Dimensions and metrics

[GA4] उपयोगकर्ताओं की संख्या में अंतर

आपके पास इन परिस्थितियों में, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी और यूनिवर्सल Analytics स्टैंडर्ड/360 प्रॉपर्टी के बीच उपयोगकर्ताओं की संख्या में अंतर देखने का विकल्प है:

  • दो टाइप की प्रॉपर्टी, उपयोगकर्ता की पहचान करने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर रही हैं. उदाहरण के लिए, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी User-ID का इस्तेमाल कर रही है और स्टैंडर्ड/360 प्रॉपर्टी क्लाइंट आईडी का इस्तेमाल कर रही है.
  • Google Analytics 4 प्रॉपर्टी, सक्रिय उपयोगकर्ताओं (ऐसे उपयोगकर्ता जो वर्तमान में जुड़े हैं) पर फ़ोकस करती हैं, जबकि स्टैंडर्ड/360 प्रॉपर्टी कुल उपयोगकर्ताओं पर फ़ोकस करती हैं.
  • Google Analytics 4 प्रॉपर्टी रिपोर्ट डेटा में डिफ़ॉल्ट रूप से सभी डेटा स्ट्रीम शामिल होते हैं, जबकि स्टैंडर्ड/360 में आपको रिपोर्ट सेटिंग में फ़िल्टर के ज़रिए खास डेटा स्ट्रीम जोड़नी पड़ती है.
  • फ़िलहाल, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में फ़िल्टर काम नहीं करते, जबकि स्टैंडर्ड/360 रिपोर्टिंग का डेटा, डेटा निकालने वाले व्यू फ़िल्टर पर निर्भर हो सकता है.
  • Analytics, उपयोगकर्ताओं की गिनती करने के लिए जिस तरीके का इस्तेमाल करता है उसमें यूनिवर्सल Analytics स्टैंडर्ड/360 प्रॉपर्टी की तुलना में, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए गड़बड़ी का मार्जिन अलग-अलग हो सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1224725421581537134
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false