[GA4] इवेंट के बारे में जानकारी

Google Analytics के इवेंट और उनके अलग-अलग टाइप के बारे में ज़्यादा जानें. साथ ही, इवेंट का इस्तेमाल करने और इनका ग्रुप बनाए जाने के बारे में भी जानकारी पाएं.

इवेंट का इस्तेमाल करके, अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर होने वाले किसी इंटरैक्शन या गतिविधि को मेज़र किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, जब कोई व्यक्ति किसी पेज को लोड करता है, किसी लिंक पर क्लिक करता है या कोई खरीदारी करता है, तो इन गतिविधियों को मेज़र करने के लिए इवेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इवेंट की मदद से, सिस्टम की परफ़ॉर्मेंस को भी मेज़र किया जा सकता है. जैसे, कोई ऐप्लिकेशन कब क्रैश हुआ या कोई इंप्रेशन कब मिला.

उदाहरण के लिए: कोई न्यूज़ वेबसाइट, "article_read", "video_play" या "newsletter_signup" जैसे इवेंट इस्तेमाल कर सकती है. ऐसा करने पर, अगर कोई व्यक्ति इस वेबसाइट के किसी लेख को पूरा पढ़ेगा, तो "article_read" ट्रिगर होगा. वहीं जब कोई व्यक्ति इस वेबसाइट पर मौजूद किसी वीडियो को देखना शुरू करेगा, तो "video_play" ट्रिगर होगा. इसी तरह अगर कोई व्यक्ति, ईमेल पर मिलने वाले अपडेट पाने के लिए साइन अप करेगा, तो "newsletter_signup" ट्रिगर होगा. वेबसाइट का मालिक इन इवेंट को मेज़र करके, यह पता लगा सकता है कि कौनसा कॉन्टेंट लोगों को सबसे ज़्यादा पसंद आ रहा है. साथ ही, यह जानकारी भी हासिल कर सकता है कि उपयोगकर्ता, उसकी वेबसाइट पर कौन-कौनसी गतिविधियां कर रहे हैं.

इवेंट के टाइप

इस तरह के इवेंट अपने-आप इकट्ठा होते हैं:

Analytics में इस तरह के इवेंट देखने के लिए, आपको इन्हें लागू करना होगा:

  • सुझाए गए इवेंट ऐसे इवेंट होते हैं जिन्हें आपने लागू किया है. हालांकि, इनके नाम और पैरामीटर पहले से तय होते हैं. इन इवेंट से, मौजूदा और आगे होने वाली रिपोर्टिंग बेहतर हो जाती है.
  • कस्टम इवेंट आपके बनाए गए इवेंट होते हैं. कस्टम इवेंट सिर्फ़ तब बनाएं, जब दूसरे इवेंट आपके काम के न हों. ज़्यादातर स्टैंडर्ड रिपोर्ट में, कस्टम इवेंट नहीं दिखते. ऐसी स्थिति में, बेहतर विश्लेषण के लिए आपको कस्टम रिपोर्ट या एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण के तरीके) सेट अप करने की ज़रूरत पड़ेगी.

इवेंट कैसे काम करते हैं

मान लें कि कोई व्यक्ति, टैग की गई आपकी वेबसाइट के ऐसे किसी लिंक पर क्लिक करता है जो उसे किसी बाहरी वेबसाइट पर ले जाता है. नीचे दी गई इमेज से पता चलता है कि जब उपयोगकर्ता किसी लिंक पर क्लिक करता है, तो उसके बाद क्या होता है:

1

2

3

4

उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट पर जाता है और किसी बाहरी वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करता है 'क्लिक इवेंट' ट्रिगर होता है और इसकी जानकारी Analytics को मिलती है. इसके बाद, Analytics इस इवेंट और इससे जुड़े पैरामीटर को रीयलटाइम रिपोर्ट में शामिल करता है Analytics, इवेंट को पूरी तरह प्रोसेस करता है Analytics, रिपोर्ट, ऑडियंस वगैरह में इस्तेमाल किए गए डाइमेंशन और मेट्रिक में, इवेंट का डेटा दिखाता है.

इवेंट को रीयलटाइम में देखना

Analytics को आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से जब कोई इवेंट भेजा जाता है, तब नीचे दी गई रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, यह पुष्टि की जा सकती है कि उसने इवेंट को सही तरीके से इकट्ठा किया है या नहीं:

रीयल टाइम रिपोर्ट

रीयलटाइम रिपोर्ट में, इवेंट के नाम के हिसाब से इवेंट की संख्या कार्ड से, हर इवेंट की जानकारी मिलती है. इससे यह पता चलता है कि आपकी वेबसाइट पर आने वाले उपयोगकर्ताओं की वजह से पिछले 30 मिनट में, कौन सा इवेंट कितनी बार ट्रिगर हुआ. साथ ही, किसी इवेंट पर क्लिक करके, उसके साथ रिकॉर्ड हुए इवेंट पैरामीटर भी देखे जा सकते हैं.

DebugView रिपोर्ट

DebugView रिपोर्ट आपको ऐसे सभी इवेंट दिखाती है जिन्हें किसी उपयोगकर्ता ने ट्रिगर किया है. इससे यह पुष्टि करने में मदद मिलती है कि आपने इवेंट और इवेंट पैरामीटर सही तरीके से सेट अप किए हैं. इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करने से पहले, आपको डीबग मोड चालू करना होगा.

मुख्य इवेंट के बारे में जानकारी

मुख्य इवेंट, वह इवेंट होता है जो आपके कारोबार की सफलता के लिए ज़रूरी कार्रवाई को मेज़र करता है. जब कोई उपयोगकर्ता कार्रवाई करके, इवेंट ट्रिगर करता है, तो Google Analytics में मुख्य इवेंट रिकॉर्ड हो जाता है. साथ ही, यह आपकी Google Analytics रिपोर्ट में भी दिखने लगता है.

आपका इकट्ठा किया गया कोई भी इवेंट, मुख्य इवेंट बन सकता है. किसी मुख्य इवेंट को मेज़र करने के लिए, कोई ऐसा इवेंट बनाएं या उसकी पहचान करें जो कार्रवाई को मेज़र करता हो. इसके बाद, उस इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करें. इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने के बाद, यह देखा जा सकता है कि कितने उपयोगकर्ताओं ने कार्रवाई की है. साथ ही, उन सभी चैनलों पर मार्केटिंग परफ़ॉर्मेंस का आकलन भी किया जा सकता है जिनकी वजह से उपयोगकर्ता कार्रवाई पूरी करते हैं.

यहां दिए गए फ़्लो में, किसी इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने का तरीका बताया गया है. इसका मतलब है कि अगर कोई इवेंट आपके कारोबार की सफलता के लिए ज़रूरी है, तो Analytics में उस इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क किया जा सकता है.

इवेंट → मुख्य इवेंट

मुख्य इवेंट के बारे में ज़्यादा जानें.

इवेंट का ग्रुप बनाए जाने के बारे में जानकारी

आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर उपयोगकर्ता जिन इवेंट को ट्रिगर करते हैं उनमें से ज़्यादातर इवेंट, एक-एक करके नहीं भेजे जाते. इसके बजाय, ज़्यादातर इवेंट एक साथ ग्रुप या बैच में भेजे जाते हैं. हर बैच में ज़्यादा से ज़्यादा 20 इवेंट होते हैं.

ध्यान दें: इवेंट ग्रुपिंग, “session_start” और “page_view” जैसे अपने-आप इकट्ठा होने वाले इवेंट पर लागू होती है. अगर आपको लगता है कि ये इवेंट ड्रॉप हो रहे हैं, तो लागू करने से जुड़ी संभावित समस्याओं के लिए अपने खाते की जांच करें.

हालांकि, इन मामलों में इवेंट के बैच नहीं बनाए जाते:

  • मुख्य इवेंट, ट्रिगर होने के तुरंत बाद भेज दिए जाते हैं. हालांकि, इन्हें किसी बैच में भी शामिल किया जा सकता है
    • ध्यान दें: “page_view” जैसे इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने से, यह गारंटी नहीं मिलती कि वे किसी बैच का हिस्सा नहीं होंगे. इस तरीके से सिर्फ़ यह पक्का किया जाता है कि इवेंट तुरंत भेजे जाएं.
  • डीबग मोड में लोड किए गए कंटेनर कभी भी इवेंट के बैच नहीं बनाते, ताकि इवेंट की जानकारी रीयलटाइम में दिख सके
  • अगर इवेंट डेटा किसी वजह से उपयोगकर्ता के डिवाइस पर सेव रहता है, तो वह जैसे ही पेज को छोड़ता है, सर्वर को इवेंट डेटा भेज दिया जाता है
  • अगर कोई ब्राउज़र fetch API पर काम नहीं करता, तो पूरा इवेंट डेटा तुरंत भेज दिया जाता है

जब किसी उपयोगकर्ता का डिवाइस ऑफ़लाइन हो जाता है, तब इवेंट डेटा को Analytics उसके डिवाइस पर ही कुछ समय के लिए सेव कर लेता है. उदाहरण के लिए, ऐसा तब होता है जब आपके ऐप्लिकेशन को ब्राउज़ करते समय उपयोगकर्ता के इंटरनेट का ऐक्सेस खत्म हो जाता है. इसके बाद, जैसे ही उपयोगकर्ता का डिवाइस वापस ऑनलाइन आता है, Analytics इस डेटा को प्रोसेस होने के लिए सर्वर को भेज देता है. Analytics उन इवेंट को प्रोसेस नहीं करता जो ट्रिगर होने के 72 घंटे बाद मिलते हैं.

Google Analytics 4 में, हर बार डेटा भेजने पर इवेंट डेटा का साइज़ 16 केबी से ज़्यादा नहीं होना चाहिए. साइज़ की सीमा, अलग-अलग और ग्रुप किए गए इवेंट, दोनों पर लागू होती है. ग्रुप किए गए इवेंट की सीमा पार होने पर भी, बैच को सर्वर पर भेजा जाएगा. हालांकि, तब पूरा बैच प्रोसेस नहीं किया जाएगा.

सलाह: ग्रुप किए गए इवेंट को सर्वर पर भेजने से पहले, उनके पेलोड साइज़ की पुष्टि करने के लिए, Chrome डेवलपर टूल का इस्तेमाल किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
547272394141434145
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false