Dimensions and metrics

[GA4] डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप के बारे में जानकारी

जानें कि Analytics, आपके ट्रैफ़िक को अलग-अलग ग्रुप में कैसे बांटता है.

इस लेख में, GA4 प्रॉपर्टी में डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप के बारे में बताया गया है. इसमें Universal Analytics (UA) प्रॉपर्टी के लिए डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग के बारे में भी बताया गया है.

GA4 में, डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप में बदलाव नहीं किया जा सकता. आपके पास कस्टम चैनल ग्रुप बनाने का विकल्प है. इससे आपको नियमों के आधार पर वेब ट्रैफ़िक सोर्स की कैटगरी बनाने में मदद मिलती है.

हमने हाल ही में, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग को बेहतर बनाया है. ज़्यादा जानें

आपकी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक भेजने वाले सोर्स को चैनल कहते हैं. ये चैनल आपकी तय की गई शर्तों के हिसाब से बनते हैं. इनकी मदद से, वेबसाइट पर ट्रैफ़िक भेजने वाले अलग-अलग चैनल की परफ़ॉर्मेंस को मॉनिटर किया जाता है. नीचे दी गई टेबल में, अलग-अलग चैनलों की जानकारी और परिभाषाएं देखी जा सकती हैं.

डिफ़ॉल्ट चैनलों को, यहां दिए गए डाइमेंशन की वैल्यू के तौर पर देखा जा सकता है:

डाइमेंशन परिभाषा एट्रिब्यूशन मॉडल स्कोप
डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप ऐसे चैनल जिनसे उपयोगकर्ता, पहली बार आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर आए

प्रॉपर्टी के लिए सेट एट्रिब्यूशन मॉडल.

डेटा-ड्रिवन एट्रिब्यूशन मॉडल डिफ़ॉल्ट तौर पर सेट रहता है

इवेंट
सेशन का डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप ऐसे चैनल जिनसे उपयोगकर्ता पहली बार आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर आए और नए सेशन शुरू हुए पेड और ऑर्गैनिक चैनलों पर लास्ट क्लिक सेशन
नए उपयोगकर्ता के लिए डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप ऐसे चैनल जिनसे उपयोगकर्ता, पहली बार आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर आए पेड और ऑर्गैनिक चैनलों पर लास्ट क्लिक उपयोगकर्ता

ऊपर दिए गए डाइमेंशन, उपयोगकर्ता हासिल करने की रिपोर्ट और विज्ञापन सेक्शन में देखे जा सकते हैं. साथ ही, इन डाइमेंशन को कस्टम रिपोर्ट में भी देखा जा सकता है, लेकिन इसके लिए इन्हें रिपोर्ट में शामिल करना ज़रूरी है.

डिफ़ॉल्ट चैनल के बारे में जानकारी

चैनल ब्यौरा
अफ़िलिएट अफ़िलिएट साइटों में दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही, उपयोगकर्ताओं को आपकी साइट/ऐप्लिकेशन पर लाने वाले चैनल को अफ़िलिएट चैनल कहते हैं.
ऑडियो पॉडकास्ट जैसे ऑडियो प्लैटफ़ॉर्म पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर क्लिक करते ही, उपयोगकर्ताओं को आपकी साइट/ऐप्लिकेशन पर लाने वाले चैनल को ऑडियो चैनल कहते हैं.
क्रॉस-नेटवर्क Search और Display जैसे नेटवर्क पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर क्लिक करते ही, उपयोगकर्ताओं को आपकी साइट/ऐप्लिकेशन पर लाने वाले चैनल को क्रॉस-नेटवर्क चैनल कहते हैं.
डायरेक्ट सेव किए गए लिंक का इस्तेमाल करने पर या यूआरएल डालने पर, उपयोगकर्ताओं को आपकी साइट/ऐप्लिकेशन पर लाने वाले चैनल को डायरेक्ट चैनल कहते हैं.
डिसप्ले डिसप्ले विज्ञापनों पर क्लिक करते ही, उपयोगकर्ताओं को आपकी साइट/ऐप्लिकेशन पर लाने वाले चैनल को डिसप्ले चैनल कहते हैं. इन विज्ञापनों में Google Display Network पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन भी शामिल हैं.
ईमेल ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही, उपयोगकर्ताओं को आपकी साइट/ऐप्लिकेशन पर लाने वाले चैनल को ईमेल चैनल कहते हैं.
मोबाइल पुश नोटिफ़िकेशन मोबाइल पर मिले पुश नोटिफ़िकेशन पर क्लिक करते ही, उपयोगकर्ताओं को आपकी साइट/ऐप्लिकेशन पर लाने वाले चैनल को मोबाइल पुश नोटिफ़िकेशन चैनल कहते हैं. ये नोटिफ़िकेशन उपयोगकर्ताओं को तब मिलते हैं, जब वे सक्रिय रूप से ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल नहीं कर रहे होते हैं.
ऑर्गैनिक सर्च ऑर्गैनिक सर्च के नतीजों में विज्ञापन टैग के बिना दिखने वाले लिंक पर क्लिक करते ही, उपयोगकर्ताओं को आपकी साइट/ऐप्लिकेशन पर लाने वाले चैनल को ऑर्गैनिक सर्च चैनल कहते हैं.
ऑर्गैनिक शॉपिंग Amazon या ebay जैसी शॉपिंग साइटों पर विज्ञापन टैग के बिना दिखने वाले लिंक पर क्लिक करते ही, उपयोगकर्ताओं को आपकी साइट/ऐप्लिकेशन पर लाने वाले चैनल को ऑर्गैनिक शॉपिंग चैनल कहते हैं.
ऑर्गैनिक सोशल Facebook या Twitter जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों पर बिना विज्ञापन टैग के दिखने वाले लिंक पर क्लिक करते ही, उपयोगकर्ताओं को आपकी साइट/ऐप्लिकेशन पर पहुंचाने वाले चैनल को ऑर्गैनिक सोशल चैनल कहते हैं. यह सोशल साइटों से मिलने वाला ऑर्गैनिक ट्रैफ़िक होता है.
ऑर्गैनिक वीडियो YouTube, TikTok या Vimeo जैसे वीडियो प्लैटफ़ार्म पर विज्ञापन टैग के बिना दिखने वाले लिंक पर क्लिक करते ही, उपयोगकर्ताओं को आपकी साइट/ऐप्लिकेशन पर लाने वाले चैनल को ऑर्गैनिक वीडियो चैनल कहते हैं.
अन्य पेड चैनल Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों, सोशल साइट पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों, शॉपिंग विज्ञापनों या वीडियो विज्ञापनों को छोड़कर, दूसरे विज्ञापनों पर क्लिक करते ही, उपयोगकर्ताओं को आपकी साइट/ऐप्लिकेशन पर लाने वाले चैनल को अन्य पेड चैनल कहते हैं.
पेड सर्च Bing, Baidu या Google जैसी सर्च-इंजन साइटों पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर क्लिक करते ही, उपयोगकर्ताओं को आपकी साइट/ऐप्लिकेशन पर लाने वाले चैनल को पेड सर्च चैनल कहते हैं.
पेड शॉपिंग Amazon या ebay जैसी शॉपिंग साइटों या किसी रीटेलर साइट पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर क्लिक करते ही, उपयोगकर्ताओं को आपकी साइट/ऐप्लिकेशन पर लाने वाले चैनल को पेड शॉपिंग चैनल कहते हैं.
पेड सोशल Facebook और Twitter जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर क्लिक करते ही, उपयोगकर्ताओं को आपकी साइट/ऐप्लिकेशन पर लाने वाले चैनल को पेड सोशल चैनल कहते हैं.
पेड वीडियो TikTok, Vimeo, और YouTube जैसी वीडियो साइटों पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर क्लिक करते ही, उपयोगकर्ताओं को आपकी साइट/ऐप्लिकेशन पर लाने वाले चैनल को पेड वीडियो चैनल कहते हैं.
रेफ़रल अन्य साइट/ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन टैग के बिना दिखने वाले विज्ञापनों पर क्लिक करते ही, उपयोगकर्ताओं को आपकी साइट/ऐप्लिकेशन पर लाने वाले चैनल को रेफ़रल चैनल कहते हैं. अन्य साइट/ऐप्लिकेशन में ब्लॉग, समाचार वगैरह की साइटें/ऐप्लिकेशन शामिल हैं.
एसएमएस मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही, उपयोगकर्ताओं को आपकी साइट/ऐप्लिकेशन पर पहुंचाने वाले चैनल को एसएमएस चैनल कहते हैं.

चैनल की डिफ़ॉल्ट डेफ़िनिशन

इन डेफ़िनिशन से पता चलता है कि Analytics के मौजूदा व्यू के हिसाब से हर चैनल में कौनसे एलिमेंट शामिल हैं. ये डेफ़िनिशन आपकी जानकारी के लिए दी गई हैं. मार्केट में होने वाले बदलावों के साथ इनमें भी बदलाव हो सकते हैं.

चैनल की डेफ़िनिशन केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर) नहीं होतीं और उनमें बदलाव नहीं किया जा सकता.

चैनल Analytics में दी गई परिभाषा

Google Ads के ट्रैफ़िक के लिए चैनल

पेड शॉपिंग

सोर्स प्लैटफ़ॉर्म "Google Ads" है

और

Google Ads कैंपेन का टाइप "शॉपिंग" है

पेड सर्च

सोर्स प्लैटफ़ॉर्म "Google Ads" है

और

Google Ads विज्ञापन नेटवर्क का टाइप इनमें से एक है ("Google Search", "Google Partners")

पेड वीडियो

सोर्स प्लैटफ़ॉर्म "Google Ads" है

और

Google Ads विज्ञापन नेटवर्क का टाइप इनमें से एक है ("YouTube Search", "YouTube Videos")

डिसप्ले

सोर्स प्लैटफ़ॉर्म "Google Ads" है

और

Google Ads विज्ञापन नेटवर्क का टाइप, इनमें से एक है ("Google Display Network")

क्रॉस-नेटवर्क

सोर्स प्लैटफ़ॉर्म "Google Ads" है

और

Google Ads विज्ञापन नेटवर्क का टाइप, "क्रॉस-नेटवर्क" के तीन टाइप में से एक है

क्रॉस-नेटवर्क में, मांग बढ़ाने में मदद करने वाला कैंपेन, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन, और स्मार्ट शॉपिंग कैंपेन शामिल हैं.

पेड सोशल

सोर्स प्लैटफ़ॉर्म "Google Ads" है

और

Google Ads विज्ञापन नेटवर्क का टाइप इनमें से एक है ("Social")

Display & Video 360 के ट्रैफ़िक के लिए चैनल

डिसप्ले

सोर्स प्लैटफ़ॉर्म "DV360" है

और

DV360 क्रिएटिव फ़ॉर्मैट इनमें से एक है (“Standard", "Expandable", "Native site square", "Backdrop", "Templated app install interstitial", "Deprecated","Native app install", "Native app install square", "Native site", "Templated app install", "Lightbox”)

पेड वीडियो

सोर्स प्लैटफ़ॉर्म "DV360" है

और

DV360 क्रिएटिव फ़ॉर्मैट इनमें से एक है ("Native video", "Video", "Templated app install video", "Flipbook")

ऑडियो

सोर्स प्लैटफ़ॉर्म "DV360" है

और

DV360 क्रिएटिव फ़ॉर्मैट इनमें से एक है ("ऑडियो")

अन्य पेड ट्रैफ़िक

सोर्स प्लैटफ़ॉर्म "DV360" है

और

DV360 का क्रिएटिव फ़ॉर्मैट इनमें से एक है ("Publisher hosted", "Tracking", "Unknown")

Floodlight इंटिग्रेशन की मदद से, Campaign Manager 360 के ट्रैफ़िक के लिए चैनल

डिसप्ले

सोर्स प्लैटफ़ॉर्म "CM360" है

और

CM360 का क्रिएटिव फ़ॉर्मैट इनमें से एक है ("Display redirect", "Custom display", "Custom display interstitial", "Rich Media display banner", "Display", "Internal Redirect", "Interstitial internal redirect", "Flash in-page", "HTML5 Banner", "Rich Media display banner with floating", "Rich Media IM expand", "Rich Media display expanding", "Rich Media mobile in-app", "Rich Media display interstitial", "Rich Media display multi-floating interstitial", "Rich Media peel-down", "Display image gallery", "Image")

पेड वीडियो

सोर्स प्लैटफ़ॉर्म "CM360" है

और

CM360 का क्रिएटिव फ़ॉर्मैट इनमें से एक है ("In-Stream Video", "Streaming Real", "Streaming Windows", "Streaming Flash", "In-Stream Tracking", "Streaming Silverlight", "Video Redirect", "VPAID linear video", "VPAID non-linear video")

ऑडियो

सोर्स प्लैटफ़ॉर्म "CM360" है

और

CM360 का क्रिएटिव फ़ॉर्मैट इनमें से एक है ("In-Stream Audio", "Audio Redirect")

अन्य पेड चैनल

सोर्स प्लैटफ़ॉर्म "CM360" है

और

CM360 का क्रिएटिव फ़ॉर्मैट इनमें से एक है ("Tracking", "Tracking Image", "Tracking HTML")

Search Ads 360 के ट्रैफ़िक के लिए चैनल

Google Ads के अलावा अन्य प्लैटफ़ॉर्म से मिलने वाले ट्रैफ़िक के लिए चैनलों की सूची यहां दी गई है. Google Ads के ट्रै़फ़िक के लिए चैनलों की सूची, इस टेबल की शुरुआत में "Google Ads के ट्रैफ़िक के लिए चैनल" के तहत दी गई है

पेड सर्च

सोर्स प्लैटफ़ॉर्म "SA360" है

और

SA360 इंजन खाता टाइप इनमें से एक है: "bing", "yahoo gemini", "yahoo.jp", "baidu", "admarketplace", "naver", "360.cn", "yandex"

पेड सोशल

सोर्स प्लैटफ़ॉर्म "SA360" है

और

SA360 इंजन खाता टाइप इनमें से एक है: "facebook", "twitter"

Merchant Center के ट्रैफ़िक के लिए चैनल

ऑर्गैनिक शॉपिंग सोर्स प्लैटफ़ॉर्म "Shopping टैब पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग" है

मैन्युअल ट्रैफ़िक के लिए चैनल

(Analytics की, सोर्स और कैटगरी की सूची देखें)

डायरेक्ट

सोर्स "(डायरेक्ट)" से पूरी तरह मेल खाता है

और

मीडियम इनमें से एक है ("(not set)", "(none)")

क्रॉस-नेटवर्क

कैंपेन के नाम में "क्रॉस-नेटवर्क" शामिल है

क्रॉस-नेटवर्क में, मांग बढ़ाने में मदद करने वाला कैंपेन, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन, और स्मार्ट शॉपिंग कैंपेन शामिल हैं.

पेड शॉपिंग

(सोर्स, शॉपिंग वाली साइटों की सूची से मेल खाता है

या

कैंपेन का नाम, रेगुलर एक्सप्रेशन ^(.*([^a-df-z]|^)shop|shopping)*.$) से मेल खाता है

और

मीडियम, रेगुलर एक्सप्रेशन ^(.*cp.*|ppc|retargeting|paid.*)$ से मेल खाता है

पेड सर्च

सोर्स, खोज साइटों की सूची से मेल खाता है

और

मीडियम, रेगुलर एक्सप्रेशन ^(.*cp.*|ppc|retargeting|paid.*)$ से मेल खाता है

पेड सोशल

सोर्स, सोशल साइटों की रेगुलर एक्सप्रेशन सूची से मेल खाता है

और

मीडियम, रेगुलर एक्सप्रेशन ^(.*cp.*|ppc|retargeting|paid.*)$ से मेल खाता है

पेड वीडियो

सोर्स, वीडियो साइट की सूची से मेल खाता है

और

मीडियम, रेगुलर एक्सप्रेशन ^(.*cp.*|ppc|retargeting|paid.*)$ से मेल खाता है

डिसप्ले

मीडियम इनमें से एक है: “display”, “banner”, “expandable”, “interstitial”, “cpm”

अन्य पेड ट्रैफ़िक मीडियम, रेगुलर एक्सप्रेशन ^(.*cp.*|ppc|retargeting|paid.*)$ से मेल खाता है
ऑर्गैनिक शॉपिंग

सोर्स, शॉपिंग साइटों की सूची से मेल खाता है

या

कैंपेन का नाम, रेगुलर एक्सप्रेशन ^(.*(([^a-df-z]|^)shop|shopping).*)$ से मेल खाता है

ऑर्गैनिक सोशल

सोर्स, सोशल साइटों की रेगुलर एक्सप्रेशन सूची से मेल खाता है

या

मीडियम इनमें से एक है: “social”, “social-network”, “social-media”, “sm”, “social network”, “social media”

ऑर्गैनिक वीडियो

सोर्स, वीडियो साइट की सूची से मेल खाता है

या

मीडियम, रेगुलर एक्सप्रेशन ^(.*video.*)$ से मेल खाता है

ऑर्गैनिक सर्च

सोर्स, खोज साइटों की सूची से मेल खाता है

या

मीडियम, ऑर्गैनिक से पूरी तरह मेल खाता है

रेफ़रल

मीडियम इनमें से एक है: "रेफ़रल", "ऐप्लिकेशन" या "लिंक"

ईमेल

सोर्स = email|e-mail|e_mail|e mail

या

मीडियम = email|e-mail|e_mail|e mail

अफ़िलिएट

मीडियम = अफ़िलिएट

ऑडियो

मीडियम, ऑडियो से पूरी तरह मेल खाता है

एसएमएस

सोर्स, एसएमएस से पूरी तरह मेल खाता है

या

मीडियम, एसएमएस से पूरी तरह मेल खाता है

मोबाइल पुश नोटिफ़िकेशन

मीडियम, "पुश" पर खत्म होता है

या

मीडियम में "मोबाइल" या "सूचना" शामिल होती है

या

सोर्स "Firebase" से पूरी तरह मेल खाता है


Analytics, असाइन नहीं की गई वैल्यू का इस्तेमाल तब करता है, जब इवेंट डेटा किसी भी चैनल की शर्त से मेल नहीं खाता है.

(other) वह वैल्यू है जिसे Analytics, एलिमेंट की संख्या की सीमा की वजह से, एग्रीगेट की गई लाइन के लिए इस्तेमाल करता है. ज़्यादा जानें

अगर आपकी रिपोर्ट या एक्सप्लोरेशन में 15 जून, 2022 से पहले का डेटा मौजूद है, तो आपको डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप के लिए, Analytics इंटिग्रेशन के डेटा में गड़बड़ी दिख सकती है. उदाहरण के लिए, किसी चैनल की पहचान 'ऑर्गैनिक शॉपिंग' के तौर पर होनी चाहिए, लेकिन हो सकता है कि उसकी पहचान गलत हो और वह 'ऑर्गैनिक सर्च' के तौर पर दिखे. हालांकि, 15 जून, 2022 और उसके बाद के डेटा में इस तरह की गड़बड़ी नहीं दिखेगी. सोर्स प्लैटफ़ॉर्म डाइमेंशन का इस्तेमाल करके, हर इंटिग्रेशन के डेटा की सही पहचान की जा सकती है.

डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप में बदलाव करना

GA4 के डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप में बदलाव नहीं किया जा सकता, क्योंकि Google इसे सभी उपयोगकर्ताओं के लिए एक जैसा रखता है. इसकी वजह यह है कि वह डिफ़ॉल्ट ग्रुप हर प्रॉपर्टी के लाइफ़साइकल के दौरान अप-टू-डेट रहे और वेबसाइट ट्रैफ़िक के सोर्स को अलग-अलग ग्रुप में सही तरह से बांटे. साथ ही, उसे रेफ़रंस के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके.

प्राइमरी चैनल ग्रुप, आपकी प्रॉपर्टी का ऐसा डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप होता है जिसमें कभी भी बदलाव किया जा सकता है.

प्राइमरी चैनल ग्रुप को सेटअप करने का तरीका जानें.

सोर्स और कैटगरी वाली Analytics की सूची

अपनी सर्च, सोशल, वीडियो या शॉपिंग साइट को लिस्ट में जुड़वाने या अपनी मौजूदा लिस्टिंग में बदलाव करने के लिए, हमसे इस ईमेल पते पर संपर्क करें googleanalytics-channelgrouprequests@google.com. Google Analytics, साल में कम से कम एक बार इन अनुरोधों की समीक्षा करता है. आम तौर पर, इनकी समीक्षा एक से ज़्यादा बार भी की जाती है. इन अनुरोधों को कई बातों की जांच-पड़ताल करने के बाद स्वीकार किया जाता है. इसमें, किसी दिए गए सर्च इंजन, सोशल साइट या शॉपिंग साइट से आने वाले ट्रैफ़िक का एक बड़ा वॉल्यूम भी शामिल होता है. हालांकि, इसमें इनके अलावा और भी बातें शामिल हो सकती हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13456299373636681966
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false