Google Analytics से शुरुआत करना
Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाना
Analytics में ऐप्लिकेशन का डेटा मेज़र करने के लिए, आपको Firebase में एक प्रोजेक्ट बनाना होगा. इसके बाद, आपको उस प्रोजेक्ट और अपनी प्रॉपर्टी को लिंक करना होगा.
Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाने के बारे में ज़्यादा जानें
लिंक बनाने के बाद, सेटिंग अपडेट करना
Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाकर इसे अपने Firebase प्रोजेक्ट से लिंक करने के बाद, ये काम किए जा सकते हैं:
- Firebase उपयोगकर्ताओं के लिए, Analytics के डेटा को ऐक्सेस करने से जुड़ी अनुमितयां बदलना
- बेहतर ऑडियंस इंटिग्रेशन की सुविधा बंद करना. यह सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है
इन सेटिंग को खोलने के लिए:
- एडमिन में, प्रॉडक्ट लिंक में जाकर, Firebase लिंक पर क्लिक करें.
पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर ये सेटिंग खोलें.
- काम के Firebase प्रोजेक्ट आईडी की लाइन ढूंढें.
उपयोगकर्ता ऐक्सेस (Analytics में मिलने वाली भूमिकाएं)
जब किसी Firebase प्रोजेक्ट को किसी Analytics प्रॉपर्टी से जोड़ा जाता है, तब Firebase प्रोजेक्ट के उपयोगकर्ताओं को Analytics की भूमिकाएं अपने-आप मिल जाती हैं:
- Firebase में firebaseanalytics की सबसे ज़्यादा अधिकार वाली अनुमति के आधार पर, किसी प्रोजेक्ट में Firebase के उपयोगकर्ताओं को इनमें से किसी एक लेवल का ऐक्सेस मिलता है:
- Firebase प्रोजेक्ट <project number> एडिटर
- Firebase प्रोजेक्ट> <project number> मार्केटर
- Firebase प्रोजेक्ट <project number> व्यूअर (डेटा से जुड़ी कोई पाबंदी नहीं)
- Firebase प्रोजेक्ट <project number> व्यूअर (लागत या रेवेन्यू से जुड़े डेटा का ऐक्सेस नहीं)
- Firebase के जोड़े गए उपयोगकर्ताओं को, लिंक की गई Analytics प्रॉपर्टी में डिफ़ॉल्ट भूमिकाएं असाइन की जाती हैं.
अगर आपके पास Firebase पर यह भूमिका/अनुमति है | Firebase में मिली भूमिका | जिसे Analytics की यह भूमिका असाइन की गई है |
---|---|---|
firebaseanalytics.resources.googleAnalyticsEdit |
Firebase प्रोजेक्ट <project number> एडिटर |
संपादक डेटा से जुड़ी कोई पाबंदी नहीं |
firebaseanalytics.resources.googleAnalyticsAdditionalAccess | Firebase प्रोजेक्ट> <project number> मार्केटर | मार्केटर |
firebaseanalytics.resources.googleAnalyticsReadAndAnalyze |
Firebase प्रोजेक्ट <project number> व्यूअर |
दर्शक डेटा से जुड़ी कोई पाबंदी नहीं |
firebaseanalytics.resources.googleAnalyticsRestrictedAccess | Firebase प्रोजेक्ट <project number> व्यूअर |
दर्शक लागत या रेवेन्यू से जुड़े डेटा का ऐक्सेस नहीं |
Analytics के ऐक्सेस मैनेजमेंट में, Firebase का हर जोड़ा गया उपयोगकर्ता, लिंक किए गए Firebase प्रोजेक्ट में उपयोगकर्ताओं का एक ग्रुप दिखाता है.
Analytics एडमिन के तौर पर, किसी प्रॉपर्टी के Firebase के जोड़े गए उपयोगकर्ताओं को असाइन की गई Analytics की भूमिका और डेटा से जुड़ी पाबंदियां बदली जा सकती हैं. अगर Firebase के किसी जोड़े गए उपयोगकर्ता को असाइन की गई Analytics की भूमिका और डेटा से जुड़ी पाबंदियां बदली जाती हैं, तो उस Firebase प्रोजेक्ट में उन सभी लोगों पर इसका असर पड़ता है जिन्हें उस जोड़े गए उपयोगकर्ता को असाइन किया गया है.
असाइन की गई भूमिकाएं और डेटा से जुड़ी पाबंदियां तब तक लागू रहती हैं, जब तक Firebase प्रोजेक्ट और Analytics प्रॉपर्टी को अनलिंक नहीं किया जाता.
Analytics के एडमिन, एडमिन > लिंक की गई प्रॉपर्टी > प्रॉपर्टी ऐक्सेस मैनेजमेंट में जाकर, Firebase भूमिकाओं के लिए ऐक्सेस में बदलाव कर सकते हैं.
उदाहरण के लिए, अगर वह जानकारी Firebase प्रोजेक्ट के उपयोगकर्ताओं के काम की नहीं है, तो Firebase कंसोल में लागत और रेवेन्यू वाले डेटा के ऐक्सेस को प्रतिबंधित किया जा सकता है:
- एडमिन में, प्रॉपर्टी में जाकर, प्रॉपर्टी ऐक्सेस मैनेजमेंट पर क्लिक करें.
पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडमिन की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर ऐक्सेस को सीमित करें.
- उस Firebase उपयोगकर्ता की लाइन पर क्लिक करें जिसके डेटा ऐक्सेस पर पाबंदी लगानी है.
- डेटा से जुड़ी पाबंदियों में, बिना लागत वाली मेट्रिक और/या बिना आय वाली मेट्रिक चुनें.
ऑडियंस का बेहतर इंटिग्रेशन
ऑडियंस के बेहतर इंटिग्रेशन से आपको ये फ़ायदे मिलते हैं:
- डेटा उपलब्ध होने पर, Firebase में ऑडियंस का 30 दिनों तक का डेटा अपने-आप भरा हुआ मिलता है.
- अनुमानित दर्शक और डाइनैमिक इवैलुएशन और/या टाइम-विंडो वाली मेट्रिक पर आधारित ऑडियंस को Analytics से Firebase में एक्सपोर्ट किया जा सकता है.
Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को Firebase से लिंक करने के बाद, यह सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू हो जाती है. अगर ज़रूरी हो, तो इस सुविधा को बंद कर दें.
Firebase से शुरुआत करना
अगर पहले आपने Firebase प्रोजेक्ट के लिए Analytics को चालू किया था, तो अपग्रेड करने के बाद आपका प्रोजेक्ट, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी से अपने-आप लिंक हो जाएगा.
अगर आपने अपने प्रोजेक्ट के लिए Analytics को शुरुआत में चालू न करके, उसे बाद में चालू किया है, तो आपके पास ये विकल्प हैं: नई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी अपने-आप बनने दें या मौजूदा Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को Firebase प्रोजेक्ट से लिंक करें.
नई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के अपने-आप बनने के विकल्प का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास Firebase की अनुमति यानी firebaseanalytics.resources.googleAnalyticsEdit होनी चाहिए. यह अनुमति, Firebase के मालिक, एडिटर, और Firebase एडमिन की भूमिकाओं में शामिल होती है.
प्रोजेक्ट बनाना
Firebase में कोई प्रोजेक्ट बनाते समय, आपके पास उसे Analytics के साथ जोड़ने का विकल्प होता है. अगर आपके पास पहले से ही एक या एक से ज़्यादा Google Analytics खाते हैं, तो प्रोजेक्ट को उनमें से किसी एक के साथ जोड़ा जा सकता है. अगर आपके पास पहले से कोई Google Analytics खाता नहीं है, तो आपके लिए Firebase का डिफ़ॉल्ट खाता नाम से एक नया खाता बन जाएगा.
जिन Firebase उपयोगकर्ताओं के पास उस प्रोजेक्ट का ऐक्सेस है उन्हें उनकी Firebase भूमिकाओं के आधार पर, नीचे दी गई Analytics उपयोगकर्ता भूमिकाएं दी जाती हैं (ऊपर उपयोगकर्ता ऐक्सेस देखें).
अपने Firebase प्रोजेक्ट को Analytics से लिंक करना
Firebase के मालिक, प्रोजेक्ट सेटिंग > इंटिग्रेशन में जाकर, Analytics लिंक को सेट अप और मैनेज कर सकते हैं.
नया Analytics लिंक सेट अप करना
- अपना Firebase प्रोजेक्ट खोलें.
- प्रोजेक्ट सेटिंग > इंटिग्रेशन खोलें.
- Google Analytics कार्ड पर, लिंक करें पर क्लिक करें.
- Analytics खाता चुनें या नया खाता बनाएं.
- अगर आपने कोई मौजूदा खाता चुना है, तो आपके पास उस खाते में किसी मौजूदा Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को चुनने या नई प्रॉपर्टी बनाने का विकल्प होता है.
- अगर नया खाता बनाया जाता है, तो आपके लिए एक नई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाई जाती है और आपके प्रोजेक्ट को उस प्रॉपर्टी से लिंक कर दिया जाता है.
- अपनी Analytics सेटिंग कॉन्फ़िगर करें.
Analytics के लिंक में बदलाव करना
- अपना Firebase प्रोजेक्ट खोलें.
- प्रोजेक्ट सेटिंग > इंटिग्रेशन खोलें.
- Google Analytics कार्ड पर, लिंक देखें पर क्लिक करें.
- मौजूदा Analytics लिंक हटाएं.
- नया Analytics लिंक सेट अप करने के निर्देशों का पालन करें.
अपने Firebase प्रोजेक्ट को फिर से लिंक करना
अगर आपने Firebase प्रोजेक्ट को Analytics खाते से पहले ही लिंक किया था, लेकिन अब Analytics में Firebase प्रोजेक्ट नहीं मिल रहा है, तो:
- अपना Firebase प्रोजेक्ट खोलें.
- प्रोजेक्ट सेटिंग > इंटिग्रेशन खोलें.
- Analytics को अपने प्रोजेक्ट से जोड़ने के लिए, Analytics कार्ड पर क्लिक करें.
Analytics को अपने Firebase प्रोजेक्ट से अलग करना
Firebase के मालिक, प्रोजेक्ट सेटिंग > इंटिग्रेशन में जाकर Analytics को अनलिंक कर सकते हैं.