इस सुविधा से, आपको अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर होने वाली गतिविधि पर रीयलटाइम में नज़र रखने में मदद मिलती है. डैशबोर्ड पर दिखने वाले कार्ड से पता चलता है कि उपयोगकर्ता, कन्वर्ज़न फ़नल में कैसे पहुंचते हैं और फ़नल में पहुंचने के बाद वे कैसा व्यवहार करते हैं:
- पिछले 5 और 30 मिनट के दौरान सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या (हर मिनट के हिसाब से)
- नए उपयोगकर्ताओं के सोर्स, मीडियम, सोर्स प्लैटफ़ॉर्म या कैंपेन के हिसाब से सक्रिय उपयोगकर्ता: आपके उपयोगकर्ता कहां से आ रहे हैं
- ऑडियंस के हिसाब से सक्रिय उपयोगकर्ता या नए उपयोगकर्ताओं की जानकारी: आपके उपयोगकर्ता कौन हैं
- पेज के टाइटल या स्क्रीन के नाम के हिसाब से व्यू की जानकारी: वे किस तरह का कॉन्टेंट देखते हैं
- इवेंट के नाम के हिसाब से इवेंट की संख्या: वे कौनसे इवेंट ट्रिगर करते हैं
- इवेंट के नाम के हिसाब से मुख्य इवेंट: उन्होंने कौनसे मुख्य इवेंट पूरे किए
- उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी के हिसाब से सक्रिय उपयोगकर्ता: उपयोगकर्ताओं को किन उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी के आधार पर अलग-अलग कैटगरी में रखा जाता है
Analytics की मदद से, रीयलटाइम रिपोर्ट में उपयोगकर्ता के स्कोप वाले डाइमेंशन और मेट्रिक देखी जा सकती हैं. इसका मतलब है कि रीयलटाइम रिपोर्ट में मौजूद डाइमेंशन और मेट्रिक से यह जानकारी मिलती है कि आपके प्लैटफ़ॉर्म पर उपयोगकर्ता पहली बार कैसे आए.
रिपोर्ट देखने का तरीका
- Google Analytics मोबाइल ऐप्लिकेशन खोलें.
- सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद, पर टैप करें.
- रिपोर्ट सेक्शन में, रीयलटाइम पर टैप करें.
रीयलटाइम रिपोर्ट को इस्तेमाल करने के तरीके
रीयलटाइम रिपोर्ट की मदद से, नए कैंपेन और साइट में हुए बदलावों की वजह से आपके ट्रैफ़िक पर होने वाले असर पर तुरंत और लगातार नज़र रखी जा सकती है.
- देखें कि क्या एक दिन के प्रमोशन से आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर ट्रैफ़िक आ रहा है
- किसी ब्लॉग/सोशल नेटवर्क की पोस्ट या ट्वीट से, ट्रैफ़िक पर तुरंत होने वाले असर पर नज़र रखें
- नज़र रखें कि आपकी साइट का नया या बदला गया कॉन्टेंट, ट्रैफ़िक पर असर डाल रहा है या नहीं
- पुष्टि करें कि मेज़रमेंट कोड, आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर काम कर रहा है या नहीं
तुलना
तुलना करें सुविधा की मदद से अपने डेटा के अलग-अलग सबसेट का एक साथ आकलन करें. उदाहरण के लिए, 18-24 की उम्र के उपयोगकर्ताओं की तुलना, अपने पूरे उपयोगकर्ता आधार से करना या दो कैंपेन की आपस में तुलना करना.
किसी खास ज़रूरत के हिसाब से तुलना करने के लिए, पर क्लिक करें.
किसी खास शहर के उपयोगकर्ताओं की तुलना सभी उपयोगकर्ताओं के साथ करने के लिए, मैप पर मौजूद बबल्स में किसी एक पर क्लिक करें.
उपयोगकर्ता स्नैपशॉट
किसी एक उपयोगकर्ता के डेटा का स्नैपशॉट देखने के लिए, रिपोर्ट के सबसे ऊपर उपयोगकर्ता का स्नैपशॉट देखें पर क्लिक करें.
स्नैपशॉट में उपयोगकर्ता के डिवाइस, ऐप्लिकेशन का वर्शन और जगह की जानकारी होती है. साथ ही, काम की उपयोगकर्ता प्रोपर्टी और उपयोगकर्ता ने जो टॉप इवेंट ट्रिगर किए हैं उसकी जानकारी होती है.
एक उपयोगकर्ता से दूसरे उपयोगकर्ता के स्नैपशॉट पर जाने के लिए, रिपोर्ट में सबसे ऊपर मौजूद पहले कार्ड के ऐरो पर क्लिक करें.
ध्यान रखने वाली बातें
उपयोगकर्ताओं की गतिविधि की जानकारी
रीयलटाइम रिपोर्ट की मदद से आपको यह जानकारी मिलेगी:
- “पिछले 5 मिनट के दौरान सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या” में आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर पिछले 5 मिनट से सक्रिय सभी उपयोगकर्ताओं की संख्या दिखती है.
- “पिछले 30 मिनट के दौरान सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या” में आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर पिछले 30 मिनट से सक्रिय सभी उपयोगकर्ताओं की संख्या दिखती है.
- "नए उपयोगकर्ता" में आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर पहली बार आने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या दिखती है.
- “सक्रिय उपयोगकर्ता” में आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर लौटने वाले उन उपयोगकर्ताओं की संख्या दिखती है जिन्हें Analytics ने पहले प्रोसेस किया है.
नए और लौटने वाले वे उपयोगकर्ता जिन्हें पहले प्रोसेस नहीं किया है उन्हें सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या में शामिल नहीं किया जाता है.
उपयोगकर्ता हासिल करने के डेटा को प्रोसेस करना
रीयल टाइम रिपोर्ट में, उपयोगकर्ता हासिल करने के डेटा को प्रोसेस करने की सुविधा सीमित तौर पर काम करती है. “नए उपयोगकर्ता के सोर्स के हिसाब से सक्रिय उपयोगकर्ता” कार्ड में, सिर्फ़ उन उपयोगकर्ताओं की जानकारी दिखती है जो पहले से मौजूद हैं. जैसे, ऐसे उपयोगकर्ता जिन्हें सामान्य रिपोर्टिंग में पहले भी प्रोसेस किया गया है.
इसका मतलब है कि अगर कोई उपयोगकर्ता नया है या अब तक उसे सामान्य बैच प्रोसेसिंग की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया है, तो आपको वह उपयोगकर्ता “नए उपयोगकर्ता के सोर्स के हिसाब से सक्रिय उपयोगकर्ता” कार्ड में नहीं दिखेगा. ऐसा इसलिए है, क्योंकि “नए उपयोगकर्ता के सोर्स” या “नए उपयोगकर्ता के मीडियम” के लिए अब तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
ऐप्लिकेशन का डेटा
बैटरी लाइफ़ बचाने के लिए ऐप्लिकेशन डेटा को बैच बनाकर भेजा जाता है. इस वजह से, डेटा दिखने में थोड़ी देर हो सकती है. आम तौर पर बैच बनाने की प्रक्रिया, थोड़ी-थोड़ी देर में होती रहती है.
कोई डेटा नहीं मिला
अगर आपको अपनी रीयलटाइम रिपोर्ट में कोई डेटा नहीं दिखता, तो हो सकता है कि आपकी साइट पर कोई सक्रिय उपयोगकर्ता न हो.
एट्रिब्यूशन डेटा
DebugView रिपोर्ट की तरह, रीयलटाइम रिपोर्ट भी एट्रिब्यूशन का सीमित विश्लेषण करती है, ताकि रिस्पॉन्सिव रिपोर्टिंग की जा सके. हमारा सुझाव है कि एट्रिब्यूशन की सबसे सटीक जानकारी के लिए, उपयोगकर्ता हासिल करने से जुड़ी जानकारी देने वाली रिपोर्ट देखें.
रीयलटाइम रिपोर्ट बनाम DebugView रिपोर्ट
यहां दिए गए टेबल में, रीयलटाइम और DebugView रिपोर्ट के बीच के मुख्य अंतर को दिखाया गया है.
रीयलटाइम रिपोर्ट | DebugView रिपोर्ट |
---|---|
पिछले 30 मिनट की उपयोगकर्ता गतिविधि दिखाती है | डीबग मोड चालू होने पर, यह 30 मिनट से ज़्यादा अवधि की उपयोगकर्ता गतिविधि दिखाती है |
वेब और ऐप्लिकेशन की डेटा स्ट्रीम, दोनों पर काम करती है | वेब और ऐप्लिकेशन की डेटा स्ट्रीम, दोनों पर काम करती है |
तुलना करने की सुविधा से, किसी खास स्ट्रीम का डेटा देखा जा सकता है | डीबग डिवाइस चुनकर, किसी खास डिवाइस का डेटा देखा जा सकता है |
उपयोगकर्ता का स्नैपशॉट देखें विकल्प, किसी रैंडम यूज़र का डेटा दिखाता है | लागू नहीं |
ऐसा कोई भी व्यक्ति डेटा देख सकता है जिसके पास Google Analytics 4 प्रॉपर्टी का ऐक्सेस हो | इसे आम तौर पर वेब या ऐप्लिकेशन डेवलपर इस्तेमाल करते हैं |
इसी विषय से जुड़े लिंक
रीयलटाइम रिपोर्ट बनाने के लिए, Google Analytics Reporting API का इस्तेमाल करना.
रीयलटाइम Reporting API से मिले डाइमेंशन और मेट्रिक को एक्सप्लोर करना.