एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट बनाना

फ़िलहाल एट्रिब्यूशन को बीटा सुविधा के तौर पर रिलीज़ किया गया है.

एट्रिब्यूशन का इस्तेमाल करने से पहले, आपको एक एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट बनाना होगा. एट्रिब्यूशन के लिए आपका ऐक्सेस पॉइंट एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट है. यह वह जगह है जहां आप अपना Analytics खाता, प्रॉपर्टी, व्यू, और कन्वर्ज़न टाइप जोड़ते हैं.

इस लेख में:

ज़रूरी शर्तें

  1. Google Ads और Google Analytics खाते जोड़ें (जब विज्ञापन Google Ads या Search Ads 360 से दिया जा रहा हो)
    एट्रिब्यूशन से आप Google Analytics में, Google Ads क्लिक से जुड़ी मेट्रिक देख सकते हैं. अगर आप Google Ads या Search Ads 360 से विज्ञापन दे रहे हैं, तो एट्रिब्यूशन के लिए, आपके Google Analytics और Google Ads खाते को जोड़ना ज़रूरी है. 
     
  2. खास तौर पर एट्रिब्यूशन के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला, व्यू जोड़ें या पहचानें
    आसानी से रिपोर्टिंग करने और उसे एक जैसा बनाए रखने के लिए, हमारा सुझाव है कि आप अपने प्राथमिक Google Analytics व्यू को एट्रिब्यूशन से जोड़ें. अगर आपका प्राथमिक व्यू नीचे दी गई ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करता है, तो आपको इसे अपडेट करना होगा या ऐसा नया व्यू बनाना होगा जो इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करता हो.
    • User-ID व्यू एट्रिब्यूशन में काम नहीं करते. यह सिर्फ़ उन प्रॉपर्टी पर लागू होता है जिनमें User-ID चालू हो.
    • ऐसे व्यू का इस्तेमाल एट्रिब्यूशन के लिए नहीं किया जा सकता जो यूआरएल पैरामीटर को स्ट्रिप करने वाले फ़िल्टर का इस्तेमाल करते हैं.
    • रोल-अप प्रॉपर्टी के व्यू का इस्तेमाल भी, एट्रिब्यूशन के लिए नहीं किया जा सकता.
  3. एट्रिब्यूशन व्यू के लिए (पिछले चरण से) लक्ष्य कॉन्फ़िगर करें और/या ई-कॉमर्स ट्रैकिंग चालू करें
    हमारा सुझाव है कि आप बेहतर ई-कॉमर्स ट्रैकिंग का इस्तेमाल करें. हालांकि, आप स्टैंडर्ड ई-कॉमर्स ट्रैकिंगका इस्तेमाल भी कर सकते हैं. बेहतर ई-कॉमर्स का इस्तेमाल करने के लिए, ज़रूरी है कि आप analytics.js स्निपेट को लागू करने के बाद, अपनी प्रॉपर्टी को ec.js प्लग इन के साथ टैग करें.
     
  4. पैसे देकर इस्तेमाल किए जाने वाले सभी मीडिया चैनलों पर, एक जैसे यूआरएल पैरामीटर सेट अप करें

एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट बनाना

ध्यान दें: एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट बनाने के लिए, आपके पास खाता लेवल पर बदलाव करने की अनुमति होनी ज़रूरी है.
  1. https://analytics.google.com/analytics/attribution/onboarding पर जाएं
    नए प्रोजेक्ट पर क्लिक करके, आप एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट सूची से भी इसे ऐक्सेस कर सकते हैं.
  2. शुरू करें पर क्लिक करें.
  3. अपनी Analytics प्रॉपर्टी से जोड़ें सेक्शन में, वह खाता, प्रॉपर्टी, और व्यू चुनें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं. ध्यान दें: शुरू करने के लिए आप इनमें से सिर्फ़ कोई एक चीज़ चुन सकते हैं, लेकिन बाद में आप और चीज़ें भी जोड़ सकते हैं.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  5. कन्वर्ज़न टाइप चालू करें सेक्शन में, कन्वर्ज़न टाइप चुनें पर क्लिक करें और एक या ज़्यादा कन्वर्ज़न टाइप चुनें. ध्यान दें: आप बाद में ज़्यादा कन्वर्ज़न टाइप जोड़ सकते हैं. 
  6. सेव करें पर क्लिक करें.
  7. एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए, सेट अप पूरा करें पर क्लिक करें.

एट्रिब्यूशन अब आपका डेटा इकट्ठा करना शुरू कर देगा. (पुराना डेटा उपलब्ध नहीं है.)

आपकी रिपोर्ट, डेटा-ड्रिवन एट्रिब्यूशन से मंज़ूरी मिलने के दो हफ़्तों के अंदर, शुरुआती डेटा-ड्रिवन मॉडल के हिसाब से नतीजे दिखाना शुरू कर देंगी. ट्रेनिंग के समय के हिसाब से, आपकी रिपोर्ट में 30 दिनों के अंदर बेहतर डेटा दिखेगा. 

आप कभी भी अपने प्रोजेक्ट के कॉन्फ़िगरेशन में बदलाव कर सकते हैं.

एक से ज़्यादा प्रॉपर्टी पर एट्रिब्यूशन

Google Analytics में एट्रिब्यूशन की सहायता से आप, एक ही Google Analytics खाते में एक से ज़्यादा प्रॉपर्टी के लिए एट्रिब्यूट किए गए कन्वर्ज़न की गिनती कर सकते हैं. अगर आपकी कई प्रॉपर्टी में लक्ष्य और/या ई-कॉमर्स लेन-देन हैं, तो आप इन्हें उसी या किसी अन्य एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट में व्यवस्थित करने का विकल्प चुन सकते हैं. यह फ़ैसला यूज़र मैनेजमेंट, रिपोर्टिंग, और Google Ads में एक्सपोर्ट के लिए होता है.

एक ही एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट में एक से ज़्यादा प्रॉपर्टी कनेक्ट करना

मौजूदा एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट के कॉन्फ़िगर करें सेक्शन से, आप दूसरी प्रॉपर्टी कनेक्ट कर सकते हैं. अगर आप ऐसे एट्रिब्यूशन नतीजे देखना चाहते हैं जिनमें कई प्रॉपर्टी के साथ एक से ज़्यादा कन्वर्ज़न टाइप जोड़ दिए गए हैं, तो उसके लिए यह सबसे अच्छा सेट अप है. हालांकि, यह सेट अप आपको एक प्रॉपर्टी के एट्रिब्यूशन नतीजे देखने के लिए अलग-अलग उपयोगकर्ता के तौर पर अनुमति नहीं देगा, लेकिन आप दूसरी प्रॉपर्टी देख सकते हैं. ध्यान दें कि मॉडल तैयार हैं और लक्ष्य के बीच क्रेडिट को अलग-अलग बांटा गया है — पूरी प्रॉपर्टी में नहीं.

अगर आप बोली लगाने की सुविधा के बीटा वर्शन का हिस्सा हैं, तो आपको इस बारे में भी सोचना चाहिए कि किसी Google Ads खाते को सिर्फ़ एक एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट से ही क्रेडिट मिल सकता है. इस तरह, अगर आपके कन्वर्ज़न कॉलम में कन्वर्ज़न टाइप, Google Analytics की दूसरी प्रॉपर्टी में बताए गए हैं, तो उन प्रॉपर्टी को Google Ads में इस्तेमाल किए जाने वाले एक एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट में इकट्ठा किया जाना चाहिए.

अलग-अलग एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट में अलग-अलग प्रॉपर्टी के लिए, एट्रिब्यूशन नतीजों को अलग करना

आप 25 एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट बना सकते हैं. हर प्रोजेक्ट में एक या ज़्यादा प्रॉपर्टी के लिए, एट्रिब्यूशन के नतीजे शामिल किए जा सकते हैं. हर एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट के लिए, उपयोगकर्ता अनुमतियां अलग-अलग हो सकती हैं. इसका मतलब है कि आप ऐसे उपयोगकर्ताओं के अलग-अलग समूहों को कंट्रोल कर सकते हैं जिनके पास अलग-अलग एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट में, एट्रिब्यूशन के नतीजों का ऐक्सेस हो. हालांकि, इस सेट अप से आप सभी प्रोजेक्ट के एट्रिब्यूशन के नतीजे नहीं जोड़ पाएंगे (जब तक कि आप CSV में नतीजे एक्सपोर्ट नहीं करते और उन्हें खुद इकट्ठा नहीं करते).

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15366216236285984321
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false