडमिन टैब में जाएं और Google टैग मैनेज करें को चुनें.
- ऑन-पेज कॉन्फ़िगरेशन के डुप्लीकेट इंस्टेंस को अनदेखा करें को चालू करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.